एक बार मैदान में घूमते हुए एक आदमी कि नज़र एक ज्योतिषी के तम्बू पर पड़ती है जिसे देख वह सोचता है कि क्यों ना कुछ देर हँसी मज़ाक के लिए इस ज्योतिषी के साथ ही वक़्त गुज़ारा जाए और यह सोच वह उस तम्बू में घुस जाता है! उसे देख अन्दर बैठी हुई महिला कहती है मैं तुम्हारे हाथों की लकीरें देख कर बता सकती हूँ कि तुम्हारे दो बच्चे हैं! यह सुन वह आदमी उस महिला का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है तुम सभी ज्योतिषी सिर्फ पाखंडी और ढोंगी होते हो दरअसल मेरे तीन बच्चे हैं! यह सुन वह महिला मुस्कुराते हुए जवाब देती है ऐसा आपको लगता है !

सगाई से पहले लड़का: शुक्र है भगवान् का इस दिन का तो मैं कब से इंतज़ार कर रहा था। लड़की: तो मैं जाऊं? लड़का: नहीं बिल्कुल नहीं। लड़की: क्या तुम मुझ से प्यार करते हो? लड़का: हाँ करता था करता हूँ और करता रहूँगा। लड़की: कभी मेरे साथ धोखा करोगे? लड़का: नहीं इस से अच्छा तो मैं मर जाऊं। लड़की: क्या मुझे प्यार करोगे। लड़का: हाँ-हाँ क्यों नहीं। लड़की: तुम मुझे मरोगे? लड़का: नहीं मैं ऐसा आदमी नहीं। लड़की: क्या मैं तुम पर विश्वास कर सकती हूँ? लड़का: हां। लड़की: ओह प्रिये। और शादी के बाद की कहानी जान ने के लिए इसे नीचे से ऊपर पढो।

बंता: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था। प्रीतो: तो मैं जाऊं? बंता: ना बिल्कुल ना। प्रीतो: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो? बंता: हां पहले भी करता था करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। प्रीतो: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे? बंता: ना इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं। प्रीतो: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे? बंता: हमेशा। प्रीतो: क्या तुम मुझे कभी मारोगे? बंता: ना मैं ऐसा आदमी नहीं हूं। प्रीतो: मैं क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं। बंता: हां। प्रीतो: ओ हो... डार्लिंग। शादी के बाद: कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।

एक अभिनेता अपनी एक परिचित युवती के साथ मेकअप रूम में बैठा बातचीत कर रहा था। युवती ने बातचीत में पूछा तुम्हारी पत्नी का क्या हल है अब वह तुमसे झगड़ा नहीं करती? अब मैं मजे में हूं। अभिनेता ने मुंह पर मुस्कान लाते हुए कहा मेरी पत्नी को मेरा सबसे अच्छा दोस्त ले भागा है। क्या वह खूबसूरत था? युवती ने पूछा। मालूम नहीं मैं उसे जनता नहीं। अभिनेता ने मासूम सा चेहरा बनाकर कहा। तो फिर वह तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त कैसे हुआ? युवती ने आश्चर्य से पूछा। उसने सबसे बड़ी मुसीबत से मेरी जान छुड़ाई है। अभिनेता ने चैन की सांस लेकर कहा।

एक आदमी अपने खेतों में घूम रहा था ये सोचते हुए की उसकी पत्नी उसके लिए कितनी अच्छी है और वो कितना भाग्यशाली है! उसने भगवान से पूछा हे भगवान तुमने उसे इतना दयालु क्यों बनाया? भगवान ने उत्तर दिया ताकि तुम उसे प्यार कर सको! उसने फिर पूछा की भगवान तुमने उसे इतना सुंदर क्यों बनाया? ताकि तुम उसे प्यार करो सको! हे भगवान तुमने उसे इतना अच्छा खाना बनाने वाली क्यों बनाया? ताकि तुम उसे प्यार कर सको! उस आदमी ने थोड़ी देर और सोच कर बोला हे भगवान वैसे तो मुझे कोई शिकायत नहीं है पर तुमने उसे इतनी मूर्ख क्यों बनाया? ताकि वो तुम से प्यार कर सके!

`मदर डे` पर एक परिवार के लोग इकठ्ठा होकर खाना खा रहे थे! किसी कारण से माँ बिलकुल शांत थी! आखिर उसके पति ने पूछ ही लिया कि क्या बात है? पत्नी ने कहा कुछ नहीं! पति ने फिर कहा बोलने का कुछ लोगी क्या! सच में बताओ क्या बात है! पत्नी ने कहा क्या तुम सच में जानना चाहते हो? तो सुनो मैं अकेले घर में खाना बनाती हूँ घर की सफाई करती हूँ 15 साल से बच्चों को मदर डे पर खाना खिला रही हूँ! पर तुमने कभी मेरा धन्यवाद तक नहीं किया! पति बोला मैं किस लिए धन्यवाद करूँ 15 साल में मुझे कभी `फादर डे` पर एक गिफ्ट तक नहीं मिला! पत्नी ने कहा हाँ ये तो है लेकिन में इनकी असली माँ हूँ!

क्या कभी ऐसा समय भी आएगा जब एक पत्नी अपने पति पर शक करना छोड़ देगी? . . . . . एक पत्नी रात को देरी से घर आयी जैसे ही अपने बेडरूम में पहुंची तो उसने देखा कि बेड पर कम्बल के नीचे दो के बजाय चार पैर हैं उसने बिना कुछ सोचे समझे बेसबाल बैट लाया और कम्बल पर जोर जोर से मारने लगी! ऐसा करने के बाद वह किचन में गयी और पानी पीने लगी जैसे ही वह डाइनिंग टेबल की तरफ मुड़ी उसने देखा उसका पति वहां मैगजीन पढ़ रहा है! पति: हाए डार्लिंग!!! ....तुम्हारे मम्मी पापा आये हैं और वे सफ़र करके काफी थक गए थे इसलिए मैंने उन्हें अपने बेडरूम में आराम करने भेज दिया! क्या तुम उनसे मिली?

एक आदमी अपनी माँ कि कब्र पर फूल चढ़ा कर घर लौटने के लिए अपनी कार कि तरफ आ रहा था तभी उसकी नजर एक दूसरी कब्र की तरफ गयी जहाँ एक आदमी कब्र पर सर पटक पटक कर रोते हुए हुए बार बार कह रहा था! तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए? वह आदमी उसके पास गया और पूछने लगा वैसे तो में आपको परेशान नहीं करना चाहता था और आपके दुःख को बदन नहीं चाहता पर मैंने आज तक किसी को इतने दुःख में रोते नहीं देखा आप किसकी याद में इतना दुःख कर रहे है माँ के लिए बच्चे के लिए! वह रोने आदमी वाला थोड़ी देर के लिए चुप हुआ फिर एकदम से बोल पड़ा मेरी पत्नी के पहले पति के लिए!

एक बार एक आदमी अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बाहों में बाहें डाल कर बैठा हुआ था और कुछ बड़ी ही रूमानी बातें कर रहा था कि तभी अचानक वहां एक हवलदार आया और बोला आपको शर्म नहीं आती आप एक समझदार व्यक्ति होकर खुलेआम पार्क में ऐसी हरकत कर रहे हैं । आदमी: देखिये हवालदार साहब आप गलत समझ रहे हैं जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। हवलदार: तो कैसा है? आदमी: जी हम दोनों शादीशुदा हैं। हवालदार: अगर तुम शादीशुदा हो तो फिर अपनी ये प्यार भरी गुटरगूं अपने घर पर क्यों नहीं करते। आदमी: हवालदार साहब कर तो लें पर वहां मेरी पत्नी और और इसके पति को शायद अच्छा नहीं लगेगा।

एक बार एक पति और पत्नी में लड़ाई हो जाती है तो पति परेशान हो कर बाज़ार जाता है और आत्महत्या करने के इरादे से एक बोतल ज़हर ले कर आ जाता है। घर लौट कर वह अपनी पत्नी से कहता है। पति: मैं तुम्हारी रोज़ की किटकिट से परेशान हो गया हूँ और इसीलिए मैं अपनी जान दे रहा हूँ और इतना कह कर वह ज़हर की बोतल अपने मुंह में उड़ेल लेता है। परंतु ज़हर खाने के बाद उसकी मौत होने के बजाये उसकी तबियत खराब हो जाती तो पत्नी गुस्से से उस से कहती है। पत्‍‌नी: तुम कोई काम ढंग से नहीं कर सकते सौ बार तुमसे कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए ज़हर लाए थे वो भी नहीं हुआ।

एक बार डाकू ने एक लखपति की पत्नी का अपहरण कर लिया और बदले में एक लाख की फिरौती की मांग रखने के लिए पत्र लिखा। सेठ तुम्हारी पत्नी हमारे कब्ज़े में है अगर उसे ज़िंदा देखना चाहते हो तो जल्द से जल्द एक लाख रूपए पुराने खंडहर में भेज दो। डाकू का पत्र पढ़ कर पहले तो वह लखपति आदमी परेशान हुआ फिर उसने डाकू के ख़त का जवाब भेजा और उसमे लिखा। आदरणीय श्रीमान आपका कारनामा और आपका चरित्र हमें बहुत अच्छा लगा। अतः कुछ दिनों बाद मैं फिर से शादी करने जा रहा हूँ इसीलिए आपसे विनती है की आप ज़रूर आईयेगा और अगर हमें हमारी नयी धरमपत्नी अच्छी नहीं लगी तो कृप्या करके उसे भी ले जाईएगा।

एक जवान लड़का पीढ़ी के अन्तराल के कारण अपने माँ बाप के साथ लड़ाई कर रहा था वह लड़का जोर से चिल्लाया मैं आज़ादी चाहता हूँ पैसा चाहता हूँ एक खूबसूरत लड़की चाहता हूँ! मैं जानता हूँ मुझे ये चीजें इस घर में कभी नहीं मिल सकती इसलिए मैं घर छोड़ कर जा रहा हूँ मुझे रोकने की कोशिश मत करो! इसके साथ ही उसने जोर से दरवाजा खोला उसका बाप उसको समझाने के लिए उसके पीछे भागा! अरे बेटा सुन तो ले मैं क्या कहना चाहता हूँ रुक तो सही? आप मुझे रोकने की कोशिश मत करिए मैं नहीं रुकूँगा! उसके बाप ने कहा अरे तुम्हें रोकने की कोशिश कौन कर रहा है? अगर तुम थोड़ी देर इन्तजार करो तो मैं भी तुम्हारे साथ आता हूँ!

एक दिन एक आदमी अपनी घर कि खिड़की पर खड़ा होता है कि तभी उसकी नज़र गली में घूम रही एक महिला पर पड़ती है जिसे देख वह अपनी पत्नी से कहता है वह देखो वह औरत घूम रही है जो कि पिछले कईं सालों से हमारे पडोसी को बेवकूफ बना रही है! यह बात सुन कर पत्नी के हाथ से कीमती फूलदान गिर जाता है और वह भागती हुई खिड़की कि ओर आती है और अपने पति से कहती है कहाँ है मुझे भी दिखाओ? यह सुन वह आदमी हाथ से इशारा करते हुए कहता है वह देखो वह नीली साड़ी वाली औरत जो उस कोने में खड़ी है! उस महिला को देख पत्नी अपने पति से कहती है तुम मूर्ख हो वह महिला तो उसकी पत्नी है! यह सुन पति मुस्कुराते हुए जवाब देता है जानता हूँ!

पत्नी:खाने में क्या बनाऊँ? पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी? पत्नी: जो आप कहो। पति: दाल चावल बना लो। पत्नी: सुबह ही तो खाए थे। पति: तो रोटी सब्जी बना लो। पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे। पति: तो छोले पूरी बना लो। पत्नी: मुझे तली हुई चीजों से परहेज़ है। पति: तो अंडा भुर्जी बना लो। पत्नी: आज बृहस्पतिवार है। पति: पराठे? पत्नी: रात को पराठे नहीं खाने चाहिए। पति: कढी-चावल? पत्नी: दही नहीं है। पति: इडली सांभर? पत्नी: समय लगेगा न पहले बोलना था। पति: होटल से मंगवा लेते हैं। पत्नी: रोज़ रोज़ बाहर का खान ठीक नहीं है। पति: अच्छा मैग्गी बना लो। पत्नी: पेट नहीं भरेगा। पति: तो फिर क्या बनाओगी? पत्नी: जो आप कहो।

पत्नी: खाने में क्या बनाऊं? पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी? पत्नी: जो आप कहो? पति: दाल चावल बना लो। पत्नी: सुबह ही तो खाये थे। पति: तो रोटी सब्जी बना लो। पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे। पति: तो छोले पूरी बना लो। पत्नी: मुझे तली हुई चीज़ें भारी लगती हैं। पति: अंडे की भुर्जी बना लो। पत्नी: आज वीरवार है। पति: परांठे? पत्नी: रात को परांठे नहीं खाने चाहिए। पति: होटल से मंगवा लेते हैं। पत्नी: रोज-रोज बाहर का नहीं खाना चाहिए। पति: कढ़ी चावल? पत्नी: दही नहीं है। पति: इडली सांभर? पत्नी: समय लगेगा पहले बोलना था। पति: एक काम करो मैग्गी बना लो। पत्नी: पेट नहीं भरता मैग्गी से। पति: तो फिर क्या बनाओगी? पत्नी: जो आप बोलो।