दो बुजुर्ग औरतें आपस में बातें कर रही थी पहले इधर उधर की बातें की फिर वे अपने बच्चों के बारे में बातें करने लगी तो: पहली महिला: अच्छा अपने बेटे के बारे में तो कुछ सुनाओ! दूसरी महिला: अरे क्या सुनाऊँ उसने तो एक लड़की से शादी कर ली और जब से शादी हुई है बस उसी की सेवा में लगा रहता है पूरी जादूगरनी है वह तो सुबह 11 बजे से पहले सो कर नही उठती उसके बाद उठकर बाजार चली जाती है और सारे पैसे कर्च कर आती है जो भी मेरा बेटा उसे देता है फिर वापिस आती है और महारानी की तरह सो जाती है शाम को फिर से मेरे बेटे को लेकर डिनर करने बाहर चली जाती है! अरे मेरी छोड़ो तुम सुनाओ तुम्हारी बेटी का क्या हाल है? पहली महिला मेरी बेटी की शादी तो एक साधू आदमी के साथ हुई है वह उसे बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लेकर आता है वह उसे खर्च करने लिए खूब सारे पैसे देता है और हर शाम को वह उसे डिनर करने के लिए बहार ले जाता है!

एक बार एक किसान अपनी भूमि बेचने कि तैयारी कर रहा होता है परन्तु उससे पहले उसे अपनी ज़मीन पर रहने वाले पशुओं को बहार निकालने कि ज़रूरत पड़ती है जिसके लिए वह गाँव के हर एक घर में जाता है और जिन घरों में आदमी का मालिक है वह वहां एक घोड़ा दे देता है और जिन घरों में महिलाएं मालिक हैं वहां पर मुर्गी दे देता है! जब वह सड़क के अंत में पहुँचता है तो देखता है कि एक घर के बहार एक दम्पति बागवानी कर रहे होता हैं! यह देख वह उनसे पूछता है कि आप दोनों में से घर का मालिक कौन है! यह सुनते ही आदमी जवाब देता है मैं हूँ! जवाब पाकर किसान कहता है मेरे पास दो घोड़े हैं एक काले रंग का और एक भूरे रंग का आप कौनसा घोडा लेना पसंद करेंगे! आदमी थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है काले रंग वाला! तभी उस आदमी कि पत्नी बोलती है नहीं नहीं भूरे रंग का घोडा लो! यह सुन वह किसान उस जोड़े से कहता है यह लीजिये आपकी मुर्गी!

समानतायें: 1.घडी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है। 2. घडी के कांटे घूम फिर कर वहीँ आ जाते हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप जितना मर्ज़ी समझायें वो भी घूम फिर-कर वहीँ आ जाती है और अपनी बात मनवा लेती है। 3. घडी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है और पत्नी बिगड़ जाये तो मायके चली जाती है। 4. घडी को चलाने के लिए बैटरी का प्रयोग होता है और पत्नी को चलाने के लिए अपनी तनख्वाह का प्रयोग होता है। विषमतायें: 1. घडी में जब 12 बजते हैं तो तीनों कांटे एक दिखाई देते हैं लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है। 2. घडी के अलार्म बजने का समय फिक्स होता है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई भी समय फिक्स नहीं है। 3. घडी बिगड़ जाये तो रुक जाती है लेकिन अगर पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 4. सबसे बड़ा अंतर यह है कि घडी को आप जब चाहें बदल सकते हैं लेकिन पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते।

उपरोक्त विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था। उनसे एक सवाल किया गया कि आप अपने पति से कितना प्यार करती हैं? सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए। अगला सवाल था `आपने अपने पति को I LOVE YOU कब बोला था?` किसी ने आज सुबह किसी ने पिछले कल किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद भी नहीं था। अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को I LOVE YOU SWEET HEART मैसेज भेजने को कहा गया और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के लिए कहा गया। पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे: 1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ तू पागल हो गई है क्या? 2. अब क्या हो गया? कार तो नहीं ठोक दी? 3. क्या मतलब? 4. ?????? 5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे। 6. क्या खरीदने जा रही हो डार्लिंग? कितने पैसे चाहिए? 7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं? 8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दिया? 9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ? और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था। 10. कौन?

दो काफी बुजुर्ग पति पत्नी अपनी गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे पत्नी गाड़ी चला रही थी तभी सामने एक सिग्नल था जिसे वह नही देख पाई! आगे जाकर पुलिस वाले ने उसे रोक दिया मैडम आप जानती है आपने अभी अभी यहाँ ट्रैफिक नियम तोड़ा है! पत्नी थोड़ा ऊँचा सुनती थी इसलिए उसने अपने पति की तरफ मुड़ते हुए पूछा क्या कह रहा है यह पुलिस वाला? पति ने कहा ये कह रहा है कि तुमने ट्रैफिक नियम तोड़ा है! पुलिवाले ने कहा क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूँ? पत्नी: फिर अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा की क्या कह रहा है ये? पति ने कहा वह तुम्हारा लाइसेंस देखना चाहता है! पत्नी ने पुलिसवाले को लाइसेंस दे दिया ओ हो तो आप लुधिआना से है मैं भी वहां काफी समय तक रहा और एक दिन एक बड़ी ही बदसूरत औरत के साथ डेट पर चला गया मैंने आप तक उतनी बदसूरत औरत नही देखी! पत्नी अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा कि क्या कह रहा है ये? पति ने कहा वह कह रहा है कि वह तुम्हें जानता है!

एक सास यह देखना चाहती थी कि उसके तीन दामादों में से सबसे ज्यादा प्यार उसे कौन करता है? और देखभाल कौन कर सकता है? अगले दिन वह जान बुझकर नदी में डूब गयी उसका एक दामाद बिना किसी हिचखिचाहट के नदी में कूद गया और अपनी सास को बचा लिया! अगले दिन उसके दामाद के घर के सामने एक सिटी होंडा कार खड़ी थी उसके शीशे में एक कार्ड लगा था जिस पर लिखा था थैंक्यू ये तुम्हारी सास की ओर से! सास ने वैसा ही ड्रामा अपने दूसरे दामाद के साथ किया वह जान बुझकर नदी में डूब गयी और उसके दूसरे दामाद ने उसे बचा लिया! अगले दिन उसके घर के सामने भी एक नयी सिटी होंडा कार खड़ी थी जिस पर एक कार्ड लगा था उस पर लिखा था थैंक्यू तुम्हारी सास की ओर से! तीसरे दामाद के साथ भी ऐसी ही घटना हुई जब वह डूबने लगी तो वह मन ही मन सोचने लगा मैं बड़े दिनों से इस दिन का इन्तजार कर रहा था! अगले दिन उसके घर के सामने एक मर्सिडीज़ कार खड़ी थी जिस पर एक कार्ड लगा था थैंक्यू ये तुम्हारे ससुर की ओर से!

हर एक आदमी को एक दिन मरना होता है मरने के बाद जब स्वर्ग में जाते हैं तो भगवान सब से कहता है कि मैंने दुनिया में दो तरह के लोगों को बनाया है! एक वो जो अपनी बीवियों पर हावी रहते हैं और दूसरे वो जो जिन पर उनकी बीवियां हावी रहती है! मैं ये चाहता हूँ की ये दोनों तरह के लोग स्वर्ग में जाएँ! उसके बाद भगवान स्वर्ग के द्वार के बाहर यह देखने आया कि कितने लोग किस पंक्ति में खड़े हैं! भगवान ने देखा कि जिन महिलाओं पर पुरुष हावी थे उन महिलाओं की संख्या काफी कम थी! जबकि जिन पुरुषों पर महिलाएं हावी थी वो लगभग दो लम्बी पंक्तियों में खड़े थे! महिलाओं पर जो पुरुष हावी थे उस पंक्ति में सिर्फ एक ही आदमी खड़ा था! भगवान ने कहा मैंने तुम लोगों को अपनी छवि के रूप में दुनिया में भेजा था और तुम शर्म आनी चाहिए तुम्हें...! अरे इससे सीखो कुछ! बता मेरे बच्चे तुम ने ऐसा क्या किया जो तुम इस पंक्ति में आ गए वो आदमी कहने लगा मैं नहीं जानता मेरी बीवी ने मुझे यहाँ खड़े होने को कहा!

पति के साथ प्यार से कैसे रहें इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था। उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से कौन प्यार करती हैं? सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए। अगला सवाल था आपने अपने पति को I LOVE YOU कब बोला था? किसी ने आज सुबह किसी ने पिछले कल किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद भी नहीं था। अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को I LOVE YOU SWEET HEART मैसेज भेजने को कहा गया और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के लिए कहा गया। पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे: 1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ तू पागल हो गई है क्या? 2. अब क्या हो गया ? कार तो नहीं ठोक दी? 3. क्या मतलब? 4. ?????? 5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे। 6. क्या खरीदने जा रही हो डार्लिंग? कितने पैसे चाहिए? 7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं? 8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दया? 9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ? और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था। 10. कौन?

पति के साथ प्यार से कैसे रहें इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था। उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से कौन प्यार करती हैं? सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए। अगला सवाल था आपने अपने पति को I LOVE YOU कब बोला था? किसी ने आज सुबह किसी ने पिछले कल किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद भी नहीं था। अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को I LOVE YOU SWEET HEART मैसेज भेजने को कहा गया और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के लिए कहा गया। पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे: 1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ तू पागल हो गई है क्या? 2. अब क्या हो गया ? कार तो नहीं ठोक दी? 3. क्या मतलब? 4. ?????? 5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे। 6. क्या खरीदने जा रही हो डार्लिंग? कितने पैसे चाहिए? 7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं? 8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दया? 9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ? और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था। 10. कौन?

1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है। 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी। 3. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 6-6 दिखाई देती है। 4. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है। 5. घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 6. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है। 7. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल(बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है। 8. लेकिन सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।

दो शादीशुदा दोस्त एक रात को इकट्ठे बैठकर शराब पी रहे थे तब पहले दोस्त ने दूसरे से कहा तुम जानते हो मुझे पता ही नहीं चलता की मैं क्या करूँ? जब भी मैं पीकर घर जाता हूँ तो मैं रास्ते में ही गाड़ी की हेडलाईट बन्द कर देता हूँ मैं इंजन को बंद करके गाड़ी को गैराज में लगाता हूँ फिर मैं घर में अंदर जाने से पहले जूते उतार देता हूँ मैं चुपके से सीढ़ियाँ चढ़ता हूँ मैं बाथरूम जाकर अपने कपड़े बदलता हूँ जैसे ही मैं आराम करने के लिए बिस्तर पर सोने जाता हूँ तो मेरी बीवी जाग रही होती है और मुझे चिल्ला कर कहती है इतनी देर से आये हो बाहर चले जाओ! उसके दोस्त ने उसे देखा ओर उसे कहा तुमने सच में गलत तरीका अपनाया है देखो मैं चिल्लाते हुए गाड़ी चलाता हूँ दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोलता हूँ जोर जोर से चलता हूँ अपने जूतों को अलमारी मैं फेंक देता हूँ कपड़े उतार देता हूँ बिस्तर पर कूद जाता हूँ और अपनी पत्नी को पकड़ कर कहता हूँ फिर ..?? ओर वो बहाना करती है जैसे सो गयी हो!

समानताएं: 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है। 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी। 3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है। पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है। 4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है। विषमतायें: 1. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है। 2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है। 3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।

समानताएं: 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है। 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी। 3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है। पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है। 4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है। विषमतायें: 1. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है। 2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है। 3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।

यह एक जग प्रसिद्ध सच है कि सभी बहुओं को अपनी सासुओं से परेशानी रहती है! ऐसे ही एक दिन सभी बहुएं इकट्ठी हुई और उन्होंने फैसला किया कि वे सब अपनी सास से माफ़ी मांगेगी और कहेंगी उन्होंने जो भी किया उनसे वो गलती से हुआ! एक हफ्ते बाद सभी बहुओं ने पिकनिक जाने का कार्यक्रम बनाया जिसमें पूरे परिवार के साथ सासुओं को भी ले गयी! सारी सासुएँ एक ही बस में थी जो सबसे आगे चली थी रास्ते में उनकी बस का एक्सिडेंट हो गया! और सभी सासुएँ मर गयी सारी बहुएं जोर-जोर से बिलख-बिलख कर रो रही थी! पर एक बहु को शायद कुछ ज्यादा ही दुःख हुआ वो जमीन पर हाथ पटक पटक कर रो रही थी सभी उसे सांत्वना देकर कह रहे थे कम से कम तुम्हारी सास बिना किसी चिंता के मरी है तुम्हारा उससे कोई झगड़ा नहीं था पर वो अभी भी जोर-जोर से चिल्ला रही थी! जब वो बार-बार बोलने पर चुप नहीं हो रही थी तो एक औरत ने उसे पूछा तुम इतना क्यों चिल्ला रही हो क्या तुम्हारी सास ज्यादा खास थी? उस औरत ने अनियंत्रित हो कर सिसकते हुए कहा नहीं उनसे बस छुट गयी है!

पति एक घरेलू प्राणी है यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है। इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी पद से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है। 1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है। 2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है। 3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है। 4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है। 5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है। 6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है। पति के प्रकार: जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ मेहनती सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट मार गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती हैं। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते हैं। जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है। इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए बादशाह पति संरक्षण नामक अभियान चलाने जा रही है।