महाकाल के बेटे हैं इसलिए चुप बैठे है
वरना हमसे जो ऐठे है वो शमशान में लेटे है
er kasz
महाकाल के बेटे हैं इसलिए चुप बैठे है
वरना हमसे जो ऐठे है वो शमशान में लेटे है
er kasz
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है, दिल से नफरत किजिये हमसे
हम सच्चे जज्बातो की बडी कदर करते है
हमनेँ कहा तीखी मिर्ची हो तुम
वो होँठो से होंठ लगाकर बोली और अब
कभी काजल कभी बिंदिया कभी चूड़ी कभी कजरा
मुझे ज़ख़्मी किया ज़ालिम तेरे इन्ही हथियारो ने
हमारा जीने का तरीका थोडा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है
वो मुझसे दूर रहकर अगर खुश है तो खूश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहटपसंद है
er kasz
ग़ज़ब है उसका हंस के नज़र झुका लेना
पूछो तो कहता है कुछ नही बस यूँ ही
इजाजत हो तो तेरे पास आ जाऊं मै
चाँद के पास भी तो एक सितारा रहता है
आज मेरे शहर में धूप खिली खिली सी है
पता नहीं सूरज निकला है या घर से वो निकली है
सूना है आज वो छत पर सोने जा रही है
खुदा खैर कर उन सितारो की कही उसे चाँद समझ कर जमीं पर ना उतर आये
ऐ चंदा मैंने भी एक चाँद देखा है
तुझमें तो दाग है मैंने बेदाग देखा है
तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना भी छोड दी हमने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुझे मेरी तरह..er kasz
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है
और लोग पूछते हैं की दवा का नाम क्या है