संता ने एक लॉटरी टिकट ख़रीदा और उसकी लॉटरी भी निकल गयी। वह लॉटरी का दावा करने के लिए लॉटरी टिकट लेकर अपने नम्बर की पुष्टि करने जाता है। संता वहां बैठे आदमी से कहता है मैंने लॉटरी के 10 लाख रूपए जीते है और वे मुझे अभी चाहिए। वहां बैठा आदमी संता से कहता है सर हम इस तरह लॉटरी का पूरा पैसा एक ही बार में आपको नही दे सकते हम आपको अभी एक लाख देंगे और बाकि के नौ लाख अगले नौ साल में देंगे। संता ने कहा अरे ऐसा नही होता मैंने लॉटरी जीती है और मुझे सारा पैसा अभी के अभी चाहिए। वह आदमी फिर से कहने लगा देखिये सर हम अभी आपको केवल एक लाख ही दे सकते हैं बाकि की राशि अगले नौ सालों में ही देंगे। संता ने बहुत ही गुस्से में उस आदमी से कहा देखो मुझे मेरा पैसा चाहिए अगर तुम मुझे 10 लाख अभी नही दे सकते हो तो मेरा वह 100 रूपया वापस कर दो जिससे मैंने लॉटरी का टिकट ख़रीदा था।

लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे! आइन्स्टीन ने कहा चलो एक खेल खेलतें हैं मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा! आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा: धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है? बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले! अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है? आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है? बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए!

एक दिन संता रोजमर्रा के समय से पहले ही दफ्तर से घर पहुँच गया तो जीतो जो की अपने प्रेमी के साथ घर के अन्दर थी ने जल्दी जल्दी अपने प्रेमी को अलमारी में छिपा दिया। थोड़ी देर बाद उसने संता से कहा चलो डिनर कर लेते हैं। जब वे खाना खा रहे थे तो संता को अलमारी में कोई आवाज सुनाई दी संता ने पूछा ये क्या है डार्लिंग? जीतो ने कहा कुछ नही जैकेट होगी। कुछ समय बाद फिर उसे वही आवाज सुनाई दी संता ने फिर चिढ़कर कहा अरे ये फिर से आवाज हुई? जीतो ने कहा कुछ नही जैकेट है। थोड़ी देर बाद संता को फिर वही आवाज सुनाई दी संता गुस्से में मैं ही देखता हूँ ये क्या है और अगर ये जैकेट नही हुई न तो तुम्हें बहुत पछताना पड़ेगा! संता ने जैसे ही अलमारी का दरवाजा खोला उसने देखा एक आदमी उसकी ओर पिस्तौल ताने खड़ा है संता ने चुपचाप दरवाजा बंद किया और कहने लगा डार्लिंग सच में जैकेट ही है।

संता बंता और उनका एक दोस्त एक द्वीप पर फंस जाते है वे तीनों मन से भगवान को याद करते है और भगवान उनके सामने प्रकट हो जाते है! भगवान उन्हें एक इच्छित वस्तु मांगने के लिए बोलता है भगवान सबसे पहले संता को अपनी इच्छा जाहिर करने के लिए बोलता है! संता भगवान से कहता है कि भगवान मुझे बुद्धिमान बना दो! भगवान ने कहा तथास्तु! संता तैरकर उस द्वीप से नदी के किनारे पहुँचता है! अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो! भगवान कहता है तथास्तु! बंता एक नाव बनाकर नांव में बैठकर द्वीप से नदी के किनारे तक पहुंचता है! अब तीसरा उनका दोस्त भगवान के सामने अपनी इच्छा जाहिर करता है भगवान मुझे संता और बंता से भी बुद्धिमान बना दो! भगवान उसे भी कहता है तथास्तु! उनका दोस्त पुल पर से चलते हूए नदी के किनारे तक पहुँचता है!

लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे। आइन्स्टीन ने कहा चलो एक खेल खेलतें हैं मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा। आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है? बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले। अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है? आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है? बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए।

एक बार संता रेल विभाग में लाईनमैन के पद के लिए साक्षात्कार देने जाता है तो वहां बैठा अफसर उससे कुछ सवाल पूछता है; अफसर: संता मान लो तुम्हें पता चलता है कि तुम्हारे ट्रैक पर दो रेलगाडियां विपरीत दिशा से आ रही है और उनमें टक्कर होने वाली है तो तुम क्या करोगे? संता: मैं आटोमेटिक लीवर से किसी एक ट्रेन को दूसरी लाइन पर स्थानांतरित कर दूंगा! अफसर: अगर लीवर काम नहीं कर रहा हो तो? संता: तो मै हाथ से लीवर को खींचने की कोशिश करूंगा! अफसर: अगर वो भी ना हो सके तो? संता: मै दोनो तरफ़ के स्टेशन मास्टरों को खबर करूंगा! अफसर: अगर फोन भी काम नहीं कर रहा हो तो? संता: मै लाल कपड़ा लेकर ट्रैक पर खड़ा हो जाऊंगा! अफसर: अगर उस समय कोई लाल कपड़ा भी नहीं मिला तो? संता: फिर मैं अपनी बीवी प्रीतो को बुलाऊंगा! अफसर: क्यों क्या वो कोई इंजीनियर है? संता: नहीं उसने कभी रेलगाड़ियों की टक्कर नहीं देखी ना!

संता एक दिन अपनी पत्नी के कमरे में आया और बड़े प्यार से कहने लगा डार्लिंग! अगर में शरीर से विकृत हो जाऊं तो क्या तब भी तुम मुझे प्यार करोगी? उसकी बीवी ने बहुत प्यार से कहा डार्लिंग! मैं हमेशा तुम्हें प्यार करुँगी और अपने नाखूनों को चमकाने लगी! संता ने घबराहट के साथ कहा अगर में अपंग हो जाऊं और तुम्हें प्यार भी न कर पाऊँ तो भी क्या तुम मुझे प्यार करोगी? उसकी पत्नी ने कहा तुम चिंता क्यों करते हो मैं हमेशा तुम्हें प्यार करुँगी और फिर से नाख़ून चमकाने लगी! संता ने कहा अगर मैं अपनी जॉब और वाइस प्रेसीडेंट का पद भी गवा दूँ और मेरा वेतन भी 2 लाख से घटकर 40-50 हजार हो जाये तब भी क्या तुम मुझसे प्यार करोगी? उसकी पत्नी ने उसकी तरफ बहुत ही गुस्से के साथ देखा और कहा मैं तुम्हें हमेशा प्यार करुँगी....... ....उसकी पत्नी ने फिर से उसे आश्वासन दिया .....पर एक बात और ...मैं हमेशा तुम्हें बहुत याद करुँगी!

एक दिन एक आदमी हाई वे पर अपनी फिएट कार में 45KMPH की रफ़्तार से अपनी मस्ती में चल रहा था! अचानक बंता अपने होंडा में आया बोइईईईन्न्नन्न्न्नन्नन्न और गाड़ी के अन्दर झांकता हुआ चिल्ला कर पूछता है कभी होंडा चलाया है क्या? और तेजी से आगे निकल गया! गाड़ी वाला थोड़ा हैरान हुआ पर उसने इसकी कोई परवाह नहीं की उसे लगा की वो उसे ऐसे ही छेड़ रहा है! पर थोड़ी देर बाद बंता उस गाड़ी के पास आया गाड़ी के अन्दर झांकते हुए फिर से वही पूछा इस वक़्त वो कार वाला कुछ कहना चाहता था पर बंता तेजी से आगे निकल गया! एक दो बार जब और ऐसा हुआ तो कार वाले ने बंता को पकड़ने के लिए गाड़ी की गति बड़ा दी अभी वो थोड़ा आगे ही पहुंचा ही था की देखा बंता सड़क पर गिरा है और खून से लथपथ है! वह गाड़ी से नीचे उतरा और बंता का मजाक उड़ाते हुए कहने लगा क्यों भाई कभी होंडा चलाया है क्या? बंता ने कहा वही तो पूछ रहा था मैं इसमें ब्रैकें ढूँढ रहा था!

एक दिन संता और बंता दोनों टैक्सी स्टैंड पर बैठे बातें कर रहे थे कि तभी एक विदेशी उनके पास पहुँचा और उनसे अंग्रेजी भाषा में कुछ पूछा। संता - बंता दोनों बेवकूफों की तरह उस विदेशी के चेहरे को देखते रहे। विदेशी समझ गया कि दोनों को अंग्रेजी नहीं आती। अब उसने वही प्रश्न उनसे स्पेन की भाषा स्पेनिश में पूछा। दोनों फिर बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे। तीसरी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे रूस की भाषा रशियन में पूछा। दोनों का वही हाल रहा। चौथी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे जर्मनी की भाषा जर्मन में पूछा। दोनों फिर वैसे ही उसका चेहरा ताकते रहे। आखिर तंग आकर विदेशी चला गया। उसके जाने के बाद बंता संता से बोला यार संता हम लोगों को भी अपनी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखनी चाहिए। हमारे काम आएगी। संता ने एक जोर का झापड़ बंता को लगाया और बोला साले उसको चार चार आती थी उसके कोई काम आई?

संता अपने बेटे के लिए एक खिलौना रेलगाड़ी खरीद कर लाया! खिलौना देने के कुछ देर बाद जब वह बेटे के कमरे में गया तो देखा कि बच्चा रेलगाड़ी से खेल रहा है और कह रहा है जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए। रेलगाड़ी दो मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी! बच्चे के मुंह से यह भाषा सुनकर संता को गुस्सा आ गया गया! उसने बच्चे को जोर के दो तमाचे लगाए और फिर कभी इस तरह से न बोलने की चेतावनी दी फिर बोला मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रहा हूं। तब तक तुम सिर्फ पढ़ोगे समझे! दो घंटे बाद बाद जब संता लौटकर आया तो बच्चे को पढ़ते हुए पाया! यह देखकर उसका दिल पसीज गया और उसने बच्चे को फिर रेलगाड़ी से खेलने की इजाजत दे दी! अबकी बार उसने बच्चे को कहते हुए सुना जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए! गाड़ी पहले ही एक उल्लू के पट्ठे की वजह से दो घंटे लेट हो चुकी है!

एक आदमी ने मोटर साइकिल पर बैठ कर सिनेमा हाल के सामने संता से एक सवाल पूछा। आदमी: भाईसाहब मोटर साइकिल का स्टैंड कहाँ है? संता: भाईसाब पहले आप अपना नाम बताइये? आदमी: रमेश। संता: आपके माता-पिता क्या करते हैं? आदमी: क्यों? भाई साहब मैं लेट हो जाऊंगा और फिल्म शुरू हो जाएगी। संता: तो जल्दी बताओ? आदमी: मेरी माँ एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिये? संता: आपके नाम कोई जमीन जायजाद है? आदमी: हाँ गांव में एक खेत मेरे नाम है? प्लीज़ भाई साहब अब बता दीजिये स्टैंड कहाँ है? संता: आखिरी सवाल तुम पढ़े लिखे हो? आदमी: जी हाँ मैं MBA कर रहा हूँ। अब बताइये जल्दी से। संता: भाई साहब देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि मोटर साइकिल का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है। एक बड़ा और एक साइड वाला।

संता और बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर टैक्सी स्टैंड पे बैठे बातें कर रहे थे
कि तभी एक विदेशी उनके पास पहुंचा और उनसे अंगरेजी भाषा में उनसे कुछ पूछा
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह उस विदेशी के चेहरे को देखते रहे
विदेशी समझ गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती
अब उसने वही प्रश्न उनसे स्पेन की भाषा स्पेनिश में पूछा
दोनों फिर बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे
तीसरी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे रूस की भाषा रशियन में पूछा
दोनों का वही हाल रहा
चौथी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे जर्मनी कि भाषा जर्मन में पूछा
दोनों फिर वैसे ही उसका चेहरा ताकते रहे
आखिर तंग आकर विदेशी चला गया
संता ने बंता से कहा यार बंता हम लोगों को भी अपनी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखनी चाहिए हमारे काम आएगी
बंता ने एक जोर का झापड़ संता को लगाया
और
बोला- साले उसको चार चार आती थी
उसके कोई काम आई ?

एक बार संता और बंता दोनों एक दुकान पर गए। वहाँ सब लोगों को अपने काम में व्यस्त देख कर बंता ने 3 चॉकलेट चुरा लिए। जब दोनों बाहर आये तो बंता अपनी ढींगे हांकने लगा कि वो बहुत चालाक है। उसने 3 चॉक्लेट चुराए और किसी को पता भी नहीं लगने दिया। तुम ऐसा नहीं कर सकते। यह सुनकर संता को भी गुस्सा आ गया और बोला चलो मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़ दिखाता हूँ। वो दोनों वापिस अंदर चले गए। अंदर जाकर संता ने दुकानदार से कहा क्या तुम जादू देखना चाहते हो? दुकानदार ने कहा हाँ ठीक है। संता: तो फिर मुझे एक चॉकलेट दो। दुकानदार ने संता को चॉकलेट दी और संता ने वो चॉकलेट खा ली और दूसरी चॉकलेट मांगी। दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट भी दे दी तो संता ने उसे भी खा लिया। अब संता ने दुकानदार से तीसरी चॉकलेट मांगी और वो भी खा ली। दुकानदार ने पूछा इसमें जादू कहाँ है? संता: मेरे दोस्त की जेब देखो तो तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापिस मिल जाएँगी!

बंता लुधिआना में एक बीयरबार का मालिक था गर्मियों में उसके बार में टेबल के चारों ओर काफी मक्खियाँ इकट्ठी हो जाती थी! यह सिलसिला लगभग एक महीने तक चलता रहा संता जो उसका रोज का ग्राहक था उसके बार में आता और उस से बीयर मांगता! एक दिन बंता ने उससे चिल्लाते हुए कहा हे संता आज में तुम्हें कोई बीयर नही दूंगा! संता जानता था कि बंता अपने बार में मक्खियों से काफी परेशान है इसलिए उसने मौका ताड़कर बंता से कहा बंता मैं तुम्हें एक डील ऑफर करता हूँ! मैं कई दिनों से देख रहा हूँ कि तुम्हारे बार में मक्खियाँ कुछ ज्यादा ही हो गयी है अगर तुम मुझे एक बीयर की बोतल दे दो तो मैं इन मक्खियों को एक एक करके मार दूंगा! बंता ने पहले कुछ सोचा फिर बंता को एक बोतल दे दी जैसे ही संता ने पूरी बोतल पी ली संता गुर्राता हुआ खड़ा हुआ दरवाजे से बाहर चला गया और जोर से चिल्लाया! अब ठीक है अब इन्हें बाहर भेजो पर ध्यान रहे एक समय पर सिर्फ एक ही मक्खी बाहर आये!

संता और बंता ने दो घोड़े ख़रीदे उनके पड़ोसी उनके घोड़े देखकर जलने लगे उनको घोड़े खरीदकर एक समस्या आयी कि वे दोनों उन घोड़ों में फर्क नहीं कर पाते थे कि कौन सा घोड़ा किसका है ! फिर एक दिन संता ने अपने घोड़े का उल्टा कान थोड़ा सा काट दिया ताकि उसे अपने घोड़े को पहचानने में ज्यादा परेशानी न हो पर उनके पड़ोसी ने जब यह देखा तो उन्होंने चुपके से बंता के घोड़े का भी वही कान थोड़ा सा काट दिया! संता और बंता कन्फ्यूज हो गए फिर अगले दिन संता ने अपने घोड़े के शरीर के हिस्सों को थोड़ा-थोड़ा काट दिया उनके पड़ोसी ने बंता के घोड़े को भी वैसे ही काट दिया! आख़िरकार संता ने अपने घोड़े की एक टांग काट दी उनके पड़ोसी ने बंता के घोड़े की भी एक टांग काट दी जब वे सुबह जगे तो वही स्थिति थी! अब वे परेशान हो गए कि अपने अपने घोड़ों में कैसे फर्क करें दोनों सोच विचार में लगे हुए थे तभी दोनों एक साथ खड़े हुए और संता बोला ठीक है तुम काले वाला रखो और मैं सफ़ेद वाला रखता हूँ!