दो बूढ़े आदमी काफी सालों से अच्छे दोस्त थे दोनों की उम्र अब लगभग 90 वर्ष के आसपास होगी! एक दिन उनमें से एक दोस्त बहुत बीमार हो गया उसका दूसरा दोस्त उसे रोज मिलने के लिए आता था और रोज वे अपने दोस्ती के किस्से दोहराते थे! उन्हें लगभग अब यकीन हो चला था कि जो बीमार था वह चंद दिनों का ही मेहमान है! एक दिन उसके बूढ़े दोस्त ने बिस्तर पर पड़े अपने दोस्त से कहा देखो जब तुम मर जाओगे मेरे लिए एक काम जरुर करना! बिस्तर पर पड़े दोस्त ने पूछा कौन सा काम? तुम मरने के बाद स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है या नहीं खेलते इसके बारे में मुझे जरुर बताओगे! दोनों ही क्रिकेट के बहुत दिवाने थे क्यों नही! जरुर बिस्तर पर पड़े दोस्त ने कहा! और एक दो दिन में ही बीमार पड़ा दोस्त भगवान को प्यारा हो गया! कुछ दिन बाद जो जिंदा बूढ़ा दोस्त था उसे नींद में अपने मरे हुए दोस्त की आवाज सुनाई दी! तुम्हारे लिए मेरे पास दो खबरें है...एक बुरी और एक अच्छी ... अच्छी खबर यह है कि स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है! और उसने सपने में ही बड़बड़ाते हुए पूछ लिया और बुरी खबर? दूसरे दोस्त ने कहा बुरी खबर यह है कि तुम्हें आने वाले बृहस्पतिवार के मैच में बोलिंग करनी है!

Your Comment Comment Head Icon

Login