साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते
हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे.
एक मुस्कराहट थी, वह भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली.,
आप रूठा ना करो यू हमसे मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल तो आपके नाम कर चुकी हु जान बस बाकि है वो भी निकल जाती है
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
Boy proposed a girl- she rejected He was not sad Friends asked Y U dont feel
Boy- Y should i feel I lost 1 who never loved me she lost 1 who really love he
तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी
रात रंगीन हो या कि अंधेरी रात तो रात होती है
दिल खुशी से झूम उठता है जब तू मेरे साथ होती है
बेटी से कहते है कि घर की इज्जत ना खराब कर
कोई बेटे से क्यों नहीं कहता के किसी की इज्जत से खिलवाड़ ना कर
बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिली है
मेरे अलावा किसी और को अपना महबूब बनाकर देख ले
तू भी कह उठेगी उसमे कुछ ओर बात थी
Usne Kaha Pagal Ho Tum
Humne Kaha Beshak Par Sirf Tumhare Liye
Kash tum chand mai sitara hota aasma par ek ashiyana hamara hota
Log tumhe dur bahut dur se dekhte Pas se dekhne ka haq sirf hamara hota
शैतान हूँ मोहब्बत मुझे रास नहीं आती
अपने महबूब को भी हमने,अपने नफरत से जीता था
सच ही कहा था किसी ने तनहा जीना सीख
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो तनहा छोड़ जाती है
सांवली सूरत तेरी प्यार की मूरत है तू
मेरे दीवाने दिल की हाय जरूरत है तू