शहर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. लगवाया गया ताकि पुलिस नागरिकों की अच्छी तरह से सुरक्षा कर सके। लेकिन लोग तो बस इसमें भी अपनी सुविधा ढूँढ़ते हैं। इसी तरह एक दिन संता ने सुबह-सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन किया। संता: हैलो जी मुझे आपकी सहायता चाहिए थी कंट्रोल रूम: जी बताइए क्या सहायता चाहिए? हम आपकी सहायता के लिए ही हैं। संता: क्या आपके सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक काम कर रहे है? कंट्रोल रूम: जी हाँ बिलकुल। संता: क्या इसमें गली न 5 नज़र आ रही है? कंट्रोल रूम: जी हाँ नज़र आ रही है। संता: क्या उसके पीछे वाली गली भी दिख रही है? कंट्रोल रूम: जी जनाब ! क्या बात हो गई? संता: कुछ नहीं ज़रा देख कर बताना छोले-भटूरे वाले की दुकान खुल गई या नहीं?

एक बार बंता लुधिआना गया वह घंटाघर वाली गली से होकर गुजर रहा था उसकी नजर घंटेघर की घड़ी पर पड़ी तो एक आदमी ने उसे पूछ लिया साहब क्या इस घड़ी को खरीदोगे? बंता ने कहा बिल्कुल उस आदमी ने कहा तो फिर निकालिये 1000 रुपया और थोड़ी देर रुकिए मैं सीढ़ी लेकर आता हूँ! बंता ने उस आदमी को 1000 रुपया दे दिया और वह आदमी वहां से गायब हो गया बंता काफी देर तक वहां उसका इन्तजार करता रहा पर वह आदमी नहीं आया और बंता भी वहां से चला गया! अगले दिन बंता फिर वहीँ से गुजर रहा था तो उस आदमी ने फिर उसे घड़ी खरीदने कि बात कही आदमी ने कहा तो निकालो फिर 1000 रूपया और मैं सीढ़ी लेकर आता हूँ! बंता ने उसे 1000 रूपए दिए और कहने लगा मैं मूर्ख नहीं हूँ आज तुम यहाँ इन्तजार करो और मैं सीढ़ी लेकर आता हूँ!

पप्पू और उसके दोस्त एक जगह बैठे आपस में बातें रहे थे तभी शराबी संता लड़खड़ाते हुए वहां आया और बीच में बैठे पप्पू की तरफ इशारा करके बोला ऐ सुन तेरी मां इस शहर की सबसे सुन्दर औरत है! आसपास खड़े लोगों ने सोचा कि अब झगड़ा होगा पर पप्पू ने शराबी संता की बात को अनसुना कर दिया शराबी संता लड़खड़ाता हुआ दूसरी तरफ चला गया! कुछ देर बाद संता फिर आया और पप्पू से बोला मैं तेरी मां से बहुत प्यार करता हूँ समझा! पप्पू ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और संता फिर से कहीं और चला गया! कुछ देर बाद वह शराबी संता फिर आया और बोला सुन तेरी मां भी मुझसे बहुत प्यार करती है! आखिरकार पप्पू अपनी जगह से उठा और शराबी संता के पास आकर बोला: पापा प्लीज अब घर जाइये आपने बहुत पी रखी है!

एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा! अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा! संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा 2000 रूपए! संता ने कहा मैं 1000 रूपए दूंगा! दुकान वाले ने कहा साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ इस पर संता ने कहा 900 रूपए! दुकानदार ने कहा साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा संता ने कहा 750 रूपए! इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ! संता ने कहा मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे!

एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए। तब बैंक मैनेजर ने जेल में जाकर कैदियों से मदद मांगी एक कैदी सेफ का लॉक खोलने के लिए तैयार हो गया। उसे पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल दिया। बैंक मैनेजर उसके उस कारनामे से बहुत खुश हुआ। मैनेजर ने सेफ खोलने वाले कैदी से कहा मैं आपसे बहुत खुश हूँ आपने बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये की इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए दें। सेफ खोलने वाले कैदी ने कहा पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10 लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।

बंता की पत्नी प्रीतो दो महीने के लिए कंपनी से प्रशिक्षण लेने के लिए इंग्लैंड जा रही थी बंता उसे छोड़ने हवाई अडडे चला गया और उसे अच्छी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी! प्रीतो ने थैंक्यू कहा और कहने लगी जब मैं वापिस आउंगी तो तुम्हारे लिए क्या लेकर आऊं? बंता हंसने लगा और कहा एक अंग्रेजी लड़की! प्रीतो ने कुछ नहीं कहा और चुपचाप चली गयी! दो सप्ताह बाद जब प्रीतो लौटकर आयी तो बंता प्रीतो को लेने हवाई अडडे पहुँच गया हाल चल पूछा और पूछने लगा कैसी रही तुम्हारी यात्रा! प्रीतो ने कहा बहुत अच्छी और मैंने जो मंगवाया था उसका क्या हुआ मैंने तुम्हें कहा था कि मेरे लिए एक अंग्रेजी लड़की लेकर आना! प्रीतो ने कहा ले तो आयी हूँ अब कुछ महीने बाद पता चलेगा अगर ये लड़की हुई!

एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये । यह सोच कर संता ने चिराग रगडा तो उसमे से धुंए के साथ एक जिन्न निकल कर आया और संता से बोला। जिन्न: क्या हुकुम है मेरे आका? संता: मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रूपए जमा करा दो। जिन्न: यह तो थोडा मुश्किल काम है आका कोई और हुकुम करें। संता: तो ठीक है मेरे घर से लेकर अमेरिका तक सीधी सड़क बना दो। जिन्न: आका यह काम भी थोडा नामुमकिन सा है कोई और आदेश करें? जिन्न की बात सुन कर संता ने ठंडी सी आह भरते हुए कहा अच्छा चलो कम से कम मेरी बीवी को थोड़ी सी अक्ल देकर समझदार तो बना दो । संता की बात सुन कर जिन्न तपाक से बोला आका सड़क सिंगल लेन बनानी है या डबल लेन ?

एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा। अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा। संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा 2000 रूपए। संता ने कहा मैं 1000 रूपए दूंगा। दुकान वाले ने कहा साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ । इस पर संता ने कहा 900 रूपए। दुकानदार ने कहा साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा। संता ने कहा 750 रूपए। इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ। संता ने कहा मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे।

एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा! यह किस लिए मारा उस आदमी ने पूछा? बीवी ने जवाब दिया आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर जेन्नी लिखा हुआ था इसलिए। अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़ी पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम जेन्नी था आदमी ने सफाई दी। उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई। तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया। जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा अब यह किस लिए मारा? आज दिन में तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रही था इसलिए उसकी बीवी ने जवाब दिया।

संता एक बार शिकार करने चला गया और साथ में अपनी पत्नि जीतो और सास को भी ले गया! एक शाम को जंगल में बहुत गहरा अँधेरा था सब कुछ शांत था और जीतो अपनी माँ को इधर उधर ढूंढने लगी जब उसे अपनी माँ कहीं भी नहीं नजर आयी तो उसने संता को बताया कि माँ पता नहीं कहाँ है! तब संता ने अपनी राइफल उठाई और बाहर निकल गया संता ने थोड़ी सी शराब भी पी रखी थी वो जहाँ ठहरे थे पहले उन्होंने उसके चारों ओर ढूंढा पर उन्हें संता की सास कहीं नहीं मिली फिर वे दोनों जंगल में काफी दूर आ गए! तभी जीतो की नजर सामने अपनी माँ पर पड़ी उसकी माँ के बिल्कुल सामने शेर था! वह घबराते हुए संता से कहने लगी अब हमें क्या करना चाहिए? संता ने कहा कुछ नहीं! शेर खुद ही इस झंझट में फंसा है अब इसे खुद ही इस झंझट से बाहर निकलना है!

संता का बेटा अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था और रास्ते में आते हुए वे अपने घर के बारे में बातचीत कर रहे थे बात करते करते वे अपने अपने पापा के बारे में बात करने लगे! पहला दोस्त अरे मेरे पापा से तेज तो दुनिया में कोई भी नही है वे 90kmph की रफ़्तार से गेंद फैंकते है और जब तक यह दूसरी तरफ के विकेट तक पहुँचती है तब तक मेरे पापा उसे भागकर पकड़ लेते है! दूसरा लड़का अरे मेरे पापा तो तुम्हारे पापा से कई गुना तेज है वे इतने तेज है कि जब वे गोली चलाते है तो टार्गेट पर पहुँचने से पहले ही भागकर उसे पकड़ लेते है! संता का बेटा बोला अरे ...तुम दोनों के पापा तो मेरे पापा के सामने कुछ भी नही मेरे पाप सरकारी कर्मचारी है हालांकि वे रोज 5 बजे तक काम करते है फिर भी 4 बजे घर पहुँच जाते है!

एक आबादी वाले कस्बे से थोड़ा दूर एक छोटे से घर में एक महिला रहती थी उसका घर काफी छोटा था घर के पीछे एक बड़ा सा खेत था जिसमें वह अक्सर काम करती रहती और घर के पीछे की तरफ ही एक छोटा सा स्टोर था जिसमें वह खेती करने के छोटे मोटे औजार रखती थी! एक दिन वह खेत में काम कर रही थी तो उसने देखा कि उसके घर की छत से बाहर को काफी धुंआ निकाल रहा है घबराहट में उसने 911 पर डायल किया! वहां से आवाज आयी जी हाँ आपातकालीन सेवा! .......कहिये हम आपके लिए क्या कर सकते है? महिला ने कहा मेरे घर में आग लगी है अग्निशमन वाले ने कहा आप घबराइये मत हम आ रहे है पर आप रहती कहाँ है? महिला: घर में! .......जल्दी आईये! अग्निशमन वाले ने कहा पर जहाँ आप रहती है हम वहां पहुंचे कैसे? महिला ने कहा आपके पास जो बड़ी सी लाल गाड़ी है उसमें आईये!

संता और बंता ठहाके लगाते हुए रात को पैदल घर की तरफ जा रहे थे उनके पास ऑटो में जाने के लिए भी पैसे नहीं थे! जब वे दोनों बस स्टॉप के साथ से निकले तो संता के दिमाग में एक शैतानी आईडिया आया उसने बंता से कहा मैं एक बस चुरा कर लाता हूँ और उसमें घर चलते है तुम बस स्टॉप के बाहर खड़े हो जाओ! काफी देर तक संता नहीं आया तो बंता परेशान होकर बस स्टैंड के अन्दर चला गया और देखा तो संता एक एक कर सारी बसें देख रहा था तब संता एक बस में चढ़ा! बंता ने उसे आवाज देकर कहा अरे क्या कर रहा है? संता ने कहा अरे यार मुझे कहीं भी 25b नम्बर की बस नहीं मिल रही है जो हमारे घर जाती है! बंता ने कहा तो तुम इस 27 नम्बर की बस में क्यों चढ़ रहे हो ये तो हमें घुमावदार चौक से ले जाकर शहर के बाहर छोड़ेगी और वहां से फिर हमें पैदल घर आना पड़ेगा!

एक बार पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के लिए पोल्ट्री विभाग से एक इंस्पेक्टर आता और पोल्ट्री फॉर्म के मालिकों से सवाल पूछता है; इंस्पेक्टर (पप्पू से): तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो? पप्पू: बाजरा! इंस्पेक्टर: खराब खाना इसका चालान काटो और इसे गिरफ्तार कर लो! उसके बाद इंस्पेक्टर बंता से भी वही सवाल पूछता है; इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो? बंता: चावल! इंस्पेक्टर: गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो! सबसे अंत में इंस्पेक्टर संता के पास आता है और उससे भी वही सवाल पूछता है; इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो? पप्पू और बंता की हालत देखने के बाद संता डरता हुआ इंस्पेक्टर से कहता है; संता: जी हम तो मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं और कह देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी हो जाकर खा लो!

एक आदमी ने एक वकील के ऑफिस में फ़ोन किया और वकील का नाम लेकर कहा कि मैं अपने वकील से बात करना चाहता हूँ। रिसेप्शन वाले ने कहा जी माफ़ कीजिये पिछले हफ्ते ही उनका देहांत हो गया। अगले दिन फिर से उस आदमी ने उसी तरह पूछा जी क्या मैं अपने वकील के साथ बात कर सकता हूँ? रिसेप्शन वाले ने फिर से वही बात कही कि माफ़ कीजिये उनका पिछले हफ्ते देहांत हो गया। अगले दिन फिर से उस आदमी ने फोन किया क्या मैं अपने वकील से बात कर सकता हूँ? रिसेप्शन वाले ने उस दिन दुखी होकर उसे पूछ ही लिया सर आज ये आपका तीसरा दिन है लगातार मैं आपको बता रहा हूँ कि आपके वकील मर चुके हैं। आप फिर भी बार-बार फोन करके क्यों पूछ रहे हैं? उस आदमी ने बड़ी सहजता से जवाब दिया क्योंकि यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है कि अब मेरे पैसे बच जायेंगे।