एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा। अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा। संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा 2000 रूपए। संता ने कहा मैं 1000 रूपए दूंगा। दुकान वाले ने कहा साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ । इस पर संता ने कहा 900 रूपए। दुकानदार ने कहा साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा। संता ने कहा 750 रूपए। इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ। संता ने कहा मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे।

Your Comment Comment Head Icon

Login