एक दिन सुबह-सुबह बैंक में एक आदमी आया और बैंक मैनेजर से बोला जन धन में खाता खुलवाना है। बैंक मैनेजर: खुलवा लो। आदमी: क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है? बैंक मैनेजर (मन ही मन में साला पता है फिर भी पूछ रहा है): हाँ जी फ्री में खुलवा लो। आदमी: इसमें सरकार कितना पैसा डालेगी? बैंक मैनेजर: जी अभी तो कुछ पता नहीं। आदमी: तो मैं ये खाता क्यों खुलवाऊँ? बैंक मैनेजर: जी मत खुलवाओ। आदमी: फिर भी सरकार कुछ तो देगी? बैंक मैनेजर: आपको फ्री में एटीएम दे देंगे। आदमी: जब उसमे पैसा ही नहीं होगा तो एटीएम का क्या करूँगा? बैंक मैनेजर: पैसे डलवाओ भैया तुम्हारा खाता है। आदमी: मेरे पास पैसा होता तो मैं पहले नहीं खुलवा लेता तुम खाता खोल रहे हो तो तुम डालो न पैसे। बैंक मैनेजर: अरे भाई सरकार खुलवा रही है। आदमी: तो ये सरकारी बैंक नहीं है? बैंक मैनेजर: अरे भाई सरकार तुम्हारा बीमा फ्री में कर रही है पूरे एक लाख का। आदमी (खुश होते हुए): अच्छा तो ये एक लाख मुझे कब मिलेंगे? बैंक मैनेजर (गुस्से में): जब तुम मर जाओगे तब तुम्हारी बीवी को मिलेंगे। आदमी (अचम्भे से): तो तुम लोग मुझे मारना चाहते हो और मेरी बीवी से तुम्हारा क्या मतलब है? बैंक मैनेजर: अरे भाई ये हम नहीं सरकार चाहती है। आदमी (बीच में बात काटते हुए): तुम्हारा मतलब सरकार मुझे मारना चाहती है? बैंक मैनेजर: अरे यार मुझे नहीं पता तुमको खाता खुलवाना है या नहीं? आदमी: नहीं पता का क्या मतलब? मुझे पूरी बात बताओ। बैंक मैनेजर: अरे अभी तो मुझे भी पूरी बात नहीं पता मोदी जी ने कहा कि खाता खोलो तो हम खोल रहे हैं। आदमी: अरे नहीं पता तो यहाँ क्यों बैठे हो? बैंक मैनेजर ने अपना सिर पकड़ लिया और आदमी जन धन के पोस्टर को देखते हुए बोला अच्छा ये 5000 रुपये का ओवरड्राफ्ट क्या है? बैंक मैनेजर: मतलब तुम अपने खाते से 5000 निकाल सकते हो। आदमी (बीच में बात काटते हुए): ये हुई ना बात ये लो आधार कार्ड 2 फोटो और निकालो 5000 रुपये। बैंक मैनेजर: अरे यार ये तो 6 महीने बाद मिलेंगे। आदमी: मतलब मेरे 5000 का इस्तेमाल 6 महीने तक तुम लोग करोगे? बैंक मैनेजर: भैया ये रुपये ही 6 महीन&

Your Comment Comment Head Icon

Login