एक बार संता और बंता दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। दोनों को अस्प्ताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बंता की मरहम पट्टी की तो उसने बड़ी चीख़-पुकार मचाई। सारा अस्प्ताल सिर पर उठा लिया। जब संता की बारी आयी तो वो बड़े आराम से पट्टी बंधवाता रहा। डॉक्टर बंता से: देखो यह कितना बहादुर इंसान है कितने आराम से पट्टी बंधवा ली। इतने में संता बोला: नहीं डॉक्टर साहब दरअसल इसकी चीखें सुनकर मैं इतना डर गया था कि मैंने अपनी दूसरी टांग पर पट्टी बंधवा ली जो बिलकुल ठीक है!

बंता अपने दोस्त से: अरे यार मुझे आज सुबह एक चिट्ठी मिली है जिसमें किसी ने लिखा है कि अगर मैंने उसकी बीवी को देखना बंद नही किया तो वह मेरी टांगें तोड़ देगा! उसके दोस्त ने कहा अच्छा पर यार मुझे लग रहा है कि तुम्हें उसकी बीवी को देखना बंद कर देना चाहिए यह तुम्हारे लिए भी अच्छा रहेगा! उसके दोस्त ने फिर पूछा क्या तुम उसे बहुत ज्यादा पसंद करते हो? बंता ने कहा अरे यार ऐसा कुछ भी नही है पर उसने अपना नाम तो लिखा ही नही है अब ये समझ नही आ रहा है किसकी बीवी को नही देखूं! न जाने ये चिट्ठी किसकी होगी!

संता ने बंता से पूछा तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? बंता ने कुछ पल सोचकर कहा मैं 6 केले खा सकता हूँ। संता ने हँसते हुए जवाब दिया गलत जवाब दोस्त पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो। बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो? प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा मैं 4 केले खा सकती हूँ। बंता ने निराश स्वर में कहा अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।

संता ने बंता से पूछा तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? बंता ने कुछ पल सोचकर कहा मैं 6 केले खा सकता हूँ। संता ने हँसते हुए जवाब दिया गलत जवाब दोस्त पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो। बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो? प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा मैं 4 केले खा सकती हूँ। बंता ने निराश स्वर में कहा अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।

बंता ज्योतिषी से मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बेटा भविष्य में क्या बनेगा? ज्योतिषी: आप उसके टेबल पर सिगरेट बियर पैसों की एक गड्डी और किताबें रख दो। उनमें जो वो उठाएगा उससे पता चलेगा। बंता: ठीक है। अगले दिन जब बंता का बेटा आया तो उसने टेबल पर पड़ा हुआ सामान देखा और पैसों की गड्डी उठा कर जेब मैं रख ली सिगरेट पी बियर छुपा ली ओर क़िताबें हाथ में लेकर घर से चला गया। बंता ज्योतिषी के पास गया और बताया कि उस नालायक ने तो सब कुछ ले लिया। ज्योतिषी: अरे मुबारक हो! आपका बेटा राजनीतिज्ञ (Politician) बनेगा।

एक सुपर स्टोर के सेल्समैन की एक बड़े ग्राहक से कुछ कहा सुनी हो गयी। जब स्टोर के मालिक को पता चला तो उसने सेल्समैन को खूब डाटा और कहा की तुम्हें पता नहीं है कि संता जी हमारे कितने पुराने व् बड़े ग्राहक है। तुमने उनके साथ बदतमीजी की चलो माफी मांगो। सेल्समैन ने फोन मिलाया हेल्लो संता जी बोल रहे हैं? संता: हा मैं संता बोल रहा हूँ। सेलसमैन: मैं सुपर स्टोर का सेल्समैन बोल रहा हूँ। संता: बोलो क्या बात है? सेल्समैन: कल मैंने आपसे कहा था कि भाड़ में जाओ। संता: हाँ तो? सेल्समैन: अब वहां मत जाना।

संता बाज़ार में दरी बेचने वाली दुकान पर गया और साथ पप्पू को भी ले गया। संता: मुझे एक बढ़िया दरी चाहिए। दुकानदार: जी ज़रूर। दुकानदार ने तरह-तरह की दरियां दिखाई। अंत में संता को एक दरी पसंद आ गयी। संता: मुझे यह वाली पसंद है मैं इसे अभी अपने साथ ले जाता हूँ। यदि यह कमरे में ठीक-ठीक आ गयी तो रख लूंगा नहीं तो वापिस भेज दूंगा। दुकानदार ने विश्वास कर लिया और बोला: अगर आपने वापिस करनी है तो कल शाम तक वापिस भेज दीजियेगा। इतने में पप्पू बोला: कोई दिक्कत नहीं अंकल हमारे यहाँ पार्टी तो आज रात को है।

एक बार पोल्ट्री के व्यापार में घाटा होने के बाद संता ने सभी मुर्गियों से कहा; संता: कल जिसने भी दो से कम अंडे दिए मैं उसे गोली से उड़ा दूंगा! अगली सुबह संता जब वापस पोल्ट्री फॉर्म आया तो उसने देखा की सभी मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए हुए थे बस एक ने मात्र एक अंडा दिया हुआ था! यह देख संता ने कड़क आवाज़ में उस से पूछा तुमने सिर्फ एक अंडा क्यों दिया क्या तुम्हे याद नहीं मैंने क्या कहा था ? जैसे ही संता की बात खत्म हुई सामने से जवाब आया साहब यह एक अंडा भी मौत के डर से दिया है वर्ना मैं तो मुर्गा हूं!

संता अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया! संता ने बड़ी विनम्रता से पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ क्या आप कुछ बेचने आये हैं? उस आदमी ने कहा नहीं सर मैं तो जनगणना वाला हूँ और जनगणना करने आया हूँ! संता ने थोड़ा चकित होकर पूछा क्या? आदमी ने कहा जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं! अच्छा! संता ने कहा पर यहाँ तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!

एक बार संता को एक करोडपति बाप की इकलौती बेटी से प्यार हो जाता है तो वह शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर जाता है! जैसे ही वह लड़की के घर पहुँचता लड़की का बाप उस से पूछता है; लड़की का बाप: अगर मेरी लड़की गरीब बाप की बेटी होती तो क्या फिर भी तुम उसे प्यार करते? लड़की के बाप की बात सुन कर संता ने उसे पटाने के लिए बड़े ही फ़िल्मी स्टाइल में जवाब दिया! संता: जी हाँ बेशक! लड़की का बाप: तुम जा सकते हो मैं अपनी बेटी का विवाह तुमसे नहीं करूंगा क्योंकि मुझे अपने परिवार में मूर्खों की संख्या नहीं बढ़ानी है!

संता की शादी हुई पर अभी तक उसे कोई नौकरी नहीं मिल पाई थी वो बिल्कुल आलसी था एक दिन उसकी बीवी ने बहुत गुस्से होते हुए कहा मुझे तो बहुत शर्म आती है जिस तरह की जिन्दगी हम जी रहे है! मेरे पापा ने हमारे घर का किराया दिया माँ ने घर में खाने पीने का सामान भर दिया मेरी बहन ने कपड़े दिए और चाचा चाची ने कार खरीद कर दी मुझे तो बहुत शर्म आती है! संता ने सोफे पर लोटपोट होते हुए कहा डार्लिंग शर्म तो तुम्हें आनी ही चाहिए क्योंकि जो तुम्हारे दो भाई है बेकार में घूमते रहते है उन्होंने तो हमें फूटी कौड़ी भी नहीं दी!

एक दिन बंता ने अपने दोस्त संता को बुलाया और कहा कि यार आज रात को मुझे एक लड़की सपने में आयी और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मुझे समझ नहीं आ रहा अब मैं क्या करूँ? संता ने कहा उस लड़की को कुछ फूल भेज दे और उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुला! बंता को ये बात अच्छी लगी और उसने उस लड़की को कुछ फूल भेजे और उसे घर बुला लिया! शाम को बंता ने संता को फ़ोन किया अरे यार तो बताओ कुछ खाने के बारे में! बंता ने कहा यार तुम्हारा आईडिया फ्लॉप था! संता क्या वो लड़की तुम्हारे घर नहीं आयी थी! बंता अरे यार आयी तो थी पर उसने खाना बनाने से मना कर दिया!

एक बार एक बूढी महिला अपने घर के आँगन मैं बैठी स्वेटर बुन रही थी कि तभी अचानक एक आदमी उसकी आँख बचाते हुए उसकी कुर्सी के नीचे बम रख कर भाग गया। आदमी को इतनी जल्दी में भागते हुए देख कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने आँगन में झाँक कर देखा तो उनकी नज़र बुढिया की कुर्सी के नीचे रखे बम पर पड़ी। यह देख कर उन लोगों ने बुढिया को आगाह करने के लिए घर के बाहर से ही चिल्लाना शुरू कर दिया बुढिया बम है बुढिया बम है। यह शोर-गुल सुन कर बुढिया एक पल के लिए चौंकी और फिर शर्माते हुए बोली अरे अब वो बात कहाँ बम तो मैं जवानी में होती थी।

संता और उसके दोस्त एक बीयर बार में बैठ कर बातें कर रहे थे उसके दोस्तों ने कहा यार हम तो अपनी बीवियों पर पैसों के जोर पर नियंत्रण रखते है! संता उनकी बात चुपचाप सुन रहा था तब वे दोनों संता की तरफ मुड़े और उससे पूछने लगे यार तुम भी कुछ कहो अपने बारे में कि तुम किस तरह से अपनी बीवी पर नियंत्रण रखते हो? संता ने कहा मैं तुम्हें बताता हूँ रात को मेरी बीवी हाथों और घुटनों के बल मेरे पास आती है उसके दोनों दोस्त हैरानी के साथ उसके बाद क्या होता है? संता ने कहा वह मुझे कहती है चलो बेड के नीचे से बाहर निकलो और आदमी की तरह लड़ो!

संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है। ऑपरेटर: आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये। संता: Connaght Place में। ऑपरेटर: आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये? आगे से कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है? दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर प्लीज जवाब दीजिये क्या आप मुझे सुन रहे हैं? संता: हाँ- हाँ माफ़ करना मुझे Connaght Place के स्पेलिंग नहीं आते इसलिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के स्पेलिंग लिखो।