लोग मौत को तो युही बदनाम करते है,
तकलीफ़ तो जिन्द्गी देती है !
=RPS
लोग मौत को तो युही बदनाम करते है,
तकलीफ़ तो जिन्द्गी देती है !
=RPS
Kisi se kabhi koi umeed mat rakhna
Kyu ki umeed humesha dard deti hain
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
वाह रे जिंदगी भरोसा तेरा एक पल का नहीं
और नखरे तेरे मौत से भी जयादा
आजाद कर दिया है हमने भी उस पँछी को
जो हमारे दिल मे रहने को कैद समझता था
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती हैं जो वो दूसरों से रखता है
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा.
आदत नहीं हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने बोलते हैं
सदा उनके कर्जदार रहिए जो आपके लिए
कभी खुद का वक्त नहीं देखते
अपने माथे पे ये बिंदिया की चमक रहने दो
ये सितारा मुझे मंज़िल के पता देता है
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है।
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता।.
दोस्त तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम यारों के तोहफ़े ठुकराया नहीं करते !! Er kasz
Dunia me agar asan hai kisi ko khush rakhna to
vo bas tuhmari apni maa hai
जिन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारते
और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये
er kasz