महाकाल के बेटे हैं इसलिए चुप बैठे है
वरना हमसे जो ऐठे है वो शमशान में लेटे है
er kasz
महाकाल के बेटे हैं इसलिए चुप बैठे है
वरना हमसे जो ऐठे है वो शमशान में लेटे है
er kasz
खामोश रहता हूँ क्योकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ
समय जरूर लूंगा पर जिस दिन भी दांव खेलूंगा
उस दिन खिलाडी भी मेरे और खेल भी
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते है
बच्चो को छोड देते है और बडो को तोड देते हे
आदत नहीं हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने बोलते हैं
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है
जंगल में कभी चुनाव नही होते
मेरा वक़्त बदला है रुतबा नही
और तेरी किस्मत बदली है औकात नही
जुनून हौसला और पागलपन आज भी वही है
थोडा सिरीयस हुआ हूँ सुधरा नही हूँ
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नहीं करते
हसीना हो या पैसा गुलामी हम नही करते
सीधा साधा दीखता हूँ अब रोल बदल दूंगा
जिस दिन जिद में आ गया माहौल बदल दूंगा
बचपन से ही शौक था अच्छा इन्सान बनने का
बचपन खतम शौक खतम
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
हमारा जीने का तरीका थोडा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
शेरों को कहना नया शिकारी आया हैं
या तो हुकूमत छोड़ दे या जीना