जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो रही थी! संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो! जीतो: आपकी माँ में मेरा अपमान किया है! संता: अरे ऐसा कैसे हो सकता है माँ तो कब से गाँव वाले मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान कैसे कर सकती है? जीतो: आज सुबह ही एक चिट्टी तुम्हारे नाम आयी तो मैं उसे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गयी और चिट्टी के अंत में लिखा था: डियर जीतो जब तुम पढ़कर इस चिट्टी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना!

संता अपनी पत्नी जीतो और नवजात बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आया। जीतो ने संता से कहा कि बच्चे ने गिला कर दिया है इसका डाईपर बदल दो। संता: मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा। थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से कहा। संता ने मासूमियत से जीतो की तरफ देखकर कहा मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा।

एक बार जीतो और प्रीतो चांदनी चौक में घूम रही होती है कि तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ती है जो कि अपने पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरता है यह देख जीतो प्रीतो से कहती है; जीतो: यह दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं! जीतो कि बात सुन प्रीतो हैरानी से पूछती है; प्रीतो: वह कैसे! जीतो: अब देखो ना यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था फिर भी इससे कूड़े में फ़ेंक दिया!

जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो रही थी। संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो। जीतो: आपकी माँ में मेरा अपमान किया है। संता: अरे ऐसा कैसे हो सकता है माँ तो कब से गाँव वाले मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान कैसे कर सकती है? जीतो: आज सुबह ही एक चिट्टी तुम्हारे नाम आयी तो मैं उसे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गयी और चिट्टी के अंत में लिखा था: डियर जीतो जब तुम पढ़कर इस चिट्टी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना।

एक दिन पप्पू अपने पिता संता के साथ बाज़ार में घूम रहा था कि तभी अचानक सामने से आती एक लड़की पप्पू को मुस्कुराते हुए हेल्लो बोली और चली गयी। यह देख संता ने पप्पू से पूछा कौन थी वो? पप्पू घबराते हुए जी वो मेरी गर्लफ्रेंड थी। अगले दिन फिर जब पप्पू संता के साथ घूम रहा था तो एक दूसरी लड़की उसे मुस्कुराते हुए हेल्लो बोली। यह देख संता ने फिर पप्पू को घूरा और पूछा अब यह कौन थी ? पप्पू मुस्कुराते हुए रिश्ता वही आईटम नयी।

एक बार संता डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर से कहता है; संता: डॉक्टर साहब कोई ऐसा नुस्खा बताइए जिस से मैं लम्बा जीवन जी सकूं! संता की बात सुन डॉक्टर उसे बड़े गौर से देखता है और पूछता है; डॉक्टर: क्या तुम्हारी शादी हो गयी है? संता : नहीं डॉक्टर साहब! डॉक्टर: तो जाओ जाकर शादी कर लो! संता: क्या बात कर रहे हो डॉक्टर साहब शादी करने से भी कहीं लम्बी उम्र होती है? डॉक्टर: नहीं शादी कर लेने से लम्बा जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है!

संता और उसकी गर्लफ्रेंड एक दिन ड्राइविंग पर बाहर गए! संता इस बात को नोट कर रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे बार-बार देख रही है तब वह थोड़ा सा चौंका जब उसकी गर्लफ्रेंड उसकी तरफ को हुई और उसके कान में धीरे से कहने लगी: क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो? संता ने खुश होते हुए कहा क्यों नही बिल्कुल चला सकता हूँ और सोचने लगा कि अब पता नही क्या होने वाला है! तभी उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा बहुत अच्छे! अपनी नाक साफ़ करो ....बहुत बह रही है!

एक बार बंता संता की दुकान पर जाता है और कुछ देर आते-जाते हुए ग्राहकों को देख कर उसके दिमाग में एक सवाल आता है। थोड़ी देर बाद जब संता अपने काम से फारीख हो जाता है तो बंता उससे पूछता है यार संता एक बात बता तू कैसे जान जाता है कि माल लेने वाले ग्राहक पति-पत्नी हैं या प्रेमी-प्रेमिका? संता: आसान है यार यदि कोई चुपचाप खरीदारी करें तो समझो प्रेमी-प्रेमिका हैं और यदि केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगडें तो समझ लो कि पति-पत्नी हैं।

एक आदमी गाँव में किसी के घर जा रहा था उसे एक घर के सामने काफी भीड़ दिखी उत्सुकतावश वह उस भीड़ को देखने चला गया उसने एक आदमी को पूछा अरे भाई! यहाँ इतनी भीड़ क्यों है? गाँव के आदमी ने कहा बंता की खच्चर ने उसकी सास को लात मार दी और वह मर गयी! ओ... हो ....ये तो बहुत बुरा हुआ.. लोगों की काफी भीड़ है लगता है उसके काफी दोस्त और रिश्तेदार थे! गाँव के आदमी ने कहा अरे नही ये सब तो उस खच्चर को खरीदने वालों की भीड़ है जिस खच्चर ने बंता की सास को लात मारी थी!

एक बार संता की पत्नी बीमार हुई तो संता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर तक ऑपरेशन थियेटर में संता की पत्नी का मुआयना करने के बाद जब डॉक्टर बाहर आया तो संता ने डॉक्टर से पूछा क्या हुआ डॉक्टर साहब सब ठीक तो है ना? डॉक्टर: संता एक बहुत ही बुरी खबर है। संता: क्या हुआ डॉक्टर साहब? डॉक्टर: तुम्हारी पत्नी अब बस पांच घंटों की ही मेहमान है। संता : कोई बात नहीं डॉक्टर साहब अब जहां पांच साल बर्दाश्त किया है तो पांच घंटे और सही।

संता अपने दोस्त बंता के घर आया हुआ था रात को खाना खा कर जब वह वापस अपने घर जाने लगा तो देखा की बाहर बहुत तेज़ बारिश हो रही थी। बंता ने ये देखा तो बोला आज मेरे पास ही रुक जाओ बारिश बहुत तेज है। संता: ठीक है। बंता ने बिस्तर लगाया और देखा तो संता को गायब पाया। एक घंटे बाद संता ने बंता के घर का दरवाजा खटखटाया। बंता ने हैरानी से पूछा ओये तू किधर गया था? संता: यार वो मैं घर वालों को बताने गया था के आज बारिश की वजह से मैं घर नहीं आ सकूँगा।

एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे बातें कर रहे थे कि तभी अचानक संता ने बंता से पूछा; संता: तुम्हारी बीवी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि नहीं? बंता: हां डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया! संता(हैरानी से): अच्छा लगता है डॉक्टर बड़ा ही काबिल है जिस को एक बार दिखाने से ही सारा दर्द ठीक हो गया! बंता: अरे काबिल वगैरह कुछ नहीं बस उसने इतना कह दिया कि यह बुढ़ापे की निशानी है बस फिर क्या था वो दिन है और आज का दिन मेरी पत्नी ने दर्द की शिकायत ही नहीं की!

एक दिन बंता को संता का पत्र मिला जिसमें लिखा था... प्रिय मित्र बंता मैं बहुत मुसीबत में हूँ मुझे तुम्हारी मदद चाहिए मुझे 10000 रुपयों की जरुरत है 6 महीने में वापिस कर दूंगा! बंता संता को पैसे नहीं देना चाहता था तो वो कोई बहाना सोचने लगा की अब क्या बहाना बनाऊं? बहुत सोचने के बाद उसे एक उपाय सुझा और बंता एक पत्र लिखने लगा... मेरे प्रिय मित्र संता मुझे माफ़ करना! दुर्भाग्य से मुझे तुम्हारा वो पत्र नहीं मिला जिसमें तुमने मुझे 10000 रूपए देने को कहा था!

एक बार संता अपनी पत्नी के लिए के लिए प्यानो लेकर आया तो पप्पू ने उस से पूछा पापा ये आप क्यों लाये हैं। संता: बेटा तुम्हारी माँ प्यानो बजाना सीखना चाहती थी इसीलिए ये उसका जन्मदिन का तोहफा है। कुछ दिनों बाद पप्पू ने संता से पूछा पापा क्या माँ ने अब प्यानो बजाना सीख लिया है? संता: नही हमने उसे वापस कर दिया और मैं उसकी जगह शहनाई लाया हूँ। पप्पू: वो किसलिए पापा? संता: शहनाई बजाते हुए तुम्हारी माँ कम से कम अपनी बेसुरी आवाज़ में गाना तो नही गा पाएगी।

एक बार संता और बंता एक पार्क में बैठे हुए होते हैं कि तभी अचानक बंता संता से सवाल करता है; बंता: यार संता एक बात बता तेरा और तेरी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप क्यों हो गया? संता: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है! बंता: क्यों क्या हुआ? संता : क्या बताऊं यार कल हम दोनों हाथों में हाथ डाल कर कहीं जा रहे थे तभी वहां से एक शरारती बच्चा गुजरा और बोला भैया वो कल वाली दीदी ज्यादा मस्त थी बस फिर क्या था मेरी गर्लफ्रेंड ने इतना सुना मेरे गाल पर चांटा मारा और चली गयी!