दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे
लोग पैदल चैलेगे और हम कंधो पर

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके..!

मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
पर रास्ते हमेशा पैरो के नीचे होते है....

शब्द पहचान बने मेरी तो बेहतर है
चेहरे का क्या है वो तो इक दिन साथ ही जायेगा मेरे !

रब ने जो रिश्ता आसमान पर लिखा है
उसे दुनिया मे निभाना है
एक नाम तुम्हारा लिखना है
एक नाम हमे बन जाना है

मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहतें
है
!
के जख्म ताजा रहें निशान चला जाये

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

ताकत के संग नेक इरादे भी रखना
वरना ऐसा क्या था जो रावण हार गया
er kasz

हो सके तो अब के कोई सौदा न करना;
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ

ख़ुदा तूने तो लाखों की तकदीर संवारी है...
मुझे दिलासा तो दे, के अब मेरी बारी है...!

अगर कुछ सीखना ही है तो आँखों को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकाल लेते है

जिस दिन मेरी मौत की खबर मिलेगी तब लोग यही कहेंगे,
बन्दा कभी मिला तो नही था लेकिन पोस्ट अच्छी डालता था.
=RPS

ये बात कैसे गंवारा करेगा दिल मेरा
कि तेरा नाम किसी गैर की जुबान पे हो

आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो, हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !