एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है वे डॉक्टर के पास जाते हैं! डॉक्टर उनका बारीकी से परीक्षण करने के बाद उन्हें बताता है की उन्हें कोई बीमारी नहीं है और बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं! उसके पश्चात डॉक्टर उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों को लिखकर रखने की सलाह देता है ताकि वे कोई काम भूलें ना! वृद्ध दंपति डॉक्टर का धन्यवाद कर के अपने घर चले जाते हैं! उसी रात टीवी देखते समय जब पति उठकर कहीं जाने लगता है तो पत्‍‌नी पूछती है कहां जा रहे हो? पति जवाब देता है रसोईघर में! यह सुन पत्नी कहती है ठीक है मेरे लिये एक कप चाय ले आना! पति जवाब देता है ठीक है ले आऊंगा! तभी अचानक पत्नी अपने पति से कहती है मेरे ख्याल से तुम इसे नोट कर लो नहीं तो भूल जाओगे! पति जवाब देता है नहीं भूलूंगा! यह सुन पत्नी कहती है ठीक है फिर मेरे लिए खाने को आलू चिप्स भी ले आना! पति जवाब देता है ठीक है ले आऊंगा! पत्‍‌नी पति से एक बार फिर आग्रह करती है मुझे लगता है तुम अगर लिख लो तो ठीक रहेगा! पति जवाब देता है नहीं भूलूंगा प्रिये मुझे याद है तुम्हारे लिये एक कप चाय और आलू चिप्स लाना है! लगभग आधे घंटे बाद पति महोदय एक कटोरी में आइसक्रीम और एक प्लेट में आमलेट लेकर वापिस आते हैं तो यह देख पत्नी चिल्लाते हुए कहती है देखा मैंने कहा था ना तुम लिख लो वर्ना भूल जाओगे अब बताओ मेरा इडली साम्भर कहाँ है!

Your Comment Comment Head Icon

Login