संता एक फर्नीचर डीलर था उसने अपने फर्नीचर का कारोबार बढ़ाने के बारे में सोचा और वो इसी सिलसिले में कुछ बढ़िया फर्नीचर देखने के लिए पेरिस चला गया! पेरिस पहुँचने के बाद (यह उसकी फ्रांस की राजधानी की पहली यात्रा थी) वह कई फर्नीचर बनाने वालों से मिला और अंत में कई तरह के फर्नीचर के नमूने पसंद करके उसने सोचा जब इंडिया वापिस लौटूंगा तो इन सबको साथ लेकर जाऊंगा! अपने नए कारोबार को शुरू करने की ख़ुशी में संता एक पब में जाकर शराब पीने लगा वह बैठे हुए शराब पीने का आनंद ले रहा था तभी थोड़ी देर में एक सुंदर सी महिला उसके टेबल के पास आई और कुछ फ्रेंच भाषा में उससे पूछने लगी (जिसे वो समझ नहीं पाया) और उसने कुर्सी की तरफ इशारा किया! उसने उसे बैठने के लिए कहा उसने उसके साथ हिंदी अंग्रेजी और पंजाबी में बात करने की कोशिश की पर उसने कुछ नहीं कहा क्योंकि वो इनमें से किसी भी भाषा को नहीं जानती थी इसलिए थोड़ी देर बाद उसने उसके साथ इशारों में बातें करनी शुरू कर दी उसने एक नैपकिन पेपर उठाया और उस पर शराब का गिलास बनाया और उसे दिखाया! उस लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और संता ने उसके लिए एक शराब का गिलास मंगवाया! कुछ देर साथ में टेबल पर बैठने के बाद उसने और एक नैपकिन निकाला और उस पर एक प्लेट बनाई जिसमें कुछ खाने की चीज बनाई और उस लड़की ने हाँ में सिर हिला दिया! थोड़ी देर बाद वे वहां से बाहर चले गए और एक शांत कैफे में गए जहाँ एक म्यूजिकल ग्रुप बड़ा मीठा संगीत बजा रहे थे उन्होंने डीनर मंगवाया डीनर करने के बाद संता ने एक और नैपकिन उठाया और उस पर नाचते हुए जोड़े की तस्वीर बनाई और उस महिला को दिखाई! लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और दोनों डांस करने लगे वे दोनों तब तक डांस करते रहे जब तक कैफे बंद नहीं हुआ और बैंड वालों ने बैंड बजाना बंद नहीं किया! उसके बाद वे दोनों अपने टेबल के पास आये उस लड़की ने नैपकिन उठाया और उस पर एक बिस्तर बनाया! आज तक संता को ये पता नहीं चला की उस लड़की को कैसे पता लगा कि उसका फर्नीचर का कारोबार है!

Your Comment Comment Head Icon

Login