संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था। बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा यार तू उदास क्यों है? संता बोला यार आज का दिन ही बुरा है। सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया। रास्ते में कार खराब हो गई। ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?

संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए उन्होंने पूरा बैंक लूट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा फिर उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे! संता बंता भी उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया बंता ने फुसफुसाते पूछ लिया कि ये क्या है! तो संता ने जवाब दिया कि वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे!

संता एक बार कुछ फाइल्स एक पीसी से दूसरे को ट्रांसपर करना चाहता था संता ने उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार की 1. संता ने राईट क्लीक उस फ़ाइल पर किया जिसे वह ट्रांसफर करना चाहता था और कट ऑप्शन पर क्लीक किया! 2. उसके बाद उस पीसी से मॉउस को डिस्कोनेक्ट किया! 3. उस मॉउस को बड़ी सावधानी से उस पीसी के साथ जोड़ दिया जिस पर फ़ाइल को कॉपी करना चाहता था! 4. फिर से मॉउस पर राईट क्लीक किया और पेस्ट ऑप्शन पर क्लीक किया!

संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए उन्होंने पूरा बैंक लुट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा फिर उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे। संता बंता भी उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया बंता ने फुसफुसाते पूछ लिया कि ये क्या है? तो संता ने जवाब दिया कि वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे।

एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया सब बोले वन्स मोर (Once more)। गायक ने गाना फिर सुना दिया। दूसरी बार भी गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे वन्स मोर (Once more) । इस बार गायक ने कहा मेरे प्यारे सुनने वालो मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर मेरी भी कुछ मर्यादा है। मैं इतनी बार नहीं गा सकता। तभी महफ़िल में से एक आदमी उठ कर बोला जब तक तुम ठीक से नहीं गाओगे तुमको गाना ही पड़ेगा।

बंता एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी। उधर से किसी ने कहा संता अभी-अभी तेरी बीवी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई। मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी। जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा तब उसने सोचा कि ये प्रीतो कौन है? इसे तो मैं जानता ही नहीं। बीसवीं मंजिल पर मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई। दसवीं मंजिल पर यार मेरा नाम तो बंता है संता नहीं!

बंता जुरासिक पार्क मूवी देखने सिनेमा हाल में गया पूरा हाल भीड़ से खचाखच भरा था उसमें एक सीन आता है जब ऐसा लगता है कि डायनासोर दर्शकों कि तरफ भागते हुए आ रहा है जब वो सीन आया तो बंता डर के मारे कुर्सी के नीचे को झुक गया! साथ में बैठे हुए संता ने उसे पूछा क्यों क्या बात है? डर क्यों लग रहा है? सिनेमा ही तो है! बंता ने जवाब दिया आदमी हूँ और अक्ल भी है पता है कि सिनेमा है...लेकिन वो तो जानवर है उसको क्या पता!

संता अपने बेटे को खरीददारी सिखा रहा था संता दुकानदार बना और उसका बेटा खरीददार! बेटा: एक लीटर आलू देना! संता: नहीं बेटा आलू किलो में आता है! बेटा: अच्छा तो एक किलो सोना दे दो! संता: नहीं बेटा सोना किलो में खरीदने की चीज नहीं है वह तो तोले के हिसाब से बिकता है वह भी ज्वेलर्स के यहां! आखिर संता उकता गया और बोला कि मैं खरीददार बनता हूं और तुम दुकानदार बनो! संता: एक किलो गुड़ देना! बेटा: किसमें दूं? बोतल लाए हैं?

एक बार संता बार में बैठकर कागज पर कुछ गुणा-भाग कर रहा था और पागलों की तरह हँस रहा था। तभी वहां बंता आया और उसने संता से पूछा क्या हुआ संता तुम इतने खुश क्यों हो? संता (हँसते-हँसते): ओ यार आजकल मेरी पत्नी डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने 5 किलो वजन घटा लिया है। बंता: तो फिर इसमें इतना हँसने वाली क्या बात है? संता: ओ यार अभी-अभी मैंने सारा हिसाब लगाया है कि अगले 4 महीनों में वह पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

एक बार संता फाइव स्टार होटल में खाना खाने जाता है तो खाना खाने के बाद वेटर को 100 रुपए टिप में देता है संता की दरियादिली देख कर वेटर संता से कहता है; वेटर (खुशी से): सर अगली बार आप जब भी आएंगे तो में आपके लिए वो कोने वाली सीट रिजर्व रख दूंगा! वेटर की बात सुन संता जवाब देता है; संता: नहीं मैंने यह टिप तुम्हें इसीलिए दी है ताकि अगली बार जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आऊं तो तुम कह देना कि कोई टेबल खाली नहीं है!

एक बार संता अपनी बीवी के साथ जा रहा था। रास्ते में उसे एक दोस्त मिला जिसे पुलिस ने पकड़ा हुआ था। संता ने उससे पूछा क्या हुआ? दोस्त: मैंने अपनी बीवी को मार डाला। संता कुछ सोचते हुए बोला सज़ा क्या मिली है? दोस्त: 6 हफ्ते। संता: बस 6 हफ्ते। संता ने आव देखा ना ताव फटाफट पुलिस की पिस्टल ली और अपनी बीवी को मार डाला। दोस्त रोते हुए बोला अबे साले तूने ये क्या किया? पूरी बात तो सुनता 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी दी जायेगी।

एक बार संता एक दुकान पर काम करने के लगा तो दुकान का मालिक उसको दुकानदारी समझाते हुए बोला; दुकानदार: ग्राहक को कभी खाली ना जाने दो अगर दुकान में वो चीज़ नहीं जो उसे चाहिए तो कोशिश करो कि तुम उसे दूसरी चीज़ बेच सको! संता: ठीक है मालिक! मालिक अपनी बात समझा कर किसी काम से चला जाता है कि तभी कुछ देर बाद एक ग्राहक दुकान में आया और संता से बोला; ग्राहक: एक पैकेट टॉयलेट पेपर का देना! संता: वो तो है नहीं रेगमार ले लो!

एक बार संता अपनी पत्नी जीतो के साथ कॉफी पीने जाता है और दो हॉट कॉफी ऑर्डर करता है कुछ देर बाद जैसे ही वेटर कॉफी लेकर आता है तो संता जीतो से कहता है; संता: ओ जीतो जल्दी-जल्दी कॉफी पी ले अगर ठण्डी हो गई तो फ़ालतू में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे! जीतो: क्यों क्या हुआ? मुंह जलवाने से तो अच्छा है कि यह थोड़ी ठंडी हो जाए उसके बाद पिएं! संता: पागल तूने इनकी रेट लिस्ट नहीं देखी हॉट कॉफी 15 रुपए और कोल्ड कॉफ़ी 45 रुपए की है!

एक रात दो बजे बहुत तेज़ बारिश हो रही थी तो संता ने एक घर की घंटी बजाई और पूछा; संता: भाई साहब मेहरबानी करके धक्का लगा देंगे क्या ? आदमी नींद में था इसलिए मना कर दिया और अन्दर आ गया परन्तु फिर उसे एहसास हुआ की कभी वो खुद बारिश में फंस जाये और कोई उसकी मदद न करे तो? यह सोच कर वह उठा और बाहर जा कर बोला; आदमी: क्या तुम्हे अभी भी धक्का चाहिए? संता की आवाज़ आई: हाँ! आदमी: ठीक है पर तुम हो कहाँ? संता: यहाँ गार्डन में झूले पर!

संता अपनी पत्नी जीतो और नवजात बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आया! जीतो ने संता से कहा कि बच्चे ने गिला कर दिया है इसका डाईपर बदल दो! संता मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा! थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से कहा! संता ने मासूमियत से जीतो की तरफ देखकर कहा...मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा!