एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया बोला आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है। यह सब बातें पास में खड़ा एक बकरा भी सुन रहा था। अगले दिन डॉक्टर आया उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा घोड़े के पास गया और बोला उठो दोस्त हिम्मत करो नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे। दूसरे दिन डॉक्टर फिर आया और दवाई देकर चला गया। बकरा फिर घोड़े के पास आया और बोला दोस्त तुम्हें उठना ही होगा। हिम्मत करो नहीं तो तुम मारे जाओगे। मैं तुम्हारी मदद करता हूँ। चलो उठो तीसरे दिन जब डॉक्टर आया तो किसान से बोला मुझे अफ़सोस है कि हमें इसे मारना पड़ेगा क्योंकि कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा। जब वो वहाँ से गए तो बकरा घोड़े के पास फिर आया और बोला देखो दोस्त तुम्हारे लिए अब करो या मरो वाली स्थिति बन गयी है। अगर तुम आज भी नहीं उठे तो कल तुम मर जाओगे। इसलिए हिम्मत करो। हाँ बहुत अच्छे। थोड़ा सा और तुम कर सकते हो। शाबाश अब भाग कर देखो तेज़ और तेज़। इतने में किसान वापस आया तो उसने देखा कि उसका घोडा भाग रहा है। वो ख़ुशी से झूम उठा और सब घर वालों को इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा चमत्कार हो गया। मेरा घोडा ठीक हो गया। हमें जश्न मनाना चाहिए। आज बकरे का गोश्त खायेंगे। शिक्षा: मैनेजमेंट को भी कभी पता नहीं चलता कि कौन सा कर्मचारी कितना योग्य है।

Three things in life you should
never lose
1. Hope
2. Peace
3. Honesty

Shadi me dulhan ko ghunghat me kyu rakha jata hai
Nahi pata
Taki kisi k muh se ye na nikal jaye Abe ye to meri wali thi

Maa: बेटा एक गिलास पानी देना।
Beta: खुद ले लो ना मम्मी मैं ट्विटर पर मदर्स डे पर ट्वीट कर रहा हूं

एक आदमी ने 6 शादियाँ की पर हर शादी के कुछ दिन बाद उसकी बीवी की मौत हो जाती। अब वो सातवीं शादी करना चाहता था मगर कोई भी उसे अपनी बेटी देने को तैयार नहीं था। आखिरकार उसे एक ऐसी बीवी मिली गयी जिसकी भी 6 शादियाँ हो चुकी थी और हर बार उसका पति मर जाता था। लोग हैरान थे यह सोच कर कि देखते हैं अब क्या होता है? दोनों की शादी हो गयी और अगले ही दिन ही . . . . . . . . . . . . . पहले 50 रुपये का रिचार्ज करवाओ फिर बताऊंगा!

पर्दा प्रथा का पालन करने वाले घर में शहर की एक अल्हड़ कन्या का विवाह हो गया। एक दिन बहु आंगन में सास के साथ बैठकर बातें कर रही थी कि अचानक ससुर जी को किसी काम से आंगन की ओर आना पड़ा। बहू के वहीं बैठे होने के कारण उन्होंने खांसकर इशारा किया ताकि बहू वहाँ से चली जाए। लेकिन जब ससुर जी के कई बार खांसने पर भी बहू न हिली तो सास ने प्यार से बहू से कहा बहू कमरे में जाओ तुम्हारे ससुर जी आए हैं। इस पर बहू ने शरमाते हुए बड़े ही भोलेपन से पूछा माँ जी ससुर जी आये हैं तो कमरे में मैं जाऊँ या आप जाएँगी?

एक बार एक आदमी की प्रमोशन के लिए उसका डिपार्टमेंटल इंटरव्यू हुआ। बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो। मैं जो कहूँगा तुम मुझे उसका Opposite बताना। आदमी: ठीक है सर बॉस: Good आदमी: Bad बॉस: Come आदमी: Go बॉस: Ugly आदमी: Pichhlli बॉस: Pichhli? आदमी: UGLY बॉस: Shut Up ! आदमी: Keep talking बॉस: Now stop all this आदमी: Then carry on all that बॉस: अबे चुप हो जा... चुप हो जा... चुप हो जा आदमी: अबे बोलता जा... बोलता जा... बोलता जा बॉस: अरे यार ... आदमी: अरे दुश्मन... बॉस: Get Out आदमी: Come In बॉस: My God आदमी: Your devil बॉस: shhhhhhh आदमी: hurrrrrrrrrrrrrr बॉस: मेरे बाप चुप हो जा.. आदमी: तेरे बेटे बोलते रहो.. बॉस: You are rejected आदमी: I am selected बॉस: प्रभु आपके चरण कहाँ है आदमी: वत्स मेरा सर यहाँ है बॉस: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है आदमी: माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा बॉस: साले उठा कर पटक दूँगा आदमी: जीजा लिटा कर उठा लूँगा फिर आदमी को बॉस ने एक थप्पड़ मारा आदमी ने दो जमा दिए बॉस ने फिर चार मारे आदमी ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर दिया। फिर अपने मन मेँ आदमी बोला कल साहब को होश आने पर रिजल्ट पूछता हूँ वैसे बॉस को जवाब तो मैने संतोषप्रद ही दिए हैं।

एक लेनदार अपना क़र्ज़ वसूलने के लिए अपने कर्ज़दार के पास गया और बोला अभी तक तुमने मेरा उधार चुकता नहीं किया? कर्ज़दार: बस जल्दी ही कर दूंगा। नौकरी का पहला वेतन मिलते ही तुम्हारा सारा उधार चुका दूंगा। लेनदार: ओह ! बधाई हो आखिर तुम्हें नौकरी मिल ही गई। कर्ज़दार: हाँ मिल ही गई समझो। जैसे ही मेरी एप्लीकेशन जाएगी मुझे नौकरी मिल जाएगी। लेनदार: तो अभी एप्लीकेशन भी नहीं भेजी। कर्ज़दार: एप्लीकेशन भेज तो दूंगा परन्तु बड़े साहब कह रहे थे कि पहले अख़बार में विज्ञापन देंगे तब मैं एप्लीकेशन भेजूं। लेनदार: तो अभी विज्ञापन भी नहीं दिया? कर्ज़दार: नहीं कह रहे थे कि जैसे ही जगह बनेगी वह विज्ञापन दे देंगे। लेनदार: तो अभी जगह भी खाली नहीं हुई? कर्ज़दार: बस पहला कलर्क नौकरी छोड़ने ही वाला है। जैसे ही वह जायेगा तो जगह खाली हो जाएगी। लेनदार ने तंग आकर बाकी की बात खुद ही कह दी और पहला क्लर्क भी नौकरी छोड़ेगा तब जब उसे अच्छी नौकरी मिलेगी और उसे नौकरी तब मिलेगी जब उससे पहला क्लर्क छोड़ कर जायेगा और वह पहला कलर्क भी तब छोड़ेगा जब उसे कहीं और नौकरी मिलेगी और उसे नौकरी तब मिलेगी जब उससे पहला क्लर्क छोड़ के जायेगा और... कर्जदार हैरान होकर बोला अरे आप तो बड़े समझदार हो गए हैं। सब बातें खुद ही समझ गये। मैंने आप से कर्ज लेकर अच्छा ही किया।

प्रश्न: शोले के गब्बर का चरित्र चित्रण कीजिये? 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा दिया गया उत्तर: 1. सादा जीवन उच्च विचार: गब्बर के जीने का ढंग बड़ा सरल था। पुराने और मैले कपड़े बढ़ी हुई दाढ़ी महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन। जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो। जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐश-ओ-आराम और विलासता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने। जो डर गया सो मर गया जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था। 2. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था। इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। 3. नृत्य-संगीत का शौकीन: महबूबा ओ महबूबा गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है। अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था। वह जीवन में नृत्य-संगीत एवं कला के महत्त्व को समझता था। बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था। उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था।गौरतलब है कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था। 4. अनुशासनप्रिय: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती। अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी। 5. हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था। कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें। वह आधुनिक युग का लाफिंग बुद्धा था। 6. नारी के प्रति सम्मान: बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया। आज-कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता। 7. भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म द्वारा दिखाए गए जीवन के रास्ते को अपनाया था। रामपुर रामगढ

Taza hawa ka jhoka aaya Kushbu tere sath laya
Phir mere dil me khayal aaya Ke lagta hay ki
Aaj bhi tu Nahi NAHAYA

The child comes home from his first day at school Mother asks What did you learn today? The kid replies Not enough I have to go back tomorrow

Kid : muje neend nahi aari bhaiya lori sunao

Kohli : Maa ki ya Behen ki

Kid : good night bhaiya

vo bhi kya din the jab 19-20 sal ki ladkiya hum ko roz kiss kar ti thi
lakin tab hamri kismat phuti thi ki hamari umar 2-3 sal ki thi

GOLU:Aaj Muje Ajeeb SMS Aya Or Mera Mobile Off Ho Gya
MOLU:Konsa msg
GOLU:Battery Low
MOLU: Send Kr Sabko Daraenge

Maa-Nalayak Kaha Thi Itni Raat Tak
Beti-Boyfriend Ke Saath
Maa-Kar Aayi Na Muh Kala
Beti-Toh Kya Hua Maa Fair Lovely Hai Na