फौजी: सारे दुश्मन हम से डरते हैं और हम बीवी से। मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूँ और बीवी मेरी। टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूँ और घर में बीवी से सुनता हूँ। ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूँ और घर में बीवी का नौकर। जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूँ और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूँ। दुकानदार: मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है। डॉक्टर: मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है। फेसबुकिया: मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है। अकाउंटेंट: मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है। फैसला आपके हाथ में है... कुंवारे रहो खुश रहो। जो शादी कर चुके हैं वो कुछ नहीं कर सकते।

एक बार एक पति अपनी पत्नी को एक SMS भेजता है और उसमे लिखता है जानू आज मुझे घर पहुँचने में देर हो जायेगी इसीलिए तुम ज़रा मेरे सारे गंदे कपडे धो कर रखना और मेरे घर पहुँचने से पहले मेरा मनपसंद खाना बना कर रखना! कुछ देर के बाद वह फिर अपनी पत्नी को एक और SMS करता है जिसमे लिखता वह है कि जानू एक और बात जो मैं तुम्हे बताना भूल गया वह यह की मेरी कंपनी ने मेरी तनख्वा बढ़ा दी है और इसीलिए मैंने इस महीने के अंत में तुम्हे एक नयी गाडी दिलाने का सोचा है! पति जैसे ही यह SMS भेजता है उसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से पत्नी का जवाब आता है वाह यह तो बड़ी अच्छी खबर है तुम सच बोल रहे हो ना? पत्नी का SMS पढ़ पति जवाब भेजता है नहीं मैं तो बस यह चेक कर रहा था की तुम्हे मेरा पहला SMS मिला या नहीं!

एक बार एक कामकाजी महिला की पदोन्नति के बाद उसका एक बड़े शहर में तबादला हो गया तो वह अपना कार्यभार संभालने उस महानगर में पहुँच गयी। वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है यह देख उसने तुरंत अपने पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे SMS लिखा परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया। जिस आदमी को वह SMS मिला वह अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था SMS पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि SMS में लिखा था: प्रियतम मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दिन में ही आपको भी बुला लूंगी। आपकी प्यारी पत्नी

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है जरा गौर कीजिए: पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं। दूसरे साल: जी खाना तैयार है लगा दूं? तीसरे साल: खाना बन चुका है जब खाना हो तब बता देना। चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है मैं बाजार जा रही हूं खुद ही निकाल कर खा लेना। पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा होटल से ले आओ। छठे साल: जब देखो खाना खाना और खाना अभी सुबह ही तो खाया था। शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं जरा गौर कीजिए: पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है। दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है। तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है। चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता। पांचवे साल: अरे उधर - किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है।

एक रात एक आदमी अपनी सचिव को घर छोड़ने जा रहा होता है जिसने की कार्यालय के एक आयोजन में अधिक शराब पी ली होती है और क्योंकि यह एक निश्चल भाव था इसीलिए वह अपनी पत्नी को इसके बारे नहीं बताता क्योंकि उसे लगता है कि यह जानकार उसकी पत्नी को ईर्ष्या होगी! अगली रात आदमी और उसकी पत्नी एक साथ एक होटल में जा रहा होता है तो उसकी नज़र सीट के नीचे पड़ी हुई चप्पल पर पड़ती है जिसे वह अपनी पत्नी कि नज़रों से बचा कर खिड़की से बहार फ़ेंक देता है! तभी जब वह होटल कि पार्किंग में पहुँचते हैं तो वह देखता है की उसकी पत्नी सीट के नीचे कुछ ढूंढ़ रही होती है! वह उससे पूछता है क्या हुआ क्या तुम्हारा कुछ सामान खो गया है! पत्नी जवाब देती है क्या तुमने मेरी दूसरी चप्पल देखी है!

एक बार एक पति अपनी पत्नी को एक SMS भेजता है और उसमे लिखता है जानू आज मुझे घर पहुँचने में देर हो जायेगी इसीलिए तुम ज़रा मेरे सारे गंदे कपडे धो कर रखना और मेरे घर पहुँचने से पहले मेरा मनपसंद खाना बना कर रखना। कुछ देर के बाद वह फिर अपनी पत्नी को एक और SMS करता है जिसमे लिखता वह है कि जानू एक और बात जो मैं तुम्हे बताना भूल गया वह यह की मेरी कंपनी ने मेरी तनख्वा बढ़ा दी है और इसीलिए मैंने इस महीने के अंत में तुम्हे एक नयी गाडी दिलाने का सोचा है। पति जैसे ही यह SMS भेजता है उसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से पत्नी का जवाब आता है वाह यह तो बड़ी अच्छी खबर है तुम सच बोल रहे हो ना? पत्नी का SMS पढ़ पति जवाब भेजता है नहीं मैं तो बस यह चेक कर रहा था की तुम्हे मेरा पहला SMS मिला या नहीं।

बाप: जब तुम रात को अपनी मम्मी के पास जाओगी तो ये लिफाफा अपनी मम्मी को देना और उससे कहना कि पापा ने कहा है अब तुम 18 साल की हो गयी हो और बच्चे की परवरिश के लिए ये मेरा आखिरी चैक है! तब तुम थोड़ी देर खड़ी रहना और उसके चेहरे के भाव देखना! रात को लड़की अपनी माँ के पास गयी उसे वह लिफाफा पकड़ाया और अपने पापा कि बोली हुई बात को बोलने लगी! मम्मी पापा ने कहा है कि मैं अब 18 साल की हो गयी हूँ तो ये उनका मेरी परवरिश के लिए आखिरी चैक है! अब मैं तुम्हारे चहेरे के भाव देखने के लिए रुकी हूँ! माँ: अब जब तुम अपने पापा के पास जाओगी तो उनसे यह कहना कि 18 साल के बाद मैं उसे बता रही हूँ कि वो तुम्हारा बाप नहीं है! जब ये बात तुम अपने पापा से कहोगी तो तब तुम वहां खड़े होकर उसके चहेरे के भाव देखना!

मई का पावन महीना शुरू होने हो गया है। पत्नी को सामने बिठाकर उसके मायके की तारीफ करें उसके मायके की ढेर सारी बातें करें जानता हूँ ये बहुत कठिन और असहनीय पीड़ादायक काम है पर कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है तो दाँत भींचकर पीड़ा सहन करते हुए पत्नी को मायके की जबरन याद दिलाएं। इतना कि वो मायके जाने के लिए तड़प उठे। तब फिर एक दिन वह सुख भरा दिन आएगा जब पत्नियाँ मायके जाएँगी। अपनी अपार ख़ुशी को छुपाते हुए उदास मन से प्यार के दिखावे के साथ पत्नी को ट्रेन में बैठा कर स्टेशन पर तब तक खड़े रहें जब तक कि ट्रेन (पत्नी) आँखों से ओझल न हो जाये। फिर नाचते कूदते हुए दोस्तों को आमंत्रित करते हुए घर आएं और चिल्ला चिल्ला कर गायें दुःख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे ।

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है जरा गौर कीजिए: पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं। दूसरे साल: जी खाना तैयार है लगा दूं? तीसरे साल: खाना बन चुका है जब खाना हो तब बता देना। चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है मैं बाजार जा रही हूं खुद ही निकाल कर खा लेना। पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा होटल से ले आओ। छठे साल: जब देखो खाना खाना और खाना अभी सुबह ही तो खाया था। शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं जरा गौर कीजिए: पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है। दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है। तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है। चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता। पांचवे साल: अरे उधर - किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है। मुस्कुराते रहिये!

एक महिला अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई। पूरी जांच करने के उपरांत डॉक्टर ने महिला को अलग कमरे में ले जाकर बताया तुम्हारे पति गंभीर अवसाद से ग्रसित हैं। यदि तुमने मेरे निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह निश्चित ही मर जायेंगे। रोज सुबह उन्हें पौष्टिक नाश्ता दो। हर समय खुश दिखो। दोपहर और रात का भोजन स्वादिष्ट और सुपाच्य होना चाहिये। अपनी समस्याओं की चर्चा उनके सामने कभी मत करो। इससे उन्हें और ज्यादा तनाव होगा। कोई भी उन्हें सताये या चिढ़ाये नहीं। यदि 6 महीने तक तुमने यह सब कर लिया तो मैं समझता हूं तुम्हारे पति पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे। घर जाते समय पति ने पत्‍‌नी से पूछा डॉक्टर ने क्या कहा? यही कि तुम बहुत जल्दी मरने वाले हो पत्‍‌नी ने जवाब दिया।

एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा! यह किस लिए मारा उस आदमी ने पूछा? बीवी ने जवाब दिया आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर जेन्नी लिखा हुआ था इसलिए! अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़े पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम जेन्नी था आदमी ने सफाई दी! उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई! तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर बड़ी जोर से मारा इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया! जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा अब यह किस लिए मारा? आज दिन में तुम्हारे घोड़े का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रहा था.... इसलिए... उसकी बीवी ने जवाब दिया!

पति: डार्लिंग कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलना चाहोगी? पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो मैं क्या मोटी हो गयी हूँ? पति: अरे ऐसी बात नहीं है नहीं जाना चाहती तो मत चलो। पत्नी: तुम्हारा मतलब मैं आलसी हूँ। पति: तुम ऐसे गुस्सा क्यों कर रही हो? पत्नी: अब तुम्हें लग रहा है कि मैं हमेशा झगड़ती रहती हूँ। पति: अरे मैंने ऐसा कब बोला? पत्नी: अच्छा मतलब अब मैं झूठ बोल रही हूँ। पति: अच्छा बाबा मैं भी नहीं जाता। पत्नी: अब समझी मैं दरअसल तुम खुद मुझे ले जाना नहीं चाहते थे और अब बहाने बना रहे हो। तुम्हारा तो हमेशा से यही काम है। सारी गलती मेरी ही है। पत्नी बस लगातार पति को कोसती रही और पति बेचारा चुपचाप बैठा सारी रात यह सोचता रहा कि आखिर उसने ऐसा क्या पूछ लिया जो उसकी यह हालत कर दी गयी।

पति: डार्लिंग कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलना चाहोगी? पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो मैं क्या मोटी हो गयी हूँ? पति: अरे ऐसी बात नहीं है नहीं जाना चाहती तो मत चलो। पत्नी: तुम्हारा मतलब मैं आलसी हूँ। पति: तुम ऐसे गुस्सा क्यों कर रही हो? पत्नी: अब तुम्हें लग रहा है कि मैं हमेशा झगड़ती रहती हूँ। पति: अरे मैंने ऐसा कब बोला? पत्नी: अच्छा मतलब अब मैं झूठ बोल रही हूँ। पति: अच्छा बाबा मैं भी नहीं जाता। पत्नी: अब समझी मैं दरअसल तुम खुद मुझे ले जाना नहीं चाहते थे और अब बहाने बना रहे हो। तुम्हारा तो हमेशा से यही काम है। सारी गलती मेरी ही है। पत्नी बस लगातार पति को कोसती रही और पति बेचारा चुपचाप बैठा सारी रात यह सोचता रहा कि आखिर उसने ऐसा क्या पूछ लिया जो उसकी यह हालत कर दी गयी।

एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा। एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी। पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।

एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा। एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी। पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।