विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण: पहली से तीसरी कक्षा तक: मुझे तो पूरा पर्चा आता था। चौथी से छटी कक्षा तक: यार 8 नंबर वाला प्रश्न तो बहुत मुश्किल था मैंने सिर्फ उसे ही छोड़ा है। सातवी से दसवी कक्षा तक: मैंने तो सिर्फ मुख्य ही प्रश्न किये हैं। ग्यारवी कक्षा में: मुझे लगता है पास होने के लिए चार पाठ पढ़ना बहुत है। बाहरवीं कक्षा: कल पेपर कौन सा है यार। और कॉलेज के दिनों में: सालों बता तो देते आज पेपर है मैं तो पेन भी नहीं लाया।

Your Comment Comment Head Icon

Login