रात का समय था सुनसान सड़क पर शर्मा जी अकेले चले आ रहे थे। अचानक सामने से दो व्यक्ति शर्मा जी के आगे आ गए। उनमे से एक आदमी बोला: श्रीमान क्या आपके पास एक रुपये का सिक्का है? शर्मा जी पहले तो घबरा गए फिर अपने-आप को संभालते हुए बोले: हाँ-हाँ है बिलकुल है। लेकिन आप एक रुपये के सिक्के का क्या करेंगे? आदमी: जी हम बस सिक्का उछालकर अपना एक छोटा सा विवाद निपटाना चाहते हैं। शर्मा जी (थोडा उत्साहित होकर): ऐसा कौन सा विवाद है जो बातचीत से हल नहीं हो रहा और सिक्का उछाल कर हल हो जायेगा। आदमी: जी बात यह है कि आपके पैसे तो हम आपस में बराबर बाँट लेंगे बस यह फैंसला नहीं कर पा रहे कि आपकी घड़ी कौन रखेगा!

Your Comment Comment Head Icon

Login