पति एक घरेलू प्राणी है यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है। इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी पद से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है। 1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है। 2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है। 3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है। 4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है। 5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है। 6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है। पति के प्रकार: जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ मेहनती सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट मार गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती हैं। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते हैं। जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है। इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए बादशाह पति संरक्षण नामक अभियान चलाने जा रही है।

पति एक घरेलू प्राणी है यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है। इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है। 1. इसकी दो आंखे होती है जिससे यह मूक रहकर मात्र देखता है। 2. इसके दो कान होते है जिससे पत्नी कि डांट फटकार सुनता है। 3. इसका एक मुख होता है जिसके खुलने पर पूर्णतः पाबंदी होती है। 4. इसकी इकलौती कटी नाक में अदृश्य नकेल होती है। 5. यह काफी कुछ मनुष्य से मिलता जुलता प्राणी होता है। 6. वैसे पति होने से पूर्व यह मनुष्य कि श्रेणी में होता है। पति के प्रकार जोरू का गुलाम: यह प्रजाति हमारे देश में बहुतायत रूप से पायी जाती है। इस प्रजाति के पति टिकाऊ मेहनती सीधे व वफादार होते है। यह उम्दा नस्ल के होते है। डांट मार गालियाँ इन पर प्रभावहीन होती है। पालने के लिए यह पति सबसे अच्छे होते है। जोरू का बादशाह: यह प्रजाति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इसलिए सरकार जल्द ही इनके संरक्षण के लिए बादशाह पति संरक्षण नामक अभियान चलने जा रही है।

1. शादी एक खुली जेल है जिसके बंधन में आजीवन रहना होता है। 2. शादी एक ऐसी साझेदारी है जिसमें पूँजी पति लगाता है लाभ पत्नी पाती है। 3. शादी एक ऐसी कहानी है जो झील के किनारे से शुरू होकर ज्वालामुखी के पहाड़ पर समाप्त होती है। 4. शादी एक ऐसी जोड़ी है जिसर्मे प्रेम होता है चूंकि प्रेम अंधा होता है इसलिये यह अंधों की जोड़ी है। 5. शादी एक ऐसा आयोजन है जिसे महीलायें पुरूषों को लूटने के लिये आयोजित करती है। 6. शादी एक ऐसी किताब है जिसका पहला भाग पद्य में तथा शेष गद्य में होते हैं। 7. शादी एक ऐसा मिलन है जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के इरादे से शूरु किया जाता है और दिन-ब-दिन ये इरादे बदलते जाते हैं। 8. शादी एक ऐसा प्रमाण है जिसके बाद ही आदमी मानता है कि कुँवारे ही भले थे। 9. शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसमें लड़की की सब चिंतायें समाप्त हो जाती है लड़के की शुरू हो जाती है। 10. शादी ही वह संस्कार है जिसे करने के बाद आदमी को ज्ञान होता है कि नर्क पृथ्वी पर ही है। 11. शादी एक शब्द नहीं एक वाक्य है - एक दर्दनाक वाक्य!

यह एक जग प्रसिद्ध सच है कि सभी बहुओं को अपनी सास से परेशानी रहती है। ऐसे ही एक दिन सभी बहुएं इकट्ठी हुई और उन्होंने फैसला किया कि वे सब अपनी सास से माफ़ी मांगेगी और कहेंगी उन्होंने जो भी किया उनसे वो गलती से हुआ। एक हफ्ते बाद सभी बहुओं ने पिकनिक जाने का कार्यक्रम बनाया जिसमें पूरे परिवार के साथ अपनी अपनी सास को भी ले गयी। सारी सास एक ही बस में थी जो सबसे आगे चली थी रास्ते में उनकी बस का एक्सिडेंट हो गया। और सभी सास मर गयी सारी बहुएं जोर-जोर से बिलख-बिलख कर रो रही थी। पर एक बहु को शायद कुछ ज्यादा ही दुःख हुआ वो जमीन पर हाथ पटक पटक कर रो रही थी। सभी उसे सांत्वना देकर कह रहे थे कम से कम तुम्हारी सास बिना किसी चिंता के मरी है। तुम्हारा उससे कोई झगड़ा नहीं था पर वो अभी भी जोर-जोर से चिल्ला रही थी। जब वो बार-बार बोलने पर चुप नहीं हो रही थी तो एक औरत ने उसे पूछा तुम इतना क्यों चिल्ला रही हो क्या तुम्हारी सास ज्यादा खास थी? उस औरत ने अपने आप को थोड़ा संभाला और सिसकते हुए कहा नहीं उनसे बस छूट गयी है।

अभी शादी का पहला ही साल था; ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था; खुशियां कुछ यूँ उमड़ रहीं थी; कि संभले नहीं संभल रहीं थी; सुबह-सुबह मैडम का चाय लेकर आना; थोडा शरमाते हुए हमें नींद से जगाना; वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिराना; मुस्कुराते हुए कहना कि डार्लिंग चाय तो पी लो जल्दी से रेडी हो जाओ आपको ऑफिस भी तो है जाना! घरवाली भगवान का रूप लेकर आयी थी; दिल और दिमाग पर पूरी तरह छायी थी; सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था; एक पल भी दूर जीना दुष्वार होता था! 5 साल बाद! सुबह-सुबह मैडम का चाय लेकर आना; टेबल पर रख कर ज़ोर से चिल्लाना; आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को स्कूल छोड़ते जाना; सुनो एक बार फिर आवाज़ आयी; क्या बात है अभी तक छोड़ी नहीं चारपाई; अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना; मुन्ना की टीचर को खुद ही संभाल लेना; ना जाने घरवाली कैसा रूप लेकर आयी थी; दिल और दिमाग पर काली घटा छायी थी; सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख्याल होता है; अब हर समय ज़हन में एक ही सवाल होता है; क्या कभी वो दिन लौट के आयेंगे; हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे!

एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100 की स्पीड में चला रहे थे। चलते-चलते उन्होंने शीशे में देखा कि पुलिस की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है। उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140 फिर 150 और फिर 170...। अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं और ऐंसी हरकतें उन्हें अब शोभा नहीं देतीं। उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी और पुलिस का इंतज़ार करने लगे। पुलिस की गाडी करीब आकर रुकी और उसमे से इंस्पेक्टर निकलकर बुजुर्ग महाशय के पास आया। उसने अपनी घडी में समय देखा और बुजुर्ग से बोला सर मेरी शिफ्ट ख़त्म होने में मात्र 10 मिनट बाकी हैं। आज शुक्रवार है और शनिवार रविवार मेरा अवकाश है। इतनी स्पीड से कार चलाने का अगर आप मूझे कोइ ऐंसा कारण बता सके जो मैंने आज तक नहीं सुना हो तो मैं आप को छोड़ दूंगा। बुजुर्ग ने बहुत गंभीर होकर इंस्पेक्टर की तरफ देखा और कहा बहुत साल पहले मेरी बीवी एक पुलिसवाले के साथ भाग गयी थी। मैंने सोचा कि तुम उसे लौटाने आ रहे हो। इंस्पेक्टर वहाँ से जाते हुए बोला हेव ए गुड डे सर।

पतिदेव का मुरब्बा कैसे बनाएं: सामग्री: एक पति कर्कश वाणी व्यंगात्मक शब्द रचना स्वाद के लिए धमकी की पत्तियां। बनाने की विधि: सुबह-सुबह पतिदेव के ऊपर ठण्डा पानी डालकर उन्हें जगाएं। जब पतिदेव अच्छी तरह धुल जाएँ तब उन्हें एक दम काली ठण्डी बिना शक्कर की बे-जायका चाय निगलने के लिए मजबूर करें साथ ही साथ पतिदेव को धीमे-धीमे कर्कश वचनों की आंच में पकने दें। जब वह थोड़े लाल-पीले होने लगें तो उन पर ससुराल की झूठी-सच्ची मनगढंत शब्दों की व्यंगात्मक संरचना का गरम मसाला डालिए। जब पतिदेव उबलने लगें तथा प्रेशर-कुकर की सीटी की तरह खड़खड़ाने लगें तो चुपचाप पलंग पर लेट कर सिसकियां भरने लगिए। अब पतिदेव को ठण्डा होने के लिए छोड़ दीजिए। आधे घंटे बाद जब दफ्तर जाने के लिए उन्हें देर होगी तो वह खुद ही मनाने चले आएंगे। लीजिए तैयार हो गया पतिदेव का लजीज मुरब्बा। अब इन्हें या तो आप फरमाइशों की चपाती के साथ चखिए या फिर आश्वासनों के ब्रेड पर लगा कर खाइए! वैधानिक चेतावनी: यह व्यंजन दांपत्य जीवन के लिए हानिकारक है!!!

हाथ जोड़ कर कीजिये पत्नी जी का ध्यान। घर में खुशहाली रहे हो जाये कल्यान।। घरवाली को नमन कर माला लेकर हाथ। मुख से पत्नी-वन्दना बोलो मेरे साथ।। जय पत्नी देवी कल्यानी। माया तेरी ना पहचानी।। तुमसे सारे देवता हारे। डर से थर-थर कांपें सारे।। नहीं चरित्र तुम्हरा कोई जाना। नर क्या ईश्वर ना पहचाना।। अपरम्पार तुम्हारी माया। कोई इसका पार न पाया।। लगो देखने में तुम गुड़िया। हो लेकिन आफत की पुड़िया।। हे मेरे बच्चों की माता। तुम हो मेरी भाग्यविधाता।। है बेलन हथियार तुम्हारा। जब चाहा सिर पर दे मारा।। ऐसी तेरी निकले बोली। जैसे हो बंदूक की गोली।। हम तुमसे डरते हैं ऐसे। चोर पुलिस से डरता जैसे।। ऐसा है आतंक तुम्हारा। बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा।। करे पती जो पत्नी-सेवा। मिलती उसको सच्ची मेवा।। पत्नी-वन्दना जो कोई गावे। जीवन में कोई कष्ट न पावे।। प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन। पत्नी का कर लो अभिनन्दन।। वन्दहु पत्नी मुख-कमल गुणअवगुण की खान। मिले नहीं बिन आपके पतियों को सम्मान।। ।।बोलो पत्नी रानी की जय।।

एक दिन एक मरीज़ बहुत जल्दी में एक डॉक्टर के पास आया। मरीज: डॉक्टर साहब जल्दी कुछ करो मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी। डॉक्टर ने अच्छे से सब कुछ चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज बहुत घबराया हुआ है। डॉक्टर: ओ हो भाई अॉपरेशन करना पडेगा बहुत खर्चा आयेगा तैयार हो? मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नही। इतने में ही डॉक्टर की पत्नी का फोन आया। डॉक्टर: हैलो। पत्नी: हैलो छोड़ो ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते वक़्त एक आदमी मर गया जै हिंद चौक पर। डॉक्टर थोड़ी देर खामोश रहा फिर उसने पूछा आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे? पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट। डॉक्टर: ओ तो उसे तुमने मारा है। पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है। पत्नी(घबराते हुए): हे भगवान तो अब मैं क्या करूं? डॉक्टर: करना क्या है 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी। पत्नी: ठीक है मैं अभी जा रही हूँ। मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ। डॉक्टर: अरे भाई कोई गोली नही लग गई तुम्हें ये ले रूपये और चार बियर ले आ दोनो पियेंगे और हाँ ये हरी टी शर्ट निकाल के जा।

यह एक आम बात है कि जब घर में नयी बहू आती है तो सब कुछ बदल जाता है नयी बहू का स्वागत पति के घर में बड़े ही पारम्परिक तरीके से किया जाता है ऐसे ही एक परिवार में जब एक बहू आयी तो उसने नए परिवार में अपनी बात कुछ इस तरह रखी: मेरे प्यारे परिवार वालों आप लोगों ने जिस प्यार से मेरा अपने परिवार में स्वागत किया है उसके लिए बहुत धन्यवाद करती हूँ मैं यहाँ आप लोगों के बीच नयी हूँ इसका मतलब यह नही कि मैं आप लोगों के जीने के तरीके व दिनचर्या में कोई बदलाव लाऊंगी मैं यह कभी नही कर सकती चाहे मैं कई सालों तक भी आप लोगों के साथ रहूँ! ससुर ने पूछा बेटी तुम्हारा कहने का क्या मतलब है? बहू ने कहा मेरा कहने का मतलब है कि जो खाना पकाता है वो वैसे ही खाना पकाए जो बर्तन साफ़ करता है वह वैसे ही बर्तन साफ़ करे जो कपड़े धोता है वो वैसे ही कपड़े धोये जो घर की सफाई वगैरा करता है वो वैसे ही सफाई करे और बाकि जो भी काम घर में होते है वो वैसे ही होने चाहिए जैसे मेरे आने से पहले होते थे! सास ने पूछा तो फिर तुम्हें किसलिए लायें है बहूरानी? बहू ने कहा मैं तो बस आपके बेटे के मनोरंजन के लिए हूँ!

एक महिला का पति बहुत शराबी था वह उसे बहुत प्रताड़ित करता था और उसके किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बन्ध भी थे वह महिला उससे काफी दु:खी थी! आखिर एक दिन उस महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया उसे अपने पति से बहुत नफरत हो गई वह अपने पति से अलग रहने लगी! एक दिन रास्ते में उसे एक पुराना सा दीपक मिला महिला ने उसे उठाकर रगड़ा तो उसमें से एक जिन्न प्रकट हुआ जिन्न ने महिला से कहा कि वह कोई भी तीन वरदान मांग सकती है परन्तु जो वह मांगेगी उसका दुगुना उसके पति को मिलेगा! महिला ने पहला वरदान मांगा मैं अमीर हो जाऊं! वह अमीर हो गई साथ ही उसका पति उससे दुगुना अमीर हो गया! महिला ने दूसरा वरदान मांगा मुझे खूबसूरत बना दो! वह खूबसूरत हो गई लेकिन उसका पति उससे दुगुना खूबसूरत हो गया! जिन्न जानता था कि यह महिला अपने पति से नफरत करती है इसलिये तीसरा वरदान मांगने से पहले उसने उसे टोका देखो अब यह तुम्हारी तीसरी और आखिरी इच्छा है जिसे मैं पूरी करूंगा इसलिये सोच समझकर मांगना! महिला ने गंभीरतापूर्वक सोचा और अंत में इस निर्णय पर पहुंची .....मैं चाहती हूं कि तुम मुझे अधमरी कर दो!

एक महिला अपने बीमार पति को लेकर डॉक्टर के पास गयी महिला के पति की जांच के बाद डॉक्टर ने उस महिला को अपने ऑफिस में अकेले बुलाया डॉक्टर ने कहा आपके पति एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है दूसरा उन्हें अत्यंत दबाव है अगर आपने वो सब नहीं किया जो मैं आपसे कह रहा हूँ तो आपके पति निश्चित तौर पर मर जायेंगे! हर सुबह उन्हें स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता देना उन्हें हमेशा खुश रखना और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके आसपास का माहौल हमेशा अच्छा रहे लंच में उन्हें पौष्टिक भोजन करवाएं और डिनर में उन्हें विशेष प्रकार का भोजन करवाएं उनसे किसी प्रकार का काम न करवाएं जिससे उनके आराम में कोई फर्क पड़े अपनी किसी भी समस्या को उनके सामने न ले जाएँ इससे उनका मानसिक दबाव बढ़ जायेगा उनकी हर एक इच्छा को पूरे करने की कोशिश करना अगर आप लगातार इस तरह अगले 8 -10 महीने या 1 साल तक करेंगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पति पहले की तरह बिलकुल ठीक और स्वस्थ हो जायेंगे इतना कहकर डॉक्टर ने कहा अब आप जाईए! घर जाते हुए रास्ते में पति ने पूछा कि डॉक्टर साहब ने क्या कहा? पत्नी ने झट से कहा आप मरने वाले हैं!

एक आदमी कि उम्र 35 वर्ष हो चुकी थी पर अभी तक उसकी शादी नही हुई थी उसके दोस्त उसे अक्सर शादी के करने के लिए कहते रहते पर वह हर बार यही कहता कर लेंगे कर लेंगे! एक दिन उसके दोस्त ने उसे गंभीरता से पूछ ही लिया अरे यार! क्या बात है क्या तुम एक अच्छी लड़की की तलाश में हो? या सारी जिन्दगी ऐसे ही रहना है! क्या अभी तक तुमने अपनी पसंद की कोई लड़की नही देखी? उसने कहा नही मैं कई अच्छी लड़कियों से मिला मैंने उन्हें अपने घर वालों से भी मिलाया पर मेरी माँ को वो बिल्कुल भी पसंद नही आयी तभी आज तक मैं बस लड़कियां ही ढूंढ रहा हूँ! उसके दोस्त ने कहा तुम एक काम क्यों नही करते की अपनी माँ की पसंद की कोई लड़की ढूंढ लो? फिर दोनों दोस्त कई दिनों के बाद मिले उसके दोस्त ने कहा क्या तुम्हें कोई लड़की मिली जिसे तुम्हारी माँ ने भी पसंद किया? हाँ यार मैंने एक लड़की को पसंद किया जो मेरी माँ को भी पसंद है वो बिल्कुल मेरी माँ जैसी है मेरी माँ उसे बहुत प्यार करती है और उन दोनों की आपस में खूब पटती है तो फिर तो तुमने अभी तक इस लड़की से सगाई कर ली होगी! अरे यार नही मुझे डर है मेरा बाप उसे बिल्कुल भी बर्दाशत नही करेगा!

एक महिला अपने बीमार पति को लेकर डॉक्टर के पास गयी महिला के पति की जांच के बाद डॉक्टर ने उस महिला को अपने ऑफिस में अकेले बुलाया। डॉक्टर ने कहा आपके पति एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है दूसरा उन्हें अत्यंत दबाव है अगर आपने वो सब नहीं किया जो मैं आपसे कह रहा हूँ तो आपके पति निश्चित तौर पर मर जायेंगे। हर सुबह उन्हें स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता देना उन्हें हमेशा खुश रखना और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके आसपास का माहौल हमेशा अच्छा रहे लंच में उन्हें पौष्टिक भोजन करवाएं और डिनर में उन्हें विशेष प्रकार का भोजन करवाएं। उनसे किसी प्रकार का काम न करवाएं जिससे उनके आराम में कोई फर्क पड़े अपनी किसी भी समस्या को उनके सामने न ले जाएँ इससे उनका मानसिक दबाव बढ़ जायेगा उनकी हर एक इच्छा को पूरा करने की कोशिश करना अगर आप लगातार इस तरह अगले 8 -10 महीने या 1 साल तक करेंगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पति पहले की तरह बिलकुल ठीक और स्वस्थ हो जायेंगे इतना कहकर डॉक्टर ने कहा अब आप जाईए। घर जाते हुए रास्ते में पति ने पूछा कि डॉक्टर साहब ने क्या कहा? पत्नी ने झट से कहा आप मरने वाले हैं।

पति-पत्नी बच्चे के लिए कपडे खरीदने बाजार गए तो कपड़े की दुकान में अपने पति से पूछा बच्चे के लिए ये टी शर्ट अच्छी रहेगी न? पति: हाँ बहुत अच्छी रहेगी। पत्नी: पर थोड़ी बड़ी नहीं लग रही है? पति: हाँ थोड़ी बड़ी तो है। पत्नी: ये हरे रंग वाली ठीक रहेगी? पति: हाँ हरा बढ़िया रंग होता है। पत्नी: पर ये हरा रंग ज्यादा डार्क तो नहीं है? पति: हाँ डार्क तो है। पत्नी: ये नीले रंग वाली मुझे बढ़िया लग रही है। पति: हाँ बहुत बढ़िया रंग है। पत्नी: पर इसमें कालर नहीं है। पति: बिना कालर की टी शर्ट भी कोई टी शर्ट हुई भला? पत्नी: ये लाल रंग वाली मस्त लगेगी अपने गुड्डू पर। पति: हाँ मस्त लगेगा गुड्डू इस मे। पत्नी: दुकान वाले भैया ये लाल रंग वाली टी शर्ट दे देना इनको बहुत पसंद आई है। तीन दिन बाद टी शर्ट की धुलाई में सारा लाल रंग निकल गया। पत्नी ने गुस्से में पति से बोली एक काम भी ढंग से नहीं आता है आपको.... लाल रंग भी कोई रंग होता है? निकल गया न सारा रंग...दुकान में कह रही थी हरे रंग वाली टी शर्ट ले लो पर आप मेरी सुनो तब न... हर काम में अपनी मन की करते हैं.... देख लिया नतीजा? एक टी शर्ट तो पसंद नहीं कर सकते पता नहीं ऑफिस में क्या साहब गिरी करते होंगे?