बंता नाविक लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है उसे यह देखकर बहुत गुस्से आया और पूछने लगा: क्या यह बच्चा मेरे दोस्त संता का है? उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा नही! तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त जंता का है? उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही! बंता ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है! उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!

संता ने एक नई मारुति कार खरीदी और अपने दोस्त से मिलने अपने घर अमृतसर से जालंधर चला गया संता वहां थोड़े ही समय में पहुँच गया वहां पर कुछ दिन रहने के बाद उसने वापिस घर आने की सोची और अपनी माँ को फ़ोन करके बताया कि वो शाम तक घर पहुँच जायेगा पर वो न तो शाम को पहुंचा और न ही अगले दिन पहुँच पाया जब वो तीसरे दिन घर पहुंचा तो परेशान माँ ने पूछा! अरे पुत्र! की होया? संता बहुत थका हुआ लग रहा था और थके हुए लहजे में माँ से बोला: अरे माँ ये मारुति वाले पागल हो गए हैं! अग्गे जाने वास्ते चार गेअर बनाए हैं और पिच्छे जाने वास्ते सिर्फ इक!

संता ने पीने की गंदी लत छोडऩे का मन बनाया और अपने घर में से दारू की कई बोतलें उठाईं और फेंकने लगा। पहली खाली बोतल फेंकते हुए तूने मेरा घर बरबाद कर दिया जा भाड़ में । दूसरी खाली बोतल उठाते हुए तूने मेरी बीवी से मेरा तलाक करवा दिया ले तेरा काम तमाम । तीसरी खाली बोतल फेंकते हुए तूने मेरे बच्चों से मुझे जुदा करवा दिया जा तू भी जहन्नुम में जा । चौथी खाली बोतल फेंकते हुए तूने मेरी नौकरी छुड़वा दी तू भी चूर-चूर हो जा । पांचवीं बोतल उसके हाथ में भरी हुई आ गयी तो संता बोला तू यहीं पड़ी रह इन सारी चीजों में तेरा कोई दोष नहीं है ।

एक लोहार काफी बूढ़ा हो गया था उसने सोचा कि उसे अपने साथ किसी आदमी को काम पर रख लेना चाहिए! तब उसने संता को बुलाया और अपने साथ काम पर रख लिया संता उससे हर काम से पहले उसके बारे में पूछ लेता! बूढ़ा काफी चिढ़चिढ़ा और सख्त स्वभाव का था उसने संता को कहा कि वह ज्यादा सवाल मत पूछा करे जो उसे कहा जाये उसे चुपचाप किया करे! एक दिन लोहार ने जलती हुई भट्टी से लोहा निकाला और और सन्दान पर रख दिया उसने हथौड़ा उठाया और संता को पकड़ाया और कहा जब मैं अपना सिर हिलाऊँ तो इसे पूरे जोर से मार देना....... . . . . . . . तब से शहर के लोग किसी नए लोहार की तलाश में है!

एक अदालत में एक यातायात के नियम तोड़ने सम्बन्धी मामला दर्ज हुआ! अपराधी महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया मामला यह था कि एक महिला ने रेड लाइट का सिग्नल तोड़ दिया था! जब पूछताछ शुरू हुई तो महिला ने बताया कि जल्दी से इस मामले कि सुनवाई की जाए वह एक स्कूल टीचर है और स्कूल के लिए देरी हो रही है! जज की आँखों में एक अजीब सी चमक आ गयी! जज ने कहा आप एक स्कूल टीचर हैं? मैडम मेरी कई सालों से एक बहुत दिली ख्वाहिश थी कि कोई टीचर किसी दिन यहाँ आये और मैं उसे कुछ काम दूँ! चलिए अब नीचे बैठिये और 500 बार लिखिए कि मैं रेड लाइट का सिग्नल कभी नहीं तोडूंगी!

एक बार संता काम के लिए विदेश चला गया और वहाँ एक रेस्टोरेंट में काम करने लग गया। वहाँ उसे काम करते कुछ दिन हुए थे कि एक रोज मैनेजर ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और बताया कि पंजाब से उसके भाई का फ़ोन आया है। संता खुश हो गया और फ़ोन पकड़ कर काफी देर टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपने भाई से बात करता रहा। आखिरकार बात खत्म करने के बाद जब उसने फ़ोन रखा तो मैनेजर ने उससे पूछा अपने भाई से अंग्रेजी में क्यों बात कर रहे थे? अपनी जुबान में बात क्यों नहीं की? संता बहुत ही हैरान होकर बोला साहब जी अब मुझे क्या मालूम था कि आपका टेलीफोन पंजाबी भी बोलता है।

प्रोफेसर: अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे? संता: ये संतरा लो। प्रोफेसर: नहीं एक वकील की तरह बोलो। संता: मैं एतद द्वारा अपनी पूरी रुचि और बिना किसी के दबाव में यह फल जो संतरा कहलाता है को उसके छिलके रस गुदे और बीज समेत देता हूँ और साथ ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार भी कि इसे लेने वाला इसे काटने छीलने फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह अधिकार रखेगा और साथ ही यह भी अधिकार रखेगा कि इसे वो दूसरे को छिलके रस गुदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकता है...और इसके बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई संबंध नहीं रह जाएगा।

बंता ने एक कंपनी में एक प्रशिक्षणार्थी के रूप में ज्वाइन किया पहले ही दिन उसने जब रसोई घर में फ़ोन मिलाया तो वह जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा कमीनो! मेरे लिए जल्दी से कॉफी भेजो! दूसरी तरफ से आवाज आयी अरे बेवकूफ तुमने गलत एक्सटेंशन न० मिला लिया है! तुम जानते हो तुम किस से बात कर रहे हो? बंता ने कहा नहीं! दूसरी तरफ से आवाज आयी मैं इस कंपनी का मेनेजिंग डायरेक्टर हूँ .....मूर्ख समझे! बंता फिर जोर से चिल्लाया अरे मूर्ख तो तुम हो तुम जानते हो तुम किस से बात कर रहे हो? मेनेजिंग डायरेक्टर ने कहा नहीं! तब ठीक है! बंता ने चुपके से फ़ोन नीचे रख दिया!

एक बार एक औरतो से भरी बस का बहुत ही बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया और उसमे सवार सभी औरतें मर गयी। यह खबर सुन कर उन सभी औरतों के पति घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी जोर जोर से रोने लगे। यह सब देख संता जोकि उन आदमियों के साथ घटनास्थल पर गया था वह भी रोने लगा। परन्तु कुछ देर बाद जब वे सभी आदमी रो कर चुप हो गए तो संता फिर भी रोता रहा यह देख कर एक आदमी संता के पास आया और उससे बोला क्या हुआ भाई क्या तुम्हारी पत्नी भी इस एक्सीडेंट में मर गयी है क्या? संता: नहीं? आदमी: तो फिर तुम क्यों इतनी जोर-जोर से रो रहे हो? संता: क्योंकि मेरी बीवी की यही बस बस छूट गयी थी।

एक बार ट्रेन में पप्पू ने टिकट चैकर से कहा मुझे सुबह 4 बजे पटियाला में उठा देना मैं ना जांगू तो जबरदस्ती उठा देना क्योंकि मुझे सुबह इंटरव्यू देने जाना है । जब पप्पू सुबह 8 बजे उठा तो उसने देखा की पटियाला तो निकल गया है तो वह तुरंत टिकट चेकर के पास गया और उसे गालियाँ देने लगा। पप्पू: मैंने तुमसे ज्यादा नालायाक और बेशर्म इंसान नहीं देखा मैं इतनी देर से तुम से कुछ कह रहा हूँ और तुम कोई जवाब ही नहीं दे रहे। टिकट चैकर: अबे चुप कर कमबख्त मैं वैसे ही यह सोच कर परेशान हूँ कि सुबह मैंने जिसको जबरदस्ती उतार दिया वो मुझे कितनी गलियां दे रहा होगा!

एक बार एक लड़का लड़की से बोला तुम मुझसे शादी कर लो। लड़की: तुम्‍हारे पास फ्लैट है? लड़का: नहीं। लड़की: क्‍या तुम्‍हारे पास बीएमडब्‍ल्‍यू कार है? लड़का: नहीं। लड़की: तुम्‍हारी तनख्वाह कितनी है? लड़का: कुछ भी नहीं। लड़की: जब तुम्‍हारे पास कुछ भी नहीं है तो क्या मेरा दिमाग खराब है जो मैं तुमसे शादी करूं? लड़का: मेरे पास एक बड़ा बंगला है दो फेरारी और दो पोर्श कारें हैं तो मैं बीएमडब्‍ल्‍यू क्‍यों खरीदूं और मैं खुद पांच फैक्टरियों का मालिक हूँ तो मुझे तनख्वाह की क्‍या जरूरत है। लड़की: जानू तो फिर मैं अभी अपने घर जाऊं या तुम्हारे साथ ही चलूँ।

संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ बार वाला पैग लेकर आता है संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है देता वह एक और पैग लाने के लिए कहता है इसे भी जल्दी पी के रख देता है! पांच छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा बार वाला संता से कहता है अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और ? संता आह भरते हुए कहता है हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी बार वाले ने कहा तो इसमें गलत क्या है ? संता ने कहा अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है!

संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ। बार वाला पैग लेकर आता है संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है। संता एक और पैग लाने के लिए कहता है वह भी जल्दी पी के रख देता है। पांच छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा बार वाला संता से कहता है अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और? संता आह भरते हुए कहता है हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी। बार वाले ने कहा तो इसमें गलत क्या है? संता ने कहा अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है।

संता को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने संता को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो! हार कर संता एक डॉक्टर के पास गया डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा! रात को संता दवा खाकर सो गया सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था दवा ने तो कमाल ही कर दिया था वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया! सर उसने बॉस से कहा उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है! वह तो ठीक है बॉस ने सख्ती से जवाब दिया पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे?

एक बार संता की शादी एक चाइनीज (चीनी) लड़की से हो जाती है अभी संता कि शादी को छः महीने ही गुजरे होते हैं कि एक दिन अचानक उसकी पत्नी मर जाती है इस घटना से दुखी होकर संता एक दिन बंता से अपना दुःख सांझा कर रहा होता है और कहता है; संता: यार ना जाने क्यों कभी-कभी तेरी भाभी कि बड़ी याद आती है? संता की बात सुन बंता उसे समझाते हुए कहता है; बंता: क्या करें यार भगवान् की मर्ज़ी के आगे हम इंसान क्या कर सकते हैं! संता: यार पर अभी तो तेरी भाभी की उम्र भी कोई ज्यादा नहीं थी! संता की बात सुन बंता जवाब देता है; बंता: अब चुप भी हो जा यार आखिर था तो चाइना का माल ही ना और कितने दिन चलता!