एक छात्र लोजिस्टिक एंड ऑर्गेनाइजेशन के पेपर में फेल हो गया वह इस बारे में पूछने अपने प्रोफेसर के पास गया और उनसे पूछा!! छात्र: सर क्या आप इस विषय के बारे में कुछ जानते है?! प्रोफेसर : हाँ मैं जानता हूँ! अन्यथा मैं लेक्चरर नहीं होता!! छात्र: बहुत बढ़िया सर फिर मैं आपसे एक प्रश्न पूछता हूँ अगर आपने सही जवाब दिया तो फिर मैं मान जाऊंगा की मेरे इतने ही नंबर ठीक है यदि आप जवाब नहीं दे पाए तो मैं चाहता हूँ की आप मुझे इस पेपर के लिए ए ग्रेड दें!! प्रोफेसर ने कहा ठीक है तुम अपना प्रश्न बताओ!! छात्र वैध क्या है? पर न्यायसंगत नहीं? न्यायसंगत है? पर वैध नहीं? न न्यायसंगत और न वैध क्या है?! लम्बे सोच विचार के बाद भी प्रोफेसर जवाब नहीं दे पाया फिर वह उस छात्र के नम्बर ए ग्रेड में बदलने के लिए तैयार हो गया!! इसके बाद प्रोफेसर ने अपने सबसे अच्छे स्टुडेंट को बुलाया और उससे ये प्रश्न पूछा? ! उसने शीघ्रता से जवाब दिया सर आप 63 साल के हैं और आपने 35 साल की औरत से शादी की है जो वैध है पर न्यायसंगत नहीं है आपकी बीवी का लवर 25 साल का है जो न्यायसंगत है पर वैध नहीं अब ये सच है की आपने अपनी बीवी के प्रेमी को ए ग्रेड दिया जबकि वो फेलथा ये न तो न्यायसंगत है और न ही वैध!

Your Comment Comment Head Icon

Login