एक टोपी बेचने वाला दरख्त के नीचे आराम कर रहा था की अचानक कुछ बंदर उसकी सारी टोपियाँ उठा कर ले गए! इन्सान की नक़ल करते बंदर को ख्याल आया तो आदमी ने अपनी टोपी उतार के नीचे फेंकी तो बंदरो ने भी वैसा ही किया! और आदमी अपनी टोपियाँ उठा के चला गया घर जाकर उसने ये वाकया अपने पोते को सुनाया! इत्तिफाक से सालों बाद पोता भी टोपियाँ बेचते हुए उस दरख्त के नीचे आ बैठा और बंदर फिर टोपियाँ ले गए! उसे अपने दादा की सुनाई हुई कहानी याद आई और उसने अपने सिर की टोपी उतार कर नीचे फ़ेंक दी! एक बन्दर पेड़ से नीचे आया उसने टोपी को उठाया और आदमी को एक थप्पड़ मार कर बोला! अबे तू क्या सोचता है क्या हमारा दादा हमको कहानी नही सुनाता होगा!

एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा कल रात आप ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं भूले थे घर का? संता (गुस्से से): क्यों कल रात को मुझे क्या हुआ था? कंडक्टर: कल रात आप नशे में टुन्न थे। संता: तुम कैसे कह सकते हो कि कल रात मैं नशे में था। हमने तो आपस में कोई बात भी नहीं की थी। कंडक्टर: जी वो ऐसा है कि कल रात जब आप बस में बैठे हुए थे तब एक मैडम बस में चढ़ी थी और आपने उन्हें उठकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। संता (हैरानी से): तो क्या किसी महिला को सीट देना कोई गुनाह है? कंडक्टर (हँसते हुए): गुनाह तो नहीं है पर जब आप ने उनको सीट के लिए पूछा उस समय बस तो पहले से ही खाली थी।

एक बार संता और बंता किसी बियर बार में बियर पीने गये। जब वह पीने लगे तो बंता बोला लगता है बाहर बारिश हो रही है। तुम ऐसा करो घर जाकर जल्दी से छतरी ले आओ। संता गुर्राया: मुझे पता है मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बियर पी जाओगे। बंता ने उसे यकीन दिलाया कि वो उसकी बियर नहीं पियेगा। उसके हिस्से की बियर ज्यों की त्यों रखी रहेगी। संता यह सुनकर मान गया और छतरी लेने चला गया। जब रात गहराने लगी पर संता छतरी लेकर नहीं लौटा तो बंता ने सोचा शायद संता घर पर ही रुक गया है और अब नहीं आएगा। यही सोच कर उसने संता का बियर वाला गिलास उठाया ही था कि बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।

एक बार संता और बंता किसी बियर बार में बियर पीने गये। जब वह पीने लगे तो बंता बोला लगता है बाहर बारिश हो रही है। तुम ऐसा करो घर जाकर जल्दी से छतरी ले आओ। संता गुर्राया: मुझे पता है मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बियर पी जाओगे। बंता ने उसे यकीन दिलाया कि वो उसकी बियर नहीं पियेगा। उसके हिस्से की बियर ज्यों की त्यों रखी रहेगी। संता यह सुनकर मान गया और छतरी लेने चला गया। जब रात गहराने लगी पर संता छतरी लेकर नहीं लौटा तो बंता ने सोचा शायद संता घर पर ही रुक गया है और अब नहीं आएगा। यही सोच कर उसने संता का बियर वाला गिलास उठाया ही था कि बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।

एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा कल रात आप ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं भूले थे घर का? संता (गुस्से से): क्यों कल रात को मुझे क्या हुआ था? कंडक्टर: कल रात आप नशे में टुन्न थे। संता: तुम कैसे कह सकते हो कि कल रात मैं नशे में था। हमने तो आपस में कोई बात भी नहीं की थी। कंडक्टर: जी वो ऐसा है कि कल रात जब आप बस में बैठे हुए थे तब एक मैडम बस में चढ़ी थी और आपने उन्हें उठकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। संता (हैरानी से): तो क्या किसी महिला को सीट देना कोई गुनाह है? कंडक्टर (हँसते हुए): गुनाह तो नहीं है पर जब आप ने उनको सीट के लिए पूछा उस समय बस तो पहले से ही खाली थी।

बंता एक लड़की से प्यार करने लगा था एक दिन उसने उसे कहा कि कल तुम्हारा बर्थ-डे है और कल मैं तुम्हें एक फूलों का गुलदस्ता भेजूंगा और उसमें उतने फूल भेजूंगा जितनी अभी तुम्हारी उम्र हुई है हर साल के लिए एक फूल! शाम को बंता ने एक फूलवाले को बता दिया कि वह सुबह सबसे पहले उसकी गर्ल फ्रेंड के घर फूलों का गुलदस्ता छोड़ दे! उसने यह भी बता दिया कि कितने फूलों का गुलदस्ता बनाना है सुबह जब फूल वाले ने गुलदस्ता तैयार किया तो उसने सोचा कि बंता उसका अच्छा ग्राहक है और दोस्त भी है इसलिए उसने उस गुलदस्ते में एक दर्जन फूल एक्स्ट्रा डाल दिए! बेचारे बंता को आज तक पता नहीं है कि उसकी गर्ल फ्रेंड उससे आज तक इतनी नाराज क्यों है!

एक दिन संता अपने बेटे के साथ नजदीकी शहर में शॉपिंग मॉल देखने गया! यूं तो वहां की हर चीज देखकर वे चकित थे परन्तु एक जगह एक खुलने और बन्द होने वाली दीवार (लिफ्ट) देखकर वे विशेष रूप से प्रभावित हुये उन्होंने ऐसी दीवार पहले कभी नहीं देखी थी! जब संता और उसका बेटा आंखे फाड़ फाड़ कर उस दीवार को देख रहे थे उसी समय एक बूढ़ी औरत उस दीवार के पास पहुंची और वहाँ पर लगा एक बटन दबाया! बटन दबाते ही दीवार खुल गई और बूढ़ी औरत उसके अन्दर चली गई दीवार फिर बन्द हो गई! थोड़ी देर बाद दीवार अपने आप खुली और उसमें से एक पच्चीस साल की खूबसूरत लड़की बाहर निकली! संता यह सब देखकर लगभग चिल्लाते हुये बेटे से बोला बेटा जल्दी घर जा और अपनी मां को लेकर आ!

बंता: अरे यार संता तुम जो तोता लाये थे कैसा है वो? संता: क्या बताऊँ यार कल हमारा तोता पेट्रोल पी गया। बंता: अरे फिर क्या हुआ? संता: होना क्या था तड़पा चीखा फड़फड़ाया उड़ा तो छत से जा कर टकराया फिर कई बार कमरे में गोल- गोल उड़ा और कई बार चारों दीवारों से टकराया। बंता: फिर? संता: फिर उड़ कर हॉल में पहुंच गया। वहां भी अंधों की तरह खूब टककरें मारीं। फिर किचन में पहुंच गया। वहां तो बहुत ही तड़पा कई बर्तन फोड़ दिए। फिर बैडरूम में पहुंचा तो सीधा जाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे से टकराया। शीशा चकनाचूर हो गया और उन्ही टुकड़ों में वो भी फर्श पर ढेर हो गया। बंता: ओह फिर मर गया? संता: नहीं मरा तो नहीं पर मुझे लगता है पेट्रोल ख़त्म हो गया होगा।

संता एक बार बंता से मिलने उसके घर गया वहां पर जब वह नाश्ता करने लगा तो उसने प्लेट में गंदगी लगी देखी तो बंता से पूछा; संता: यार बंता ये प्लेटें सही ढंग से धुलती तो हैं न? बंता: हां बिल्कुल रामू बड़ी मेहनत से और अच्छे से इन प्लेटों को साफ़ करता है! दोपहर के खाने के वक़्त संता ने फिर प्लेट में गन्दगी लगी देखी तो बंता से वही सवाल किया; संता: यार बंता ये प्लेटें ढंग से धुलती तो हैं न? बंता: हाँ मेरे दोस्त रामू इन्हें बड़ी मेहनत से और अच्छे से साफ़ करता है! शाम को जब संता बाहर घूमने निकला तो दरवाजे पर बंधा बंता का पालतू कुत्ता भौंकने लगा इस पर बंता ने कुत्ते को डपटते हुए कहा; बंता: चुप करो रामू संताजी अपने घर के ही आदमी हैं!

संता की घास काटने वाली मशीन ख़राब हो गयी उसकी बीवी ने उसे घर में ही मशीन ठीक करने की सलाह दी पर वह ठीक तो हुई नही पूरी तरह से खराब हो गयी फिर कहीं जाकर उसे रिपेयर करने के लिए ले गया! काफी दिन हो गए थे पर मशीन ठीक नही हुई घर के सामने लोन पर घास भी काफी बड़ी हो गयी थी उसकी बीवी ज्यादातर घर पर रहती तो उसे वह घास बहुत बुरी लगती! एक दिन जब संता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बीवी एक बहुत ही छोटी कैंची से घास काट रही थी वह थोड़ी देर तक गौर से अपनी पत्नी को देखता रहा फिर घर के अन्दर गया और कुछ ही क्षणों में बाहर आ गया और उसके हाथ में टूथब्रुश था उसने उसे अपनी पत्नी की तरफ फैंका! जब तुम घास काटकर ख़त्म कर दो तुम इससे रास्ता भी साफ़ कर देना!

एक पागलखाने में एक डॉक्टर सुबह सुबह मरीजों के चैकअप के लिए निकल पड़ा उसने देखा संता ऐसे दिखा रहा है कि वह लकड़ियाँ काटने का काम कर रहा है और बंता सीलिंग के साथ उल्टा लटका हुआ है! डॉक्टर ने पूछा अरे संता क्या कर रहे हो? संता ने कहा दिखाई नहीं देता लकड़ियाँ काट रहा हूँ! डॉक्टर ने संता से फिर पूछा और ये बंता क्या कर रहा है? संता ने कहा ये तो पागल हो गया है ये समझ रहा है कि ये बल्ब है इसलिए उल्टा लटका है! डॉक्टर ने उल्टे लटके हुए बंता को देखा तो उसका चेहरा पूरा लाल हो गया था डॉक्टर ने संता से कहा अरे ये तुम्हारा दोस्त है इस से पहले कि इसके साथ कुछ गलत हो तुम्हें इसे नीचे उतारना चाहिए! संता फिर में अँधेरे में काम कैसे करूँगा?

एक बार संता को उसका दोस्त बंता रात के खाने पर आमन्त्रित करता है जहाँ उसने ग़ौर किया कि उसका दोस्त अपनी पत्नी से कुछ कहने के बाद उसे कुछ खास शब्दों से सम्बोधित करता है जैसे: हनी डार्लिंग स्वीटहार्ट जानू इत्यादि! वह उससे बहुत प्रभावित हुआ क्योंकि उन दोनों की शादी को 50 साल हो चुके थे और वे दोनों विवाहित जीवन बिता रहे थे! जब बंता की पत्नी रसोई में थी तो संता ने कहा मुझे लगता है कि यह कमाल की बात है कि इतने सालों के बाद भी तुम अपनी पत्नी को इतने प्यारे नामों से बुलाते हो! बंता ने अपना सिर झटकते हुए कहा अरे ऐसा नहीं है यार मैं तुम्हें सच्चाई बताता हूँ वास्तव में मुझे पिछले दस सालों से मुझे यही याद नहीं है की उसका नाम क्या है?

बंता: यार संता तुम्हें पता है मैं और प्रीतो तलाक ले रहे है। संता (हैरान होते हुए): क्यों क्या हो गया? तुम दोनों तो बहुत अच्छे से रहते हो। बंता: जब से हम लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है। सबसे पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका फिर सिगरेट फिर इधर-उधर आवारा घूमने से। उसने मुझे सिखाया कि अच्छे कपड़े कैसे पहनते है उसने मुझे संगीत और कला के प्रति रूचि आदि सब सिखाये और स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करना है ये सब भी उसी ने सिखाया। संता ने कहा क्या तुम बस इसलिए नाराज हो कि उसने तुम्हें बदलने के लिए ये सब किया। बंता: अरे मैं नाराज नहीं हूँ मैं अब काफी सुधर चुका हूँ तो अब वो मुझे अपने लायक नहीं लगती।

संता एक स्टोर में गया और उसे वहां एक बहुत ही आकर्षक बोतल सी कोई चीज दिखाई दी उसने स्टोर वाले से पूछा ये इतनी आकर्षक चीज क्या है? स्टोर वाले ने कहा सर ये थर्मस फ्लास्क है! संता ने फिर से पूछा इसका क्या उपयोग है? स्टोर वाले ने कहा यह गर्म चीजों को गर्म और ठंडी चीजों को ठंडा रखता है! संता ने कहा मैंने यह खरीदना है! अगले दिन संता नया थर्मस लेकर ऑफिस चला गया उसके बॉस ने उसे देखा और पूछा अरे संता ये इतनी बढ़िया सी चीज जो तुम लाये हो वह क्या है? संता ने कहा यह थर्मस फ्लास्क है! बॉस ने पूछा इसका क्या उपयोग है? संता ने कहा ये गर्म चीजों को गर्म और ठंडी चीजों को ठंडा रखता है! बॉस ने कहा तो तुम इसमें क्या लाए हो? संता: दो कप कॉफी और थोड़ा सा कोका कोला!

संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई पायलट ने घोषणा की हवाई जहाज के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे! कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे! कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा! संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया यार ये तो हद हो गई अगर चौथे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया तो क्या हम पूरा दिन आसमान में (हवा में) ही लटके रहेंगे?