बंता एक बार में बीयर पीने के लिया गया जैसे ही बार वाले ने उसके गिलास में बीयर डाली बाहर एक बहुत जोर की आवाज हुई वह बाहर यह देखने के लिया भागा की क्या हुआ पर जल्दी ही अपनी बीयर पीने के लिए वापिस आ गया! जब वह वापिस पहुंचा उसने देखा उसका गिलास खाली है और साथ में एक नोट लिखा है बीयर के लिए धन्यवाद! बंता थोड़ा सा परेशान हुआ पर फिर से उसने एक बीयर का ऑर्डर किया! बार वाला फिर से बीयर डालने लगा उसे फिर से बाहर गली में एक जोर की आवाज सुनाई दी उसे ऐसा लगा जैसे कोई उसकी कार लेकर भाग रहा है बंता बाहर की तरफ भागा अपनी कार को देखने लगा उसने देखा उसकी कार बिलकुल वहीँ है जहाँ उसने उसे पार्क किया था! वह वापिस बार में आया तो देखा उसका गिलास फिर से खाली है साथ में एक और नोट लिखा था धन्यवाद ये पहले वाले से भी बढ़िया था! उसने अभी एक बीयर का गिलास भी नहीं पिया था इसलिए उसने बार वाले को बीयर लाने को कहा! जैसे ही बार वाले ने बीयर डाली फिर से एक जोर का धमाका हुआ इस बार बंता अपनी बीयर किसी और को नहीं देना चाहता था इसलिए उसने बीयर में थूक दिया और साथ में एक नोट लिखा! अब पियो मैंने इसमें थूक दिया है फिर वो बाहर क्या हुआ ये देखने के लिए भागा जब बंता वापिस आया तो बड़ा खुश हुआ कि उसकी बीयर वैसे ही पड़ी है जैसी वो छोड़ के गया था! पर इस बार भी एक नोट पड़ा था जिसपर लिखा था तुम पियो मैंने भी इसमें थूक दिया है!

एक दिन संता अपनी मोटरसाइकिल पर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आते समय बॉर्डर पर पकड़ा गया। उसने अपने कंधे पर एक बड़ा सा बैग लटका रखा था। दरोगा बंता ने संता से कड़ककर पूछा इस बैग में क्या है? संता ने नम्रतापूर्वक जवाब दिया रेत है साब जी। परन्तु दरोगा बंता को जवाब से संतोष नहीं हुआ। उसने सिपाहियों को बैग की तलाशी लेने का आदेश दिया। बैग में सचमुच रेत के अलावा कुछ नहीं निकला तो मजबूरन दरोगा को उसे छोड़ना पड़ा। कुछ दिनों बाद फिर इसी तरह संता मोटरसाइकिल पर कंधे पर बैग लटकाए पकड़ा गया । दरोगा बंता ने फिर बैग की तलाशी ली परन्तु उसमें रेत के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं निकला जो आपत्तिजनक हो। संता फिर छोड़ दिया गया। फिर तो ऐसा महीने में दो-तीन बार होने लगा। दरोगा बंता का शक भी बढ़ने लगा पर कोई सबूत हाथ न लगने से संता हर बार बचकर निकल जाता था। लगभग सात-आठ महीने तक यही क्रम चलता रहा फिर एकाएक संता का आना बन्द हो गया। कुछ महीने बाद जब बंता छुट्टी पर आया तब उसने संता को दिल्ली के एक मंहगे होटल में कॉफी की चुस्कियां लेते देखा तो वह उसके पास गया। बंता ने बड़े दोस्ताना लहजे में कहा संता एक बात बताओ मुझे पूरा यकीन है कि तुम बॉर्डर पर किसी चीज की तस्करी कर रहे थे। पर वह क्या चीज थी जो मेरी नजरें पकड़ नहीं सकीं? कम से कम वह रेत तो बिलकुल नहीं थी। संता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया मोटरसाइकिल ।

एक बार संता और बंता अपने दोस्तों मोन्टी और जग्गी के साथ घुमने चले गए एक जगह उनकी गाड़ी घने जंगलों में से होकर गुजर रही थी तभी उन्हें डाकुओं ने उन पर हमला कर लिया उन्होंने संता और बंता को गाड़ी से बाहर निकाला और उनकी गाड़ी को बम से उड़ा दिया और संता बंता और उसके दोस्तों को जंगल के बीच में ले आये जहाँ उनका सरदार रहता था! उनका सरदार चुटकुले सुनने का बड़ा शौक़ीन था तब उसने एक शर्त रखी कि जो उसे ऐसा चुटकुला सुनाएगा जिसको सुनकर सभी हँसे तो उसे बिना किसी हानि पहुंचाए जिन्दा छोड़ दिया जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ अगर एक भी आदमी नहीं हंसा तो उस चुटकुले सुनाने वाले को गोली से उड़ाकर मार दिया जायेगा! सबसे पहले बंता ने एक चुटकुला सुनाया एक बार ... और जब उसने चुटकुला पूरा सुना दिया तो संता को छोड़कर सभी जोर जोर से हंसने लगे तो शर्त के अनुसार सरदार ने बेचारे बंता को गोली से उड़ा दिया! अब मोन्टी कि बारी थी उसने भी एक जोरदार चुटकुला सुनाया फिर से सभी संता को छोड़ कर सरदार के साथ जोर-जोर से हंसने लगे सरदार ने संता पर गोली चला दी! उसके बाद जग्गी कि बारी आयी जैसे ही उसने चुटकुला सुनाना शुरू किया तो संता जोर-जोर से हंसने लगा सभी लोग हैरान हो गए कि ये पागलों कि तरह क्यों हंसने लगा? सरदार उससे पूछने लगा तुम बिना चुटकुला सुने ही क्यों हंसने लगे? संता ने हँसते और लोट-पोट होते हुए कहा कि बंता ने कितना मस्त चुटकुला सुनाया था!

संता एक स्कूल में इंग्लिश टीचर था वह बहुत अच्छे से बच्चों को पढ़ाता और परीक्षा में बच्चे बहुत अच्छे नंबर लेते थे! स्कूल का प्रिंसिपल भी बंता के काम से बहुत खुश था एक दिन स्कूल का निरीक्षण होना था निरीक्षक ने कहा कि वो पहले इंग्लिश की क्लास में जायेगा! इंग्लिश की क्लास में बंता बच्चों को कुछ इस तरह पढ़ा रहा था! बंता: बोलो बच्चों गधा! सारे बच्चे एक साथ कहने लगे: गधा संता: बोलो बच्चों गधा गधे के पीछे गधा! सारे बच्चे एक साथ: गधा गधे के पीछे गधा! संता: बोलो बच्चों गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं! सारे बच्चे फिर से एक साथ: गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं! संता: बोलो बच्चों गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश! सारे बच्चे फिर से एक साथ: गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश! उसी वक़्त वहां निरीक्षक आ गया और वो बहुत गुस्से हो गया उसने प्रिंसिपल को बुलाया और कहने लगा ये संता क्लास में बच्चों को क्या पढ़ा रहा है प्रिंसिपल यह देखने के लिए आगे बढ़ा कि क्लास में क्या पढ़ाया जा रहा है उसने सुना गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश! प्रिंसिपल यह सुनकर बढ़ा हैरान हो गया संता जैसा अच्छा अध्यापक इस तरह से पढ़ा रहा है प्रिंसिपल ने तुरंत संता को टोकते हुए कहा संता ये क्या पढ़ा रहे हैं आप? गधा गधे के पीछे गधा गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश! जी हाँ सर मैं ये सब क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा हूँ! मैं बच्चों को ASSASSINATION का अर्थ समझा रहा हूँ!

दो बूढ़े आदमी संता और बंता रोजाना शाम को एक पार्क में मिलते थे वहां वे कुछ देर साथ-साथ घूमते सुख दु:ख की बातें करते और फिर अपने अपने घर चले जाते! एक दिन बंता नहीं आया संता ने इसे मामूली बात समझा और अपने घर चला गया लेकिन जब लगातार एक हफ्ते तक बंता नहीं आया तो संता को चिन्ता होने लगी परंतु वह कुछ नहीं कर सकता था वे दोनों काफी समय से पार्क में मिलते जरूर थे पर एक दूसरे का घर नहीं जानते थे लिहाजा उसने समझ लिया कि पिछली मुलाकात ही उनकी आखिरी मुलाकात थी और बंता अब इस दुनिया में नहीं है बहरहाल उसने अकेले ही पार्क में जाना जारी रखा! छ: महीने बाद अचानक एक दिन बंता पार्क में घूमता हुआ नजर आया बंता को देखकर संता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा फिर उसने पूछा इतने दिन कहां रहे? मैं जेल में था बंता ने जवाब दिया! जेल! संता चिल्लाया पर किस वजह से? बंता आराम से बैठकर बोला पार्क के मेन गेट पर जो कॉफी शॉप है तुम उसकी सुन्दर सी मालकिन को जानते हो न? हां तो? संता ने भौहें सिकोड़ते हुए कहा एक दिन पैसों के लेनदेन को लेकर मेरा उससे झगड़ा हुआ और मैंने उसे एक थप्पड़ रसीद कर दिया इस बात से नाराज होकर वह थाने चली गई और मेरे खिलाफ बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी! भरी अदालत में जब जज ने मुझसे इस आरोप की सफाई मांगी तो सच कहूं 80 साल की इस उम्र में अपने ऊपर लगे इस आरोप पर मुझे इतना गर्व महसूस हुआ कि मुझसे मना करते नहीं बना और मैंने उसे स्वीकार कर लिया! मेरी उम्र को देखते हुए जज ने मुझे मात्र 6 महीने जेल की सजा सुना दी बस!

संता ने पायलट की ट्रेनिंग पूरी की इसलिए ट्रेनिंग स्कूल ने उसका फाइनल टेस्ट लेने के लिए एक हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए दिया और उसे कंट्रोलरुम से लगातार कान्टेक्ट में रहने के लिए कहा! संता हेलिकॉप्टर में बैठा और हेलिकॉप्टर उड़ाने लगा 1000 फीट ऊपर जाने के बाद में उसने कंट्रोल रुम में मैसेज भेजा चिंता करने की कोई जरुरत नही है.. मै अच्छी तरह से हेलीकॉप्टर उड़ा पा रहा हूँ... हेलीकॉप्टर उड़ाने में बहुत मजा आ रहा है और उपर से नीचे का नजारा भी बहुत अच्छा दिख रहा है! 2000 फीट ऊपर जाने के बाद संता ने फिर से कंट्रोल रुम में मैसेज भेजा 2000 फीट ऊँचाई पर तो और मजा आ रहा है... मुझे तो ऐसा लग रहा है की हेलीकॉप्टर चलाना दुनिया की सबसे आसान चीज है! फिर कंट्रोलरुम ने संता को 3000 फीट की ऊँचाई पर जाते हुए देखा थोड़ी देर बाद कंट्रोल रुमवालों को चिंता होने लगी क्योंकि संता का कोई मैसेज नही आया! थोड़ी और देर बाद कंट्रोल रुमवालों को पता चला कि संता का हेलिकॉप्टर आधा मील दूर नीचे जमीन पर गिर हुआ है कंट्रोलरुम से कुछ लोग तुरंत वहां पहुंचे और उन्होने नीचे जमीन पर गिरे हुए और टूटे-फूटे हेलिकॉप्टर के ढेर से संता को बाहर निकाला संता को कही जगहों पर चोटें आई थी लेकिन वह बच गया था! जब उन लोगों ने संता से पूछा कि क्या हुआ? तो संता ने जवाब दिया क्या हुआ... मुझे खुद भी कुछ पता नही... सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब मैं 3000 फीट की ऊँचाई पर गया तब मुझे बहुत ठंड लगने लगी... इसलिए मैने ऊपर जो बड़ा फेन चल रहा था उसे बंद कर दिया... उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी याद नही!

बंता को नयी नयी खोजें और नए नए कारनामे करने का शौक था! एक दिन वह देखना चाहता था कि अगर साईकिल को अनियंत्रित गति से चलाया जाये तो कैसा लगता होगा! उसने अपने दोस्त से कहा जिसके पास एक पुरानी मारुति कार थी यार अगर मैं अपनी साईकिल को तुम्हारी गाड़ी के साथ बाँध दूँ और गाड़ी बहुत तेज गति से चले तो कैसा लगेगा यह मुझे देखना है! उसके दोस्त ने कहा हाँ यार बिल्कुल ऐसा करके देखो! बंता ने अपनी साईकिल को मारुति से बाँध दिया और उसे हिदायत देने लगा मैं अपनी साईकिल कि घंटी को एक बार बजाऊंगा अगर मुझे साईकिल कि गति तेज चाहिए! अगर दो बार बजाऊँ तो समझना कि सही सही गति होनी चाहिए! अगर बार बार बजाऊँ तो समझना कि बिल्कुल धीरे कर दो! इतनी बात के बाद वे चल पड़े सब कुछ बढ़िया चला हुआ था बंता पूरा मजा ले रहा था कार 60kmph कि रफ़्तार से चल रही थी और बंता ने गति को अच्छी तरह से नियंत्रित कर रखा था! तभी एक होंडा बाइक कार के बिल्कुल साथ-साथ चलने लगी बाइक वाला कभी अपनी गति को बढ़ा देता कभी कार के साथ-साथ चलने लगा! कार वाला उस से दुखी हो गया था उसने कार की स्पीड को एक दम से बढ़ा दिया और कार 100kmph की गति से भागने लगी! बाइक वाले के चक्कर में वह यह भी भूल गया कि पीछे गाड़ी से बंता की साईकिल भी बंधी है! अभी वे थोड़ा ही आगे पहुंचे थे कि आगे संता पुलिस ऑफिसर अपने पुलिस दस्ते के साथ खड़ा था उसने देखा कि सामने से एक कार और होंडा बाइक बहुत तेज गति से आ रहे है! उसने पुलिस हेडक्वाटर फ़ोन किया और रिपोर्ट करने लगा यहाँ हाईवे 20 पर एक बाइक और कार की रेस चली हुई है और उनके पीछे एक साईकिल वाला लगातार घंटी बजाता हुआ चला है और उनसे पास लेना चाहता है!

एक बार संता शिकार करने चला गया उसने जाते ही एक कबूतर को मार दिया वह कबूतर जाकर एक खेत में गिरा जब वह बाड़ा पार करके उस कबूतर के पास पहुंचा तभी एक किसान वहां आया और संता को पूछने लगा कि वह उसकी प्रोपर्टी में क्या कर रहा है? संता ने कबूतर को दिखाते हुए कहा कि मैंने इस कबूतर को मारा और ये मर कर यहाँ गिर गया मैं इसे लेने आया हूँ! किसान ने कहा ये कबूतर मेरा है क्योंकि ये मेरे खेत में पड़ा है! संता ने कहा क्या तुम जानते हो तुम किससे बात कर रहे हो? किसान ने जवाब दिया नहीं मैं नहीं जानता और मुझे इससे भी कुछ नहीं लेना है कि तुम कौन हो! संता ने कहा मैं लुधिआना का एक बहुत मशहूर वकील हूँ और अगर तुमने मुझे इस कबूतर को ले जाने से रोका तो मैं तुम पर ऐसा मुकदमा चलाऊंगा कि तुम्हें तुम्हारी जमीन जायदाद से बेदखल कर दूंगा और तुम्हें एक पल में रास्ते का भिखारी बना दूंगा! किसान ने कहा हमारे भटिंडा मैं तो बस एक ही कानून चलता है लात मारने वाला! संता ने कहा मैंने तो कभी इसके बारे में नहीं सुना! किसान ने कहा मैं तुम्हें तीन लातें मारता हूँ अगर तुम वापिस उठकर तीन लातें मुझे मार पाओगे तो तुम इस कबूतर को ले जाना! संता ने कहा ये ठीक है उसने उस किसान को देखा कि वह तो बिल्कुल कमजोर सा है तो इसकी लातों से उसे क्या फर्क पड़ने वाला ये सोचकर उसने कहा ठीक है मारो! किसान ने बड़ी बेरहमी से संता को पहली लात टांगों के बीच में मारी जिससे संता मुहं के बल झुक गया! किसान ने दूसरी लात संता के मुहं पर मारी जिसके पड़ते ही वह जमीन पर गिर गया! तीसरी लात किसान ने संता की पसलियों पर मारी बड़ी देर बाद संता उठा और जब वह लात मारने के लायक हुआ तो संता ने कहा अब मेरी बारी है! किसान ने कहा चलो छोड़ो यार! ये कबूतर तुम ही रखो!

एक कस्बे में एक बार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उस कस्बे के सबसे सुखी व खुशहाल शादीशुदा जोड़े को चुना जाना था! संता और उसकी पत्नी को सबसे खुशहाल जोड़े के रूप में चुना गया अगले दिन एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा! दरअसल संता और उसकी पत्नी अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिद्द हो चुके थे उनके बारे में यह कहा जाता था कि उनके बीच में आज तक कभी कोई झगड़ा किसी प्रकार की कोई तकरार तक नही हुई इसी बात से प्रभावित होकर वह संवाददाता उन दोनों का साक्षात्कार लेने उनके घर पहुंचा! सवांददाता ने जब उनसे पूछा की क्या ये सच है आप लोगों में कभी कोई तकरार नही हुई तो संता ने बताया जब हमारी शादी हुई तो उसके फ़ौरन बाद हमलोग हनीमून मनाने के लिये कश्मीर गये हुये थे! वहां हम लोगों ने बहुत मजे किये बर्फ में घूमें घुड़सवारी की घुड़सवारी करते हुए मेरा घोड़ा तो ठीक था पर जिस घोड़े पर मेरी पत्नी सवार थी वह जरा सा उदण्ड था उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया! पत्नी ने घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुये कहा यह पहली बार है और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई थोड़ी दूर चलने के बाद घोड़े ने फिर उसे नीचे गिरा दिया! पत्नी ने इस बार कहा यह दूसरी बार है और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई! तीसरी बार जब घोड़े ने उसे नीचे गिराया तो मेरी पत्नी ने घोड़े से कुछ नहीं कहा बस अपने पर्स से पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी! मैं अपनी पत्नी पर चिल्लाया ये तुमने क्या किया तुमने एक बेजुबान जानवर को मार दिया क्या तुम पागल हो गई हो? पत्नी ने मेरी तरफ देखा और कहा ......ये पहली बार है! और बस तभी से हमारी जिंदगी सुख और शान्ति से चल रही है!

एक रात को संता अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया उसने देखा उसका लड़का बहुत घबराया हुआ है उसने कोई बुरा सपना देखा था जिससे वो काफी घबरा गया था संता ने उसे उठाया और पूछा की क्या वो ठीक है? बच्चे ने कहा की उसे बहुत डर लग रहा है क्योंकि उसने सपने में देखा की उसकी आंटी मर गयी है संता ने उसे विश्वास दिलाया की उसकी आंटी बिलकुल ठीक है और आराम से सो जाएँ! अगले दिन पता चला की आंटी मर गयी! कुछ दिनों के बाद संता फिर से अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया उसने देखा उसका बेटा फिर से घबराया हुआ था! संता ने फिर से अपने बेटे को जगाया और पूछा की सब कुछ ठीक है बच्चे ने उस वक़्त कहा की उसने सपने में देखा की उसकी दादी मर गयी हैं संता ने फिर से बच्चे को बताया की दादीजी ठीक है आराम से सो जाओ! अगले दिन सच में ही दादी मर गयी! संता एक हफ्ते के बाद फिर से बेटे को गुडनाईट बोलने के लिए गया तो देखा की बच्चा बहुत डरा हुआ है संता ने पूछा क्या हुआ तो बच्चे ने कहा मैंने सपने में देखा की डैडी मर गए है संता ने फिर से विश्वास दिलाया की वो ठीक है और उसे आराम से सोने के लिए कहा! संता अपने बिस्तर पर गया लेकिन उसे नींद नहीं आयी वो बहुत घबरा गया था अगले दिन संता अपने आप को बचाने लगा उसे पूरा विश्वास था की वो मर जाएगा ऑफिस जाते हुए उसने गाड़ी बहुत सावधानी से चलायी वो सारे काम बड़ी सावधानी से कर रहा था डर के मारे उसने लंच भी नहीं किया कहीं पेट ख़राब होने से वो मर न जाये उसने दिन भर न कुछ खाया न पिया उसे डर था वो किसी तरह भी मर सकता है वो जरा सा भी शोर सुनकर डर जाता टेबल के नीचे छिप जाता पूरा दिन वो ऐसे ही डरता रहा! शाम को जब वापिस आया तो दरवाजे पर उसकी बीवी जीतो खड़ी थी उसने आते ही कहा मैं तुम्हें बता नहीं सकता कि आज का दिन मेरे लिए कितना बुरा था! जीतो ने जवाब दिया तुम्हें लगता है तुम्हारा दिन बुरा था? या मेरा? तुम्हें पता है आज सुबह यहाँ पहली सीढ़ी से फिसल कर दूधवाला मर गया!

संता एक बार कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा! अमिताभ: संता जी तो आपने 50 लाख रूपए जीत लिए है और अभी भी आपकी एक लाइफलाइन फोन ए फ्रेंड शेष है अगर आप सही जवाब देते है तो आप यहाँ से 1 करोड़ रूपए जीतकर जायेंगे और अगर गलत जवाब दिया तो अफ़सोस कि आपको केवल 320000 रुपयों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा! क्या आप तैयार है? संता हाँ! अमिताभ: तो अंतिम प्रश्न आपके सामने है इनमें से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है: (ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल ! संता ने थोड़ी देर सोचा फिर कहा मैं अपनी अंतिम लाइफलाइन का प्रयोग करना चाहता हूँ मैं अपने दोस्त बंता को फ़ोन करना चाहूँगा! बंता को फोन लगाया गया बंता ने फोन उठाया! हैलो बंताजी मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ कौन बनेगा करोड़पति से हमारे सामने आपके मित्र बैठे हैं संताजी जिनको आखिरी प्रश्न के उत्तर के लिए आपकी मदद चाहिए अगली आवाज आपके मित्र की! संता बंता से: बंता इन में से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है: (ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल! बंता अरे संता ये तो बहुत आसान है इसका जवाब है (सी) कोयल! संता: क्या तुम्हें पूरा विश्वास है! बंता: हाँ बिल्कुल! अमिताभ: आपने अभी अपने मित्र से बात की क्या आप 50 लाख लेकर जाना चाहेंगे या फिर हमारे साथ खेलेंगे! संता: मैं खेलूँगा मैं अपने मित्र के साथ जाना चाहूँगा! अमिताभ: क्या यह आपका फाइनल जवाब है? संता: जी हाँ! अमिताभ: पक्का! संता: पक्का! अमिताभ: जी हाँ संता जी आपने बहुत अच्छा खेला और आपका जवाब (सी) कोयल बिल्कुल सही है और आप जीत गए है 1 करोड़ रूपए आपको बहुत बहुत बधाई संता ने थोड़ी देर वहां सेलिब्रेट किया! संता अगले दिन वापिस लुधिआना आ गया आते ही अपने मित्र बंता से मिला दोनों ही काफी खुश थे फिर एक रेस्टोरेंट में जाकर बैठ गए! संता ने बंता की ओर रूबरू होते हुए पूछा अरे यार तुम मुझे ये बताओ कि तुम्हें कैसे पता था कि कोयल अपना घोंसला नही बनाती? बंता ने कहा यार वैरी सिम्पल हर कोई जानता है कि कोयल तो घड़ी में रहती है!

संता एक फर्नीचर डीलर था उसने अपने फर्नीचर का कारोबार बढ़ाने के बारे में सोचा और वो इसी सिलसिले में कुछ बढ़िया फर्नीचर देखने के लिए पेरिस चला गया! पेरिस पहुँचने के बाद (यह उसकी फ्रांस की राजधानी की पहली यात्रा थी) वह कई फर्नीचर बनाने वालों से मिला और अंत में कई तरह के फर्नीचर के नमूने पसंद करके उसने सोचा जब इंडिया वापिस लौटूंगा तो इन सबको साथ लेकर जाऊंगा! अपने नए कारोबार को शुरू करने की ख़ुशी में संता एक पब में जाकर शराब पीने लगा वह बैठे हुए शराब पीने का आनंद ले रहा था तभी थोड़ी देर में एक सुंदर सी महिला उसके टेबल के पास आई और कुछ फ्रेंच भाषा में उससे पूछने लगी (जिसे वो समझ नहीं पाया) और उसने कुर्सी की तरफ इशारा किया! उसने उसे बैठने के लिए कहा उसने उसके साथ हिंदी अंग्रेजी और पंजाबी में बात करने की कोशिश की पर उसने कुछ नहीं कहा क्योंकि वो इनमें से किसी भी भाषा को नहीं जानती थी इसलिए थोड़ी देर बाद उसने उसके साथ इशारों में बातें करनी शुरू कर दी उसने एक नैपकिन पेपर उठाया और उस पर शराब का गिलास बनाया और उसे दिखाया! उस लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और संता ने उसके लिए एक शराब का गिलास मंगवाया! कुछ देर साथ में टेबल पर बैठने के बाद उसने और एक नैपकिन निकाला और उस पर एक प्लेट बनाई जिसमें कुछ खाने की चीज बनाई और उस लड़की ने हाँ में सिर हिला दिया! थोड़ी देर बाद वे वहां से बाहर चले गए और एक शांत कैफे में गए जहाँ एक म्यूजिकल ग्रुप बड़ा मीठा संगीत बजा रहे थे उन्होंने डीनर मंगवाया डीनर करने के बाद संता ने एक और नैपकिन उठाया और उस पर नाचते हुए जोड़े की तस्वीर बनाई और उस महिला को दिखाई! लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और दोनों डांस करने लगे वे दोनों तब तक डांस करते रहे जब तक कैफे बंद नहीं हुआ और बैंड वालों ने बैंड बजाना बंद नहीं किया! उसके बाद वे दोनों अपने टेबल के पास आये उस लड़की ने नैपकिन उठाया और उस पर एक बिस्तर बनाया! आज तक संता को ये पता नहीं चला की उस लड़की को कैसे पता लगा कि उसका फर्नीचर का कारोबार है!

एक बार बंता को एक पुलिस वाले ने गाड़ी को ओवर स्पीड से चलाने के लिए सिग्नल पर रोका! बंता ने उस पुलिस वाले को पहचान लिया ये वही था जिसने बंता को एक बार मोटरसाईकिल से उतारा था और उसके साथ झगड़ा किया था और बाद में उसका चालान भी काट दिया था बंता ने सोचा आज तो इसको मजा चखा कर ही रहूँगा! बंता ने जैसे उसकी बात सुनी ही नहीं और वहां से गाड़ी बड़ी तेजी से आगे बड़ा दी! ये देख कर पुलिस वाले को गुस्सा आया और उसने अपनी मोटर साईकिल स्टार्ट की और बंता की गाड़ी का पीछा करने लगा बंता ने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी को रोक दिया उसके पीछे पुलिसवाला भी वहां पहुँच गया! पुलिसवाले ने रौब दिखाते हुए कहा चलो अपना लाइसेंस दिखाओ! बंता नहीं है! पुलिसवाले ने कहा गाड़ी के कागज दिखाओ बंता नहीं है! सर मैं आपको ये सब कुछ दिखा देता पर आपको पता नहीं कि ये गाड़ी चोरी की है और पहले मैंने इसके मालिक का रेप किया फिर उसको जान से मार दिया अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो ये ट्रंक देख लीजिये इसमें उसकी लाश पड़ी है! ये सब सुनकर पुलिस वाला चौंक गया और उसने अपने ऑफिसर को फोन पर सारी बात बता दी! कोई दस मिनट बाद वहां वह पुलिस ऑफिसर पहुँच गया और उसने बंता से पूछताछ शुरू कर दी! ऑफिसर ने बंता को कहा चलिए गाड़ी से बाहर उतरिये! बंता: सर कोई प्रॉब्लम है क्या? ऑफिसर जी हाँ हमे खबर मिली है कि ये गाड़ी चोरी की है और आपने इसके मालिक को मार दिया है! बंता हैरान होकर गाड़ी के मालिक को मार दिया है! पुलिस ऑफिसर क्या आप इस ट्रंक को खोल कर दिखाएँगे बंता ने ट्रंक खोला पर वो बिल्कुल खाली था! ऑफिसर सर क्या ये आपकी गाड़ी है! बंता: जी हाँ बिल्कुल ये देखिये गाड़ी के कागज और ये रहा मेरा लाइसेंस ऑफिसर ने गौर से देखा और कहा: ऑफिसर: सर हमें इस गुस्ताखी के लिए माफ़ कीजिये पर मुझे किसी मेरे साथी ने फोन करके बताया था कि आपके पास न लाइसेंस है न गाड़ी के कागज और गाड़ी चोरी की है गाड़ी के मालिक को रेप करके मार दिया है! बंता: उस कमीने ने आपको ये नहीं बताया कि मैं गाड़ी भी ओवर स्पीड से चला रहा था!