जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत
जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है
जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत
जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है
मुझ पर ख़ामोशी का इल्ज़ाम लगाने वाले
किसी शाम मेरी उदासियाँ तो सुनी होती
सारी फितरत तो नवाबों में छिपा रक्खी थी
सिर्फ तस्वीर उजालों की लगा रक्खी थी
कभी सोचा भी ना था के वो भी मुझे तनहा कर जाएगा.
जो अक्सर परेशान देख के कहता था मैं हूँ ना
अच्छा छोडो ये बहस और तकरार की बातें
ये बताओ मुझसे बिछड़ के खुश हो ना
काश वो नया तरीका ए क़त्ल इज़ाद करे
मर जाऊ हिचकियों से वो इस कदर याद करे
छोड़ दो किसी से वफ़ा की आश....
जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है...
=RPS
ये मेरी आदत मुझे चैंन से रहने न देगी...
ये मेरी तुझे सोचने की आदत .
पता नहीं अब हक़ है भी या नहीं...
पर तेरी परवाह करना मुझे आज भी अछा लगता है...
हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का
True love is like a man playing Chess
Always afraid losing his Queen
नशा तब दोगुना होता है
जब जाम भी छलके और आँख भी छलके
er kasz
आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मारे जाएँ
जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारते कम कर दी
और लोग समझने लगे की हम समझदार हो गए !!
कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबु की तरहां हैं
रोज़ महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते...