जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है
किस्मत बुरी या मैं बुरा फैसला हो न सका
मैं सबका होता गया कोई मेरा हो न सका
20% लोग आग से जलते है और
बाकी 80% लोग मेरे Style से जलते है
er kasz
99% मुझे यकीं था की तू मेरी नहीं हो सकती
लेकिन वो 1% ने मुझे किसीका होने भीं नहीं दिया
रानी नहीं तो क्या हूआ यह बादशाह
आज भी लाखों दिलों पर राज करता हैं
er kasz
मैंने कुछ लोग ऐसे भी गरीब देखे हैं
जिनके पास पैसे के सिवा कुछ भी नहीं
मुझे इतना भी मत घुमा ए जिंदगी
मै शहर का शायर हूँ MRF का टायर नही
er kasz
हुस्न मत मांग खुदा से नसीब मांग ऐ दोस्त
हुस्न वाले तो नसीबवालो के गुलाम हुआ करते है
प्यार तो अचानक से हो जाता है
जो इरादे से हो उसे तो सेटिंग कहते है
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है
पर जिक्र करने का हक नहीं रहा
er kasz
जो अपने बीते हुए कल से भागते है
वोह जिंदगी की रेस कभी नहीं जीता
मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की
कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता
er kasz
Uski jeet se hoti he khushi mujhko
Yahi jawab mere paas apni haar kaa tha
er kasz