एक बार संता एक मोबाइल फोन की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला मुझे नोकिया का बड़ी स्क्रीन वाला फोन दिखाओ। संता की बात सुन दुकानदार ने उसे एक बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखया संता ने वह फ़ोन हाथ में उठाया उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया और दुकानदार से बोला इससे भी बड़ी स्क्रीन वाला। दुकानदार ने एक और उससे भी बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन उसे दिखाया संता ने वह फ़ोन हाथ में उठाया उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया और दुकानदार से बोला इस से भी बड़ी स्क्रीन वाला। संता: अरे भाई तुम्हारी समझ नहीं आता क्या मैंने कहा बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाओ। इस बार दुकानदार ने उसे सबसे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाया तो संता ने फिर वैसा ही किया और दुकानदार से बोला और बड़ी स्क्रीन वाला। दुकानदार: भाई साहब पहली बात तो यह की इससे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया का कोई फ़ोन आता नहीं है और दूसरी बात यह की क्या आप मुझे बताएँगे कि इससे बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन आपने करना क्या है? संता: कुछ नहीं यार बस मैं यह देखना चाहता हूँ की जब भी मैं फोन ऑन करता हूँ तो वो दो लोग कौन हैं जो इसके अन्दर हाथ मिलाते हैं।

संता और बंता दक्षिण अफ्रीका के एक आइलैंड में किसी जनजाति के जीवन शैली के अध्ययन के लिए गए जब वे वहां नाव से जा रहे थे तो उनकी नाव समुद्री तूफान के आने से डगमगाने लगी और वे दोनों तूफान आने से अलग अलग हो गए! कुछ महीनों के बाद संता अपनी नाव लेकर अपने आईलैंड से दूर निकाल गया और वह दूसरे आइलैंड पर पहुँच गया! जब वहां पहुंचा तो वह बंता को देखकर काफी खुश हो गया उसने देखा बंता वहां के स्थानीय लोगों के साथ कुछ बातें कर रहा है! संता ने बंता से पूछा बंता कैसा लग रहा है तुम्हें यहाँ? बंता बहुत अच्छा उसने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं इन लोगों के साथ इनकी भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूँ और एक चमत्कार इनकी भाषा का मैं तुम्हें दिखाता हूँ! बंता ने उन लोगों की तरफ देखा और ताड़ के पेड़ की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है? सभी लोगों ने एक साथ मिलकर जवाब दिया उमांगो-गोंग (umangon gong)! फिर उसने पहाड़ी की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है? उन सभी ने फिर से कहा उमांगो गोंग! तब बंता ने कहा तुमने देखा इन्होने ताड़ के पेड़ और पहाड़ी को बोलने के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया! संता ने कहा वाकई ये तो सच में हैरानी की बात है जिस आइलैंड में मैं रहता हूँ वहां इसका मतलब तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) होता है!

एक बार बंता ने संता से कहा तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है? संता ने कहा हमें अपने जीवन साथी के साथ प्यार से जिम्मेवारियां बाँटनी चाहिए एक दूसरे का आदर करना चाहिए तब कोई समस्या नहीं रहती! बंता ने कहा क्या तुम थोड़ा खुल कर बता सकते हो? संता ने कहा जैसे मेरे घर में सारे बड़े मुद्दों पर में ही निर्णय लेता हूँ जबकि सारी छोटी छोटी बातों के निर्णय मेरी बीवी लेती है हम एक दूसरे के निर्णयों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करते! मैं कुछ समझा नहीं! बंता ने कहा थोड़ा उदाहरण दे कर बताओ संता ने कहा छोटी छोटी बातें जैसे हमें कौन सी कार खरीदनी है कितना पैसा बचाना है कब घर जाना है कब बाजार जाना है कौन सा सोफा एयर कंडिशनर कौन सा रफ्रिज्रेटर खरीदना है महीने का खर्चा नौकरानी रखनी है या नहीं वगैरा वगैरा! मेरी पत्नी ही इन सबका निर्णय लेती है मैं उसके निर्णयों से सहमत हो जाता हूँ! बंता ने पूछा तब तुम्हारी क्या भूमिका है? संता ने कहा मेरे निर्णय हमेशा बड़े मुद्दों पर होते हैं जैसे अमेरिका को इराक पर हमला करना चाहिए क्या अफ्रीका को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ानी चाहिए क्या सचिन को सन्यास लेना चाहिए वगैरा वगैरा तुम्हें ये सुनकर हैरानी होगी कि मेरी बीवी कभी भी मेरे फैसलों का विरोध नहीं करती!

एक बार संता के घोड़े को कब्ज़ हो जाती है तो वह जानवरों के डॉक्टर के पास जाता है और उस से कहता है डॉक्टर साहब मेरे घोड़े को बहुत ही बुरी तरह से कब्ज़ हो गयी है जिस वजह से वह ठीक तरह से शौच भी नहीं जा पा रहा है। संता की बात सुन कर डॉक्टर उसे एक गोली देता है और कहता है यह लो यह पेट साफ़ करने की गोली है तुम इसे पशुओं को दवाई देने वाली नली में रख कर इसका एक सिरा घोड़े के मुंह में डाल देना और दूसरी तरफ से फूंक मार देना ताकि गोली घोड़े के पेट में चली जाए और कुछ देर बाद ही तुम देखोगे की घोड़े के शौच एकदम सामान्य हो जायेंगे और उसका पेट भी बिल्कुल साफ़ हो जाएगा। डॉक्टर की बात सुन संता दवा लेकर घर चला जाता है। कुछ देर बाद जब डॉक्टर अपने चिकित्सालय में बैठा होता है तो संता बदहवास सा अपना पेट पकडे डॉक्टर के पास आता है जिसे देख कर डॉक्टर उस से पूछता है। डॉक्टर: अरे संता क्या हुआ तुम्हारी तो हालत बड़ी ही खराब लग रही है? संता : अरे डॉक्टर साहब क्या बताऊँ ये सब घोड़े को दवाई देने के चक्कर में हो गया। संता की बात सुन डॉक्टर हैरान सा होकर पूछता है वो कैसे? संता: अरे डॉक्टर साहब आपने घोड़े को दवाई देने का जो तरीका बताया था मैंने बिल्कुल वैसा ही किया बस किस्मत ही खराब थी की मेरे से पहले घोड़े ने फूँक मार दी।

एक बार एक आदमी था। जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी बहुत काम किया और बहुत पैसा कमाया। पैसा होने के बावजूद भी वो बहुत कंजूस था। उसे अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा प्यार अपने पैसे से था। यहाँ तक कि उसने अपनी पत्नी से भी यह वायदा लिया था की जब वो मर जायेगा तो उसका सारा पैसा उसके साथ उसकी कब्र में दफना देना। उसकी पत्नी ने भी उससे वायदा कर दिया कि जब वो मरेगा तो वो ऐसा ही करेगी। कुछ दिनों बाद आदमी की मौत हो गयी। आदमी को ताबूत में लिटाया गया और जब सब लोग उस ताबूत को दफ़नाने लगे तो पत्नी ने उनको रुकने को कहा। सब रुक गए तभी उस आदमी की पत्नी एक डिब्बा लेकर आई और उसे ताबूत में रख दिया। सब लोग यह देख कर हैरान थे कि वो ऐसा क्यों कर रही है। पति तो अब मर चुका है तो अब सारा पैसा पत्नी का ही है फिर भी वो डिब्बा ताबूत में रखना चाहती है। पत्नी ने सब की बात सुनी और बोली मैं एक अच्छी पत्नी हूँ जो अपने पत्नी की हर इच्छा पूरी करुँगी। मैंने उनसे वायदा किया था कि मैं उनके सारे पैसे उनके साथ ही ताबूत में छोड़ दूंगी। किसी ने उससे पूछा इसका मतलब तुमने सारे पैसे एक साथ इसमें रख दिए? पत्नी ने जवाब दिया हाँ बिल्कुल मैंने उसके सारे पैसे अपने खाते में जमा करवा दिए हैं और अपने पति के नाम का चेक लिख दिया है जो कि इस डिब्बे में है!

मरने के बाद संता और बंता नरक में पहुंचे वहां यमदूत ने उनका स्वागत किया और नरक की सैर कराई यमदूत ने बताया कि यहां तीन तरह के नरक-कक्ष है और उन्हें अपनी पसन्द का कक्ष चुनने की आजादी है! पहला कक्ष आग की लपटों और गर्म हवाओं से इस कदर भरा हुआ था कि वहां सांस लेना भी दूभर था संता ने कहाः ओए बंतया.. यहां रहकर तो हमारी हालत ही खराब हो जाएगी... चल कोई दूसरा रूम देखते हैं... यमदूत उन्हें दूसरे नरक कक्ष में ले गया यह कक्ष सैंकड़ों आदमियों से भरा हुआ था वहां बेहद गर्मी थी और धुआं फैला हुआ था चारों ओर चीख पुकार का माहौल था संता और बंता यह सब देखकर घबरा गए और उन्होंने यमदूत से कोई और कक्ष दिखाने की प्रार्थना की! तीसरा और अंतिम कक्ष ऐसे लोगों से भरा हुआ था जो बस आराम कर रहे थे और कॉफी पी रहे थे यहां अन्य दो कक्षों जैसी कष्टदायक कोई बात नहीं दिखाई दी! संता ने कहाः अरे बंतया यह जगह हमारे लिए सही लगेगी इस यमदूत को मना लेते है और यहीं अपनी जगह पक्की कर लेते हैं! उन्होंने यमदूत से बात की और यमदूत मान गया वह उन दोनों को वहीँ छोड़कर वापिस चल पड़ा! संता और बंता ने एक-एक कॉफी ली और आराम से एक तरफ बैठ गए! कुछ मिनटों बाद लाउडस्पीकर पर एक आवाज गूंजीः ब्रेक टाइम खत्म हुआ अब फिर से दस हजार घूंसे और लातें खाने के लिये तैयार हो जाओ!

एक बार संता के घोड़े को कब्ज़ हो जाती है तो वह जानवरों के डॉक्टर के पास जाता है और उस से कहता है; संता: डॉक्टर साहब मेरे घोड़े को बहुत ही बुरी तरह से कब्ज़ हो गयी है जिस वजह से वह ठीक तरह से शौच भी नहीं जा पा रहा है! संता की बात सुन कर डॉक्टर उसे एक गोली देता है और कहता है; डॉक्टर: यह लो यह पेट साफ़ करने की गोली है तुम इसे पशुओं को दवाई देने वाली नली में रख कर इसका एक सिरा घोड़े के मुंह में डाल देना और दूसरी तरफ से फूंक मार देना ताकि गोली घोड़े के पेट में चली जाए और कुछ देर बाद ही तुम देखोगे की घोड़े के शौच एकदम सामान्य हो जायेंगे और उसका पेट भी बिल्कुल साफ़ हो जाएगा! डॉक्टर की बात सुन संता दवा लेकर घर चला जाता है! कुछ देर बाद जब डॉक्टर अपने चिकित्सालय में बैठा होता है तो संता बदहवास सा अपना पेट पकडे डॉक्टर के पास आता है जिसे देख कर डॉक्टर उस से पूछता है! डॉक्टर: अरे संता क्या हुआ तुम्हारी तो हालत बड़ी ही खराब लग रही है? संता : अरे डॉक्टर साहब क्या बताऊँ ये सब घोड़े को दवाई देने के चक्कर में हो गया! संता की बात सुन डॉक्टर हैरान सा होकर पूछता है; डॉक्टर : वो कैसे? संता: अरे डॉक्टर साहब आपने घोड़े को दवाई देने का जो तरीका बताया था मैंने बिल्कुल वैसा ही किया बस किस्मत ही खराब थी की मेरे से पहले घोड़े ने फूँक मार दी!

संता और बंता ने एक खान में नौकरी के लिए आवेदन किया जो उनके गाँव के नजदीक ही थी जब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया तो वे प्रतीक्षा कक्ष में बैठे थे तभी बंता को अन्दर बुलाया! इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा तो बंता जी आपको खान में काम करने का कितना अनुभव है? क्या आपने पहले भी खान में काम किया है? बंता ने जवाब दिया जी हाँ किया है! इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा आपने खान में कितनी गहराई तक काम किया है? बंता यही कोई 8-10 फुट की गहराई तक! इंटरव्यू लेने वाले ने कहा अरे खान में बहुत गहराई में काम करना पड़ता है तुम जाओ तुमसे ये काम नहीं होगा! बंता बाहर आ गया और संता से कहने लगा कि अगर तुम्हें नौकरी करनी है तो अन्दर यह कहना कि मैंने भूमि के अन्दर बहुत गहराई में काम किया है तब तुम्हें नौकरी मिल जायेगी! संता को जब अन्दर बुलाया तो इंटरव्यू लेने वाले ने संता से पूछा क्या तुमने कभी भूमिगत खान में काम किया है? संता बिलकुल किया है सर! इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा कितनी गहराई तक तुमने काम किया है? संता: सर लगभग 20000 फुट कि गहराई तक किया है! इंटरव्यू लेने वाले ने हैरान होते हुए पूछा क्या 20000 फुट की गहराई तक! तो फिर इतनी गहराई में तुम रोशनी का प्रयोग किस तरह करते थे? संता ने कहा सर मुझे रोशनी की क्या जरुरत थी मेरी ड्यूटी तो दिन की शिफ्ट में थी!

बंता और उसकी पत्नी प्रीतो जिस कस्बे में रहते थे वहां बहुत ज्यादा क्राइम होता था उनके कस्बे और पड़ोस में लगभग तीन चार घरों में चोरियों कि वारदातें घट चुकी थी बंता की पत्नी प्रीतो ने घर की रखवाली के लिए एक कुत्ता खरीदने की सोची! इसलिए प्रीतो एक दिन कुत्ता खरीदने के लिए बाजार चली गयी बाजार में उसे एक दुकान नजर आयी जिस पर लिखा था (डॉग फॉर सेल)! प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है प्रीतो को दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा मैं कैसे मान लूँ! तब दुकानदार ने कुत्ते को इशारा किया और कुत्ते ने वहां पड़ी एक कुर्सी तोड़ दी फिर दुकानदार ने और कलाबाजियां दिखाने को कहा कुत्ते ने कराटे कि सारी कलाबाजियां दिखाई! फिर दुकानदार से प्रीतो ने कहा कि ये कुत्ता मुझे खरीदना है और प्रीतो कुत्ता खरीदकर घर आ गयी घर आकर बंता ने जब कुत्ते को देखा तो हँसे बिना न रह सका और मजाकिया अंदाज में कहने लगा ये करेगा घर कि हिफाजत? इस पर प्रीतो ने कहा हाँ बिलकुल इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है बंता ने खीजते हुए कहा ये .... खाक कराटे जानता है? बस इतना कहने कि देर हुई और तब से बंता हॉस्पिटल में है!

बंता अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहाड़ी पर चला गया दिन में इधर उधर घूम कर मस्तियाँ करते रहे फिर वापिस अपनी रहने वाली जगह की तरफ चल पड़े! बंता ऐसे ही एक सुन्दर नज़ारे को देखने लगा उसे वह इतना सुन्दर लगा कि वह थोड़ी देर वहीँ पर बैठ गया! उसके बाकी साथी काफी दूर निकल गए थे वह रास्ता भटक गया वह चलते चलते ऐसी जगह पहुँच गया जहाँ एक झरना गिर रहा था! वह उस झरने को देखने के लिए उसके नजदीक जाने लगा जाते हुए उसे इस बात का कोई पता नही चला कि वह वहां कैसे पहुंचा पर जब वह वापिस आने लगा तो वह वहां फंस गया! उसने निकलने की काफी कोशिश की पर वह नही निकल पाया वह ऐसी जगह पर खड़ा था जहाँ से अगर वह गिरता तो लगभग 100 फुट की खाई में जा गिरता! जब वह निसहाय हो गया तो वह डर के मारे जोर से चिल्लाने लगा अरे ...कोई मेरी मदद करो? पर उसकी सहायता के लिए कोई भी नही आया! वह फिर से पुकारने लगा अरे भाई वहां ऊपर कोई है? उसे एक बड़ी गहरी सी आवाज सुनाई दी हाँ ...मैं हूँ! बंता ने कहा अरे कौन है भाई? ऊपर से आवाज आई मैं भगवान बोल रहा हूँ! बंता: क्या आप मेरी मदद करेंगे? हाँ बिल्कुल! मैं तुम्हारी मदद करूँगा क्या तुम मुझ पर विश्वास करते हो! बंता मेरी सहायता करो वह बुरी तरह से घबरा गया था! तो फिर ...क्या तुम मुझ पर विश्वास करते हो मैं तुम्हें बचा लूँगा! बंता अरे भाई तुम रहने दो ......कोई और है क्या ऊपर?

संता एक बार ऑस्ट्रेलिया गया था वहां सिडनी में एक बार में बैठा था तभी एक ऑस्ट्रेलियन आया और संता के साथ वाले स्टूल पर बैठ गया! उसने संता की ओर मुखातिब होते हुए कहा चलो एक छोटा सा खेल खेलते है मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर जवाब नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से! संता ने बड़ी ख़ुशी से कहा ठीक है! ऑस्ट्रेलियन ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था? संता अपने सिर को खुजलाने लगा और बहुत सोचने के बाद उसने उससे कहा मैं नही बता सकता तुम ही बताओ की वह कौन था? तब ऑस्ट्रेलियन ने कहा वह मैं था! वह मजाकिया अंदाज में हंसने लगा फिर संता ने ड्रिंक के पैसे चुकाए और वहां से चला गया! अगले दिन संता वापिस लुधिआना आ गया रात में वह बार में बैठा था तभी वहां बंता आ गया! अरे बंता आओ यहाँ बैठो चलो एक खेल खेलते हैं मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से! बंता ने कहा ठीक है! संता ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था? बंता ने थोड़ी देर सोचा और फिर कहा यार मुझे नही पता तुम ही बताओ वह कौन था? संता ने कहा: वह एक ऑस्ट्रेलियन था जो सिडनी में रहता है!

एक पागलखाने में संता और बंता नाम के दो पागल थे! एक दिन जब वे दोनों पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे कि अचानक बंता का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा अपने दोस्त को डूबते देख संता फौरन पानी में कूद गया और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया! जब यह खबर पागलखाने के अधिकारी को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गया! इसका मतलब संता बिलकुल ठीक हो गया है! उसने सोचा सचमुच संता का बहादुरी का कारनामा जिसने भी सुना उसने यही राय दी कि अब संता ठीक हो गया है! अब वह पागल नहीं है अधिकारी ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया! अगले दिन अधिकारी ने संता को अपने चेंबर में बुलाया और कहा संता तुम्हारे लिये दो खबरें है एक बुरी और एक अच्छी! अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है! तुमने बंता की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है! बुरी खबर यह है कि बंता ने ठीक तुम्हारे द्वारा उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! वह मर चुका है! संता ने जवाब दिया उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था तालाब में गीला हो गया था न! तो अब मैं घर जा सकता हूं?

संता एक बार ऑस्ट्रेलिया गया था वहां सिडनी में एक बार में बैठा था तभी एक ऑस्ट्रेलियन आया और संता के साथ वाले स्टूल पर बैठ गया। उसने संता की ओर मुखातिब होते हुए कहा चलो एक छोटा सा खेल खेलते है मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर जवाब नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से। संता ने बड़ी ख़ुशी से कहा ठीक है। ऑस्ट्रेलियन ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था? संता अपने सिर को खुजलाने लगा और बहुत सोचने के बाद उसने उससे कहा मैं नही बता सकता तुम ही बताओ की वह कौन था? तब ऑस्ट्रेलियन ने कहा वह मैं था और वह मजाकिया अंदाज में हंसने लगा फिर संता ने ड्रिंक के पैसे चुकाए और वहां से चला गया। अगले दिन संता वापस भारत आ गया रात में वह बार में बैठा था तभी वहां बंता आ गया। संता: अरे बंता आओ यहाँ बैठो चलो एक खेल खेलते हैं मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से। बंता ने कहा ठीक है। संता ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था? बंता ने थोड़ी देर सोचा और फिर कहा यार मुझे नही पता तुम ही बताओ वह कौन था? संता ने कहा वह एक ऑस्ट्रेलियन था जो सिडनी में रहता है।

संता बहुत बड़ी मुसीबत में था उसका सारा बिजनेस ठप्प पड़ गया और वह बहुत बड़े आर्थिक संकट में फंस गया वह बहुत निराश हुआ और आखिर में भगवान से मदद के लिए गुहार करने लगा! वह मंदिर में गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा हे भगवान मेरी मदद करो! मेरा सारा बिजनेस ठप्प पड़ गया और मेरे पास एक भी पैसा नहीं बचा है अब तो हालात ये है कि मुझे अपना घर भी बेचना पड़ सकता है इसलिए हे भगवान मुझे कोई लॉटरी जितवा दो! इतना कहकर संता अपने घर चला गया जिस दिन लॉटरी निकली तो दुर्भाग्य से संता की लॉटरी नहीं निकली और वह फिर मंदिर में भगवान के पास चला गया फिर से वही गुहार लगाने लगा हे भगवान मुझे लॉटरी जितवा दो संता फिर अपने घर चला गया फिर से लॉटरी निकली पर इस बार भी सांता को निराशा का ही मुहं देखना पड़ा! संता फिर भगवान के पास गया हे भगवान मुझे लॉटरी जितवा दो पर संता कई दिन तक लॉटरी नही जीत पाया! एक दिन उदास होकर भगवान के पास पहुंचा और भारी मन से भगवान से कहने लगा.. हे भगवान! तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो अब तो स्थिति ये बन गयी है कि मेरा घर गाड़ी सब बिक गए है और मेरा परिवार भूखे मर रहा है... हे भगवान अब तो मुझे लॉटरी जितवा दे और संता निराश होकर वापिस जाने लगा और तभी.. एक जोर कि बिजली कड़की जिसकी रोशनी संता के मुहं पर पड़ी और आकाशवाणी हुई... अरे उल्लू के पट्ठे संता पहले लॉटरी का टिकट तो खरीद!

सी. बी. आई ने तीन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया उन्होंने उन्हें एक एक कर इंटरव्यू के लिए बुलाया! इंटरव्यू लेने वाले ने पहले आदमी से पूछा: क्या तुम अपनी पत्नी से प्यार करते हो? जी हाँ सर करता हूँ! क्या तुम अपने देश से प्यार करते हो? जी हाँ सर! तुम ज्यादा प्यार किससे करते हो अपने देश से या अपनी पत्नी से? अपने देश से सर! ठीक है ये लो बंदूक अपनी पत्नी को अंदर बुलाओ दूसरे कमरे में ले जाकर उसे मार दो! वो आदमी अपनी पत्नी को लेकर अंदर गया पांच मिनट तक सब कुछ शांत था फिर वह बाहर आया उसकी टाई खुली थी और वो पसीने से भीगा था उसने बंदूक नीचे रखी और बाहर चला गया! दूसरा आदमी अंदर आया और बैठ गया इंटरव्यू लेने वाले ने उससे भी वही प्रश्न पूछे? उसका भी वही जवाब था इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा कि अपनी पत्नी को मार दो! उस आदमी ने वो बंदूक वहीँ नीचे रख दी और कहा मैं ये नहीं कर सकता! तीसरा आदमी संता अंदर आया उससे भी वही पूछा इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा कि अपनी पत्नी को मार दो! संता अपनी पत्नी को लेकर कमरे में गया धम धम धम धम की लगातार चार पांच आवाजें हुई और फिर सब शांत हो गया संता बाहर आया उसकी टाई खुल गयी थी उसने बंदूक को टेबल पर रखा! इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा क्या हुआ? आप ने जो बंदूक मुझे दी थी उसमें खाली कारतूस थे और मैंने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार दिया!