एक बंदूकधारी घुड़सवार अपनी यात्रा के दौरान एक जगह चाय पीने के लिये रुका उसने अपना घोड़ा चाय के होटल के पास एक पेड़ से बांध दिया और अंदर चाय पीने चला गया जब वह लौटा तो पाया कि उसका घोड़ा जगह पर नहीं है किसी ने उसे चुरा लिया था! घुडसवार ने बंदूक से एक हवाई फायर दागा और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा जिसने भी मेरा घोड़ा चुराया है वो सुन ले मैं चाय पीने अंदर जा रहा हूं इस बीच अगर मेरा घोड़ा वापस जगह पर नहीं मिला तो याद रखना …. इस जगह वही हाल करूंगा जो घोड़ा चोरी होने पर मैंने भटिंडा में किया था! चाय पीकर जब वह लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर वापस बंधा था वह उस पर सवार होकर चलने लगा तभी होटल वाले ने आवाज देकर उसे रोका भाई जरा वो किस्सा तो सुनाते जाओ भटिंडा में आखिर आपने क्या किया था? करना क्या था वहां से पैदल ही चला गया था!

कौरव और पांडव बीच बड़ा ही घमासान युद्ध चल रहा था कि तभी दुर्योधन की नज़र पांडवों के पीछे खड़े आदमी पर पड़ी। दुर्योधन: चल यार युधिष्टिर बाय यार हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ। युधिष्ठिर: क्या हुआ? दुर्योधन: नहीं यार बस बाय ले यार तू अपना हस्तिनापुर भी वापस ले ले और द्रौपदी भाभी से हम खुद जाकर सॉरी कह देंगे हमने नहीं लड़ना तुम्हारे साथ तू खुश रह। युधिष्ठिर: अबे रुक तो सही? दुर्योधन: नहीं यार भाई बस माफ़ कर तू हमें और जाने दे। युधिष्ठिर: यार दुर्योधन भाई नहीं है तू मेरा बता तो सही हुआ क्या? दुर्योधन: कुछ नहीं यार भाई बात ही खत्म ना कोई चिंता ना कोई फ़िक्र मज़े ही मज़े। युधिष्ठिर: नहीं पहले बता प्लीज़ तुझे मेरी कसम क्या हुआ बता ना? दुर्योधन: बस रहने दे यार साला ज़रा सी बात थी और तूने रजनीकांत को बुला लिया।

एक दुकान के बाहर लिखा था इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है। एक आदमी दुकानदार से जाकर बोला मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं। दुकानदार ने कहा साथ के कमरे में बैठा है जा कर मिल लो। ग्राहक उस कमरे में गया तो उसने देखा कुर्सी पर एक हट्टा-कट्टा कुत्ता बैठा था तो उसने उस से पूछा क्यों भई तुम यहां क्या कर रहे हो? कुता बोला कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं लेकिन आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं। इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम करता था और कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया फिर मैं इंग्लैंड चला गया जहां पुलिस के लिए मुखबरी करता था। एक साल बाद यहां आ गया। कुत्ते की बात सुन उस आदमी ने दुकानदार से पूछा इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं? दुकानदार: जी क्योंकि यह अव्वल नम्बर का झूठा है।

एक बार एक आश्रम में एक गुरु अपने शिष्यों को धनुष बाण चलाना सिखा रहा होता है जिसमे से एक शिष्य निशाना लगता है परन्तु उसका निशाना चूक जाता है। शिष्य: साला निशाना चूक गया। गुरू: आश्रम मैं अपशब्द बोलना मना है अब मत बोलना। शिष्य दोबारा निशाना लगता है और उसका निशाना फिर से चूक जाता है। शिष्य: साला निशाना चूक गया। गुरु: मैंने तुम्हे मना किया था फिर भी तुमने अपशब्द बोला अब यदि तुमने फिर से यह अपशब्द बोला तो एक आकाशवाणी होगी और आकाश से एक बाण निकलेगा जो तुम्हारी आँख फोड़ देगा। शिष्य तीसरी बार निशाना लगता है और तीसरी बार फिर उसका निशाना चूक जाता है। शिष्य: साला फिर निशाना चूक गया। तभी अचानक बिजली कडकती है और आकाश से एक बाण निकल कर गुरु की आँख मैं जाता है और साथ ही आकाशवाणी होती है; आकाशवाणी: साला निशाना चूक गया।

बुजुर्ग पति-पत्नी एक साथ यमलोक पहुंचे यमराज ने उनका भव्य स्वागत किया और चित्रगुप्त से कहा कि इनका बहीखाता देखो और कर्मानुसार इन्हें स्वर्ग या नरक भेजो चित्रगुप्त ने बहीखाता देखकर एक दूत से कहा इन्हें स्वर्ग में ले जाओ! दूत उन्हें स्वर्ग में ले गया एक आलीशान बंगले में ले जाकर बोला: आप दोनों यहां रहेंगे यहां हर तरह का आराम है हर तरह की सुविधा उपलब्ध है नौकर-चाकर हमेशा आपकी सेवा में रहेंगे और हां आप जो भी जब भी खाना पीना चाहें आपको मिलेगा! बुजुर्ग ने पूछा: अगर हम बीमार हो गए तो डॉक्टर कहां मिलेगा? दूत ने बताया: स्वर्ग में कभी कोई बीमार नहीं होता! बुजुर्ग लंबी सांस छोड़ते हुए पत्नी से बोला: अगर हम लोग अपने डॉक्टर की बात न मान कर फल-सब्जियों की बजाय अपनी मनमर्जी की चीजें खाते पीते तो कई साल पहले यहां पहुंच जाते!

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं: गीत - जिया जले जान जले रात भर धुआं चले बीमारी - बुखार गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही बीमारी - हार्ट अटैक गीत - सुहानी रात ढल चुकी है न जाने तुम कब आओगे बीमारी - कब्ज़ गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया जिगर म बड़ी आग है बीमारी - एसिडिटी गीत - तुझमे रब दिखता है यारा मैं क्या करूँ बीमारी - मोतियाबिंद गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना बीमारी - यादाश्त कमज़ोर गीत - मन डोले मेरा तन डोले बीमारी - चक्कर आना गीत - टिप-टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन गीत - जिया धड़क-धड़क जाये बीमारी - उच्च रक्तचाप गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये बीमारी - अनिद्रा गीत - बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता बीमारी - बवासीर और अंत में गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है बीमारी - दस्त

एक ताऊ हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे। ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला बेटा तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो। बेटी से कहा तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले। छोटे बेटे से कहा तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकाने देता हूँ । आखिर में ताऊ पत्नी से बोला मेरेबाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुँह न ताकना पड़े इसलिए मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो। पास में खड़ी नर्स जो यह सब सुन रही थी बहुत प्रभावित हुई उसने ताऊ की पत्नी से कहा आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं। पत्नी: कौन अमीर ? कैसी जायदाद ? अरे ये दुधिया है हम सबको जिम्मेदारियां बाँट रहे हैं सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की।

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं: गीत - जिया जले जान जले रात भर धुआं चले बीमारी - बुखार गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही बीमारी - हार्ट अटैक गीत - सुहानी रात ढल चुकी है न जाने तुम कब आओगे बीमारी - कब्ज़ गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया जिगर म बड़ी आग है बीमारी - एसिडिटी गीत - तुझमे रब दिखता है यारा मैं क्या करूँ बीमारी - मोतियाबिंद गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना बीमारी - यादाश्त कमज़ोर गीत - मन डोले मेरा तन डोले बीमारी - चक्कर आना गीत - टिप-टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन गीत - जिया धड़क-धड़क जाये बीमारी - उच्च रक्तचाप गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये बीमारी - अनिद्रा गीत - बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता बीमारी - बवासीर और अंत में गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है बीमारी - दस्त

कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म हो जाता है इतना परेशान हो जाते हैं कि जैसे सुबह तक वो इंसान जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात करनी थी। कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे अपने फ़ोन कह रहे हों तुझे कुछ नहीं होगा भाई आँखे बंद मत करना मैं हूँ न सब ठीक हो जायेगा। कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हों। कुछ लोग जब आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने फ़ोन को जेब से निकालते हैं लॉक खोलते हैं और वापस लॉक कर देते हैं। वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं बस ये जताते हैं कि वो जाना चाहते हैं। और अगर कभी गलती से फ़ोन किसी दूसरे दोस्त के यहाँ छूट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हों।

कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म हो जाता है इतना परेशान हो जाते हैं कि जैसे सुबह तक वो इंसान जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात करनी थी। कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे अपने फ़ोन कह रहे हों तुझे कुछ नहीं होगा भाई आँखे बंद मत करना मैं हूँ न सब ठीक हो जायेगा। कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हों। कुछ लोग जब आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने फ़ोन को जेब से निकालते हैं लॉक खोलते हैं और वापस लॉक कर देते हैं। वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं बस ये जताते हैं कि वो जाना चाहते हैं। और अगर कभी गलती से फ़ोन किसी दूसरे दोस्त के यहाँ छूट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हों।

टीवी के विज्ञापनों को देखकर कुछ निष्कर्ष निकाले गए हैं। जो आपके रूबरू हैं। 1. घोटालों से परेशान ना हों Tata की चाय पीयें इससे देश बदल जाएगा। 2. पानी की जगह Coca Cola और Pepsi पीयें और प्यास बुझायें। 3. Lifebuoy और Dettol 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 % पुनः प्रजनन के लिए छोड़ ही देते हैं। 4. अगर आप Sprite पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाथ का खेल है। 5. Saif Ali Khan और Kareena Kapoor ने शादी एक दुसरे के सिर का Dandruff देख कर की है। 6. किसी के Toothpaste में नमक है या नहीं यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं। 7. Mountain Dew पीकर पहाड़ से कूद जाइये कुछ नहीं होगा। 8. Cadbury Dairy Milk Silk Chocolate खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें। 9. Happident चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये। 10. फल मंडी से ज्यादा फल आपके Shampoo में होते हैं। 11. अगर आपने घर में Asian Paint किया है तो आप दुनिया के सबसे Intelligent इंसान हैं। 12. अगर आपका बच्चा Bournvita नहीं पीता तो वो मंद बुद्धि माना जा सकता है।

1) जानवरों से प्यार करो वो स्वादिष्ट भी होते हैं। 2) पानी बचाओ दारू पियो। 3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं उन्हें बीमारों के लिए रहने दो। 4) किताबें पवित्र होती हैं उन्हें मत छुओ। 5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं। 6) पड़ोसियों से प्यार करो लेकिन पकडे मत जाओ। 6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो कौनसी तुम्हारे बाप की थी। 8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो। 9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है क्योंकि हम तो अच्छे हैं। 10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।

1) जानवरों से प्यार करो वो स्वादिष्ट भी होते हैं। 2) पानी बचाओ दारू पियो। 3) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं उन्हें बीमारों के लिए रहने दो। 4) किताबें पवित्र होती हैं उन्हें मत छुओ। 5) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं। 6) पड़ोसियों से प्यार करो लेकिन पकडे मत जाओ। 6) ज़िंदगी से कोई चीज़ ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। अगर नहीं मिले तो दुखी मत हो कौनसी तुम्हारे बाप की थी। 8) शराब पीने से ज़िंदगी की मुश्किलें हल नहीं होती जूस पीने से भी नहीं होती। इसलिए पियो और पीने दो। 9) अगर कोई हमे अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम हैं और अगर कोई बुरा लगता है तो बुरे हम नहीं वो है क्योंकि हम तो अच्छे हैं। 10) अगर आप अपनी उँगलियाँ को इस्तेमाल अपनी गलतियां गिनने में करेंगे तो दूसरों को ऊँगली करने का वक़्त ही नहीं मिलेगा।

एक बार एक शिकारी अपने नौकर के साथ शिकार पर गया। वहाँ उन्होंने पानी में एक जंगली बगुला देखा। नौकर एक दम से चिल्लाया मारिये साहब वो एक टाँग वाला बगुला है उड़ नहीं पायेगा। शिकारी ने मुस्कुराते हुए हुश किया और बगुले ने अपनी दूसरी टाँग निकाली और उड़ने लगा। शिकारी ने तुरंत उसे गोली मार दी। जब नौकर ने शाम को बगुले को पकाया तो उसका मन हुआ कि उसका स्वाद चख लिया जाये। उसे इतना स्वादिष्ट लगा कि वो पूरी टाँग खा गया। खाने के वक़्त शिकारी ने देखा कि बगुले की एक टाँग गायब है। लेकिन खाने के समय मूड ना बिगड़े इसलिए शिकारी ने चुप-चाप खाना खा लिया। खाना खत्म करने के बाद शिकारी ने अपने नौकर से पूछा कि तुमने जो बगुला पकाया था उसकी एक टाँग गायब थी। नौकर ने झट से उत्तर दिया नहीं साहब अगर आप सुबह की तरह हुश करते तो वो अपनी दूसरी टाँग भी निकाल लेता!

एक आदमी नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया। जब नाई उसके चेहरे पर ब्रश से बढ़िया क्रीम से उतना ही बढ़िया झाग बना रहा था तो उस आदमी ने अपने चेहरे के पिचके गालों की ओर इशारा करते हुए बोला मेरे गालों के इस गड्ढे के कारण दाढ़ी बढ़िया नहीं बन पाती और कुछ बाल छूट जाते हैं। आगे से नाई बोला कोई बात नहीं मेरे पास इसका इलाज है। उसने पास के दराज में से लकड़ी की एक छोटी से गोली निकाली और उसे देते हुए बोला इसे अपने मुँह में मसूड़ों और गाल के बीच रख लो। उस आदमी ने वह गोली मुँह में रख ली जिससे उसका गाल फूल गया और नाई ने उसकी अब तक की सबसे शानदार सबसे बढ़िया दाढ़ी बनाई। गोली उसके मुह में ही फंसी हुई थी इसलिए उस आदमी ने कठिनाई से बोलते हुए पूछा यदि यह गोली गलती से उसके पेट में चली जाए तो? नाई बोला कोई बात नहीं। कल लेते आना जैसे कि बहुत से लोग अब तक लेते आए हैं।