एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था
मालिक बहुत बीमार था,मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूँ।
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये
मुर्गा बोला : बहन जी एक बार क्रोसिन दे कर भी देख लो

संता : तुम बहुत हसीन हो
प्रीतो : छोड़ो ना
संता : तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं
प्रीतो : छोड़ो ना
संता : तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं
प्रीतो : अजी छोड़ो ना
संता : तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है
प्रीतो : हे भगवान! अब छोड़ो भी
संता : इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं अब और कितनी छोड़ूं

वाइफ : मेहमान आ रहे है और घर में दाल के सिवाए कुछ भी नही.
हस्बैंड: जब वह आये तो किचन में एक बर्तन गिरा देना, और जब मैं पुच्छू तो कहना की कोरमा गिर गया...
फिर दूसरा बर्तन गिरना, और कहना बिरयानी गिर गयी... फिर मैं कहूँगा चलो दाल ही ले आओ...
मेहमानो के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई.....
हस्बैंड: क्या हुआ...???
वाइफ: भंगड़ा पा ले कंजरा... दाल ही गिर गयी...

बीवी ने शोहर का मोबाइल देखा
फ़ोनबुक में लड़कियों के नाम यूँ सेव थे
पड़ोसन की बच्ची
न्यू बच्ची
पुरानी बच्ची
सामने वाली बच्ची
ऊपर वाली बच्ची
कॉलेज वाली बच्ची
इन्शुरन्स वाली बच्ची
हॉस्पिटल वाली बच्ची
बीवी को excitement हुई कि मेरा number किस नाम से save होगा
बीवी ने अपना number डायल किया तो लिखा था
सुअर की बच्ची
पति ICU में भर्ती है मिलने का समय सुबह 9 से 10 है

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं
पति– ओ पप्पू की माँ सुनती हो
बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ
बीवी – लो आ गई अब बोलो
पति– ये दो तार हैं ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
बीवी – क्यों
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
बीवी – ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ
बीवी - नहीं तो
पति – अच्छा इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है

एक बार एक आदमी का तबादला दूसरे शहर में हो गया तो
वह अपना कार्यभार संभालने शहर पहुँच गया
वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है
यह देख उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे मैसेज लिखा
परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया
जिस औरत को वह मैसेज मिला वह अपने पति का अंतिम संस्कार करके लौट रही थी
मैसेज पढ़ते ही वह औरत बेहोश हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मैसेज में लिखा था:
प्रिय मैं सही-सलामत पहुंच गया हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है
तुम बिलकुल चिंता मत करना बस 2-4 दिन में ही तुमको भी बुला लूंगा तुम्हारा पति

पतियों के लिए खुशखबरी
मई का पावन मास प्रारम्भ होने जा रहा है
पत्नी को सामने बिठालकर उसके मायके की तारीफ करें
उसके मायके की ढेर सारी बातें करें
मैं जानता हुँ ये बहुत कठिन और असहनीय पीड़ादायक काम है
पर कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
तो दाँत भींचकर पीड़ा सहन करते हुए पत्नी को मायके की जबरन याद दिलाएं
इतना कि वो मायके जाने के लिए तड़प उठें
तब फिर एक दिन वह सुख भरा दिन आएगा
जब पत्नियाँ मायके जाएँगी
अपनी अपार ख़ुशी को छुपाते हुए उदास मन से प्यार के दिखावे के साथ
पत्नी को ट्रेन में बैठाल कर स्टेशन पर तब तक खड़े रहें
जब तक कि ट्रेन ( पत्नी ) आँखों से ओझल न हो जाये.
फिर नाचते कूदते हुए
दोस्तों को आमंत्रित करते हुए घर आएं
और चिल्ला चिल्ला कर गायें
दुःख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे

पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए
पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया
उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ जिनमें सुधार की जरूरत थी
और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी
परंतु पति ने ऐसा नहीं किया और कहा - मुझे इस बारे में सोचने का समय दो
मैं तुम्हें सुबह इसका जबाब दे दूँगा पति अगली सुबह बहुत जल्दी उठ गया और फूल वाले को फोन करके उसने अपनी पत्नी के लिए छह गुलाबों का तोहफा भिजवाने के लिए कहा
जिसके साथ यह चिट्ठी लगी हो मुझे तुम्हारी छह कमियाँ नहीं मालूम जिनमें सुधार की जरूरत है
तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो
उस शाम पति जब आफिस से लौटा तो क्या आप बता सकते हैं कि दरवाजे पर किसने उसका स्वागत किया
बिलकुल ठीक उसकी पत्नी ने उसकी आंखौं में आँसू भरे हुए थे

यह कहने की जरूरत नहीं कि पति इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के आग्रह के बावजूद उसने उसकी आलोचना (छह कमियों की सूची) नहीं की थी
यथासंभव जीवन में सराहना करने में कंजूसी न करें और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है