संता बंता और उनका एक दोस्त एक द्वीप पर फंस जाते है वे तीनों मन से भगवान को याद करते है और भगवान उनके सामने प्रकट हो जाते है! भगवान उन्हें एक इच्छित वस्तु मांगने के लिए बोलता है भगवान सबसे पहले संता को अपनी इच्छा जाहिर करने के लिए बोलता है! संता भगवान से कहता है कि भगवान मुझे बुद्धिमान बना दो! भगवान ने कहा तथास्तु! संता तैरकर उस द्वीप से नदी के किनारे पहुँचता है! अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो! भगवान कहता है तथास्तु! बंता एक नाव बनाकर नांव में बैठकर द्वीप से नदी के किनारे तक पहुंचता है! अब तीसरा उनका दोस्त भगवान के सामने अपनी इच्छा जाहिर करता है भगवान मुझे संता और बंता से भी बुद्धिमान बना दो! भगवान उसे भी कहता है तथास्तु! उनका दोस्त पुल पर से चलते हूए नदी के किनारे तक पहुँचता है!

Your Comment Comment Head Icon

Login