एक बार जीतो एक अखबार के दफ्तर में अपने पति संता का निधन सन्देश अखबार में प्रकाशित करवाने जाती है और वहां जाकर अखबार के प्रकाशक से कहती है; जीतो: भाई साहब मेरे पति का निधन हो गया है और मुझे उनके निधन का सन्देश अखबार में छपवाना है! जीतो की बात सुन प्रकाशक जवाब देता है; प्रकाशक: जी ठीक है परन्तु इसके लिए आपको 100 रूपए प्रति शब्द के हिसाब से हमें पैसे का भुगतान करना होगा! प्रकाशक की बात सुन जीतो जवाब देती है; जीतो: ठीक है तो आप बस इतना सन्देश छाप दीजियेगा की संता मर गया ! जीतो की बात सुन प्रकाशक कहता है; प्रकाशक: मैं माफ़ी चाहूँगा मैडम पर ऐसे किसी भी सन्देश में कम से कम छः शब्द होने अनिवार्य हैं! जीतो कुछ देर सोचती है और कहती है; जीतो: ठीक है तो फिर यह प्रकाशित कर दीजियेगा कि संता मर गया स्कूटर बिकाऊ है !

Your Comment Comment Head Icon

Login