कुछ इस तरह हमने जिन्दगी को आसान कर लिया
किसी से माफ़ी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया।

हमने खुशियोँ की तिजोरी उनके हवाले की थी,
लेकिन कमबख्त को मेरी हंसी ही चुरानी थी!!

पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों,
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही ..!
er kasz

मरहम ना सही मेरे जख्मो पर नमक ही लगा दे..
यकिन मानो तेरे छुने से ये ठीक हो जायेंगें..

साँसों का टूट जाना तो दस्तूर है क़ुदरत का..
जिस मोड़ पर अपने बदल जाये उसे मौत कहते है...

हो गयी हो कोई भूल तो दिल से माफ कर देना..
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती...!!

जिसे भी देखा उसे रोता हुए ही पाया..
मुझे तो ये मोहब्बत किसी फ़क़ीर की बद्दुआ लगती है !!

सिर्फ एक बार चूमा था उसके होंठो को
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्जाम मे..!

इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं...!!
बस प्यार ही उस से हो जाता हे जिसे क़दर ना हो..!!

अक्सर पूछते है मुझसे लोग किसके लिए लिखते हो
अक्सर कहता है मेरा मासूम दिल काश कोई होता

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता था..!!

नही हो सकती अब ये मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से,
बस इतनी सी बात है और तुम हो के समझते ही नहीं

आज रात चाँद बिल्कुल तुम्हारे जैसा है
वही हुस्न वही गुरुर और वही तुम्हारी तरह मुझसे दूर

मेरे सारे जज्बात बस शायरी में सिमट के रह गए,
तुझे मालूम ही नही हम तुझसे क्या क्या कह गए.
er kasz!

प्यार ज़िन्दगी का वह खूबसूरत वक़्त होता है
जिसके हर लम्हे की कीमत हम आंसुओं से चुकाते है