तीन शराबी आदमी फुटबाल का मैच देख रहे थे उनकी अगली सीट पर दो नन बैठी थी जिनके हिलने के कारण वे मैच नही देख पा रहे थे बार-बार उन नन को हिलते हुए देखकर उन में से एक शराबी ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी! वह बड़ी जोर की आवाज के साथ बोला मैं सोचता हूँ की मुझे उटाह जाना चाहिए मैंने सुना है कि वहां सिर्फ 100 नन हैं! दूसरा शराबी उठकर बोला मैं सोचता हूँ कि मैं मोंटाना चला जाऊं मैंने सुना है वहां सिर्फ 50 नन है! और तीसरा शराबी भी बोला पड़ा मैं तो आयडाहो जाना चाहता हूँ मैंने सुना है वहां सिर्फ 25 नन रहती है! जब उसकी बात पूरी हुई तो उन दो नन में से एक नन उन तीनों की तरफ मुड़ी और बड़े शांत और मीठे स्वर में बोली: तुम तीनों नरक क्यों नही चले जाते तुम्हें वहां एक भी नन नही मिलेगी!

एक लड़की ने एक लड़के को फोन किया। लड़की: हेल्लो डार्लिंग। लड़का: ओह्ह जानू कैसी हो? लड़की: कहाँ हो यार सुबह से? लड़का: अरे हम तो खोये हुए हैं आपकी आँखों में। लड़की: अभी क्या कर रहे हो? लड़का: तुम्हारी तस्वीर देख रहा हूँ कहीं और दिल ही नहीं लग रहा आज कल। लड़की: पर मैंने तो तुम्हे कोई अपनी तस्वीर दी ही नहीं। लड़का: अरे मेरे दिल में छपी है बरसों से। लड़की: पर हम तो परसों ही मिले हैं? लड़का: तुम्हारे बिना हर एक पल बरसों की तरह है पिंकी। लड़की: पिंकी? ये पिंकी कौन है मैं तो निशा हूँ। लड़का: तुमसे बात करके मैं सब भूल जाता हूँ। लड़की: तुम अजय बोल रहे हो ना? लड़का: घर वाले समीर बुलाते हैं लेकिन वो गलत हो सकते हैं तुम नहीं। लड़की: यह 9622XXXXXX है ना? लड़का: अब तक नहीं था पर अब से यही है।

Present day Indian TV Journalism Here s how the Indian TV news channels would report the Jack and Jill nursery rhyme All names (except those of Jack and Jill) are fictitious Prashant - TV Anchor: Two persons have been injured in a freak climbing accident Jack and his companion Jill had gone up a hill to fetch a pail of water when Jack fell down and broke his crown Jill came tumbling after Live from the hill our reporter Amrita Shah takes up the story Amrita Shah: Thank you Prashant Well as you say two persons - Jack and Jill - had gone up a hill to fetch a pail of water Suddenly Jack fell down and broke his crown and Jill came tumbling after Prashant Prashant: Thank you Amrita What do we know about the hill? Amrita: Not too much Jack was going up the hill to fetch a pail of water when he fell down and broke his crown Jill came tumbling after [Headline appears at the foot of the TV screen: Hill breaks crown of pail-boy Jack ] Prashant: What news of Jack and Jill? Amrita: Prashant it seems that Jack had gone up the hill to fetch a pail of water We know nothing about the pail or how heavy it was but it seems that Jack fell down and broke his crown and Jill came tumbling after I have here with me an eyewitness to the accident Mr Shahid Trivedi Mr Shahid tell us what you saw Shahid Trivedi: Jack and Jill went up the hill to fetch a pail of water Jack fell down and broke his crown and Jill came tumbling after [Headline appears at the foot of the TV screen: Boy and girl tumble down hill Water spilled ] Amrita: Jack and Jill What do we know about them? Are they brother and sister? Are they married? Just what were they doing on the hill together? Shahid Trivedi: Jack and Jill went up the hill to fetch a pail a water Amrita: And what happened next? Shahid Trivedi: Jack fell down and broke his crown Amrita: Go on Shahid Trivedi: And Jill came tumbling after Amrita: Prashant there you have it Two people innocently going about their business to fetch a pail of water when one of them falls down breaks his crown and the other comes tumbling after Back to you in the studio Prashant [Headline appears at the foot of the TV screen: Water errand ends in tragedy ] Prashant: I have with me in the studio now Professor Chandrashekar Belagare from the Indian Institute of Applied Hill Sciences Professor: a hill; Jack; Jill; a pail of water A tragedy waiting to happen? Professor: Well that depends on the hill the two persons the object they were carrying and the conditions underfoot Let us look at the evidence so far Jack and Jill Went up the hill To fetch a pail of water Jack fell down And broke his crown And Jill came tumbling after Clearly one would suspect that if Jack s fall was severe enough to break his crown then the surface of the hill must have been slippery or unstable But I think we re overlooking something quite fundamental here Who was carrying the pail? Jack fell down and broke his crown and - this is the key - Jill came tumbling after If Jack and Jill had been carrying the pail together would they not have fallen at the same time? The fact that Jill came tumbling after suggests that Jack lost his footing first and perhaps knocked Jill over as he slipped Prashant: Professor thank you very much So there we have it two persons - Jack and Jill - went up the hill to fetch a pail of water Jack fell down and broke his crown and Jill came tumbling after Later in the programme Osama bin Laden captured in Afghanistan President Bush says rent-boy menage-a-trois was just a brief lapse of judgement and Pakistan launches nuclear warheads against key Indian cities But next up join us after the break for a studio discussion about hills boys and girls and whether water-fetching trips should be supervised We ll be right back

एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी! बस ड्राईवर ने कहा मैंने ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा! महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी! उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी! उसके साथ बैठे आदमी ने पूछ लिया कि बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है! महिला ने कहा अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है! उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा क्यों? वह तो जनता का नौकर है उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए! महिला ने कहा आप ठीक कहते हैं मुझे लगता है कि मुझे उसकी बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए जिससे मेरे मन को शांति मिले! उस आदमी ने कहा ये बहुत अच्छी बात कही आपने! आप जाईये और.......... इस बंदर को मुझे दीजिये! !

एक बार एक रेलगाड़ी चलते चलते अचानक पटरी से उतरकर आस-पास के खेतों में घुस गई और फिर से वापस पटरी पर आ गई। सारे यात्री डर के मारे सहम गए। जब गाडी अगले स्टेशन पर रुकी तो लोगों ने रेलगाड़ी के चालक को पकड़ लिया और उसे जाँच अधिकारी के पास ले गए। जाँच अधिकारी ने ने चालक से इसका कारन पूछा तो चालक ने बताया कि एक आदमी पटरी पर खड़ा था और मेरे कई बार हार्न बजाने के बावजूद वह पटरी से नहीं हट रहा था। जाँच अधिकारी ने कहा तुम पागल हो क्या ? एक आदमी की जान बचाने के लिए तुमने इतने लोगों की जान खतरे में डाल दी। तुम्हें तो उस आदमी को कुचल देना चाहिए था। चालक: वही तो मैं करने जा रहा था लेकिन जैसे ही गाड़ी उसके एक दम नजदीक पहुंची वह कम्बख्त खेतों में इधर उधर भागने लगा तो मैं बस गाडी उसके पीछे ले गया।

एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "मत कर इन्तज़ार इस जन्म में उसका, मिलना मुश्किल है..."
मैंने भी कह दिया:- "लेने दे मज़ा इन्तज़ार का, अगले जन्म में तो मुमकिन है..."
फिर ख़ुदा ने कहा:- "मत कर इतना प्यार, बहुत पछतायेगा..."
मुस्कुरा ☺ के मैंने कहा:- "देखते हैं तू कितना मुझे और तड़पायेगा..."
फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "भूल जा उसे, चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलाता हूँ..."
मैंने कहा:- "आ नीचे, देख मेरे प्यार का मुस्कुराता चेहरा, तुझे जन्नत की अप्सरा भुलाता हूँ..."
ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा:- "मत भूल अपनी औक़ात, तू तो एक इन्सान है..."
हंस कर मैंने कहा:- "तो मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर दे कि तू ही भगवान है..."
फिर ख़ुदा ने मेरी शादी ही करवा दी...
सारा भूत उतर गया,
शायरी वायरी सब भुला दी...!!!
=RPS

एक साहब के घर फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर उन्होंने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और बोले देखो मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फ़ोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फ़ोन अपने ऑफिस के फ़ोन से करता हूँ। पत्नी: जी बिल्कुल मैं भी। मैं तो कभी भी इस फ़ोन से फ़ोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना ऑफिस वाला फ़ोन है। बेटा: मुझे भी तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फ़ोन दिया है और मैं भी तो उसी से फ़ोन करता हूँ। आदमी: अगर सभी अपने काम वाले फ़ोन से फ़ोन करते हैं तो फिर इतना ज्यादा बिल कैसे आ सकता है? (यह कहते हुए साहब अपनी नौकरानी की तरफ देखने लगे।) नौकरानी: तो इसमें क्या दिक्कत है साहब? अगर सभी अपने काम वाले फ़ोन से ही फ़ोन करते हैं तो मैं भी तो वही करती हूँ।

एक अंग्रेज सिपाही जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया। उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बन्द किया और चाबी अपने एक विश्वासपात्र मित्र को देकर कहा मैं लड़ाई में भाग लेने जा रहा हूं। यदि मैं दस दिनों तक नहीं लौटूं तो तुम इस चाबी से ताला खोलकर उसे आजाद कर देना । इतना कहकर वह सिपाही चल दिया। अभी वह थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि उसने देखा उसका मित्र घोड़े पर सरपट दौड़ता हुआ उसे आवाज देता हुआ चला आ रहा है यह देख सिफाई ने उस से पूछा अरे क्या हुआ सब ठीक तो हैं? दोस्त गुस्से से आग बबूला होकर उस पर चिल्लाते हुए बोला धोखेबाज! तू मुझे गलत चाबी देकर जा रहा है। इससे तो ताला खुल ही नहीं रहा।

This is quite interesting (To women) Please take time to ponder (To men) Just enjoy the story Young King Arthur was ambushed and imprisoned by the monarch of a neighboring kingdom The monarch could have killed him but was moved by Arthur s youth and ideals So the monarch offered him his freedom as long as he could answer a very difficult question Arthur would have a year to figure out the answer and if after a year he still had no answer he would be put to death The question was: What do women really want? Such a question would perplex even the most knowledgeable man And to young Arthur it seemed an impossible query But since it was better than death he accepted the monarch s proposition to have an answer by year s end He returned to his kingdom and began to poll everyone: the princess the priests the wise men and even the court jester He spoke with everyone but no one could give him a satisfactory answer Many people advised him to consult the old witch for only she would have the answer But the price would be high as the witch was famous throughout the kingdom for the exorbitant prices she charged The last day of the year arrived and Arthur had no choice but to talk to the witch She agreed to answer the question but first he would have to agree to her price The old witch wanted to marry Sir Lancelot the most noble of the Knights of the Round Table and Arthur s closest friend Young Arthur was horrified She was hunch-backed and hideous had only one tooth smelled like sewage made obscene noises etc He had never encountered such a repugnant creature in all his life He refused to force his friend to marry her and endure such a terrible burden But Lancelot having learnt of the proposal spoke with Arthur He said nothing was too big of a sacrifice compared to Arthur s life And the reservation of the Round Table Hence a wedding was proclaimed and the witch answered Arthur s question thus: What a woman really wants? She said A woman wants to be in charge of her own life Everyone in the kingdom instantly knew that the witch had uttered a great truth and that Arthur s life would be spared And so it was The neighboring monarch granted Arthur his freedom And Lancelot and the witch had a wonderful wedding The honeymoon hour approached and Lancelot steeling himself for a horrific experience entered the bedroom But what a sight awaited him The most beautiful woman he had ever seen was sitting by the bed The astounded Lancelot asked what had happened The beauty replied that since he had been so kind to her when she appeared as a witch she would henceforth become her horrible and deformed self only half the time and be the beautiful maiden the other half Which would you prefer? She asked him Beautiful during the day or at night? Lancelot pondered the predicament During the day he could have a beautiful woman to show off to his friends but at night in the privacy of his castle an old witch Or would he prefer having a hideous witch during the day? But by night a beautiful woman for him to enjoy wondrous moments with? (If you are a man reading this ) What would YOUR choice be? (If you are a woman reading this ) What would YOUR MAN S choice be? And Lancelot s choice is given below BUT please make YOUR choice first before you scroll down below OKAY? Knowing the answer the witch gave to Arthur for his question Sir Lancelot said that he would allow HER to make the choice herself Upon hearing this she announced that she would be beautiful all the time because he had respected her enough to let her be in charge of her own life Now what is the moral to this story? The moral is 1) There is witch in every woman no matter how beautiful she is 2) If you don t let a woman have her own way things are going to get ugly So be careful how you treat a woman and always remember: IT IS EITHER HER WAY OR IT IS NO WAY

पिता लड़के से: मैंने तुम्हारी शादी के लिए एक लड़की देखी है। लड़का: लेकिन मैं अपनी मर्जी से शादी करूँगा। पिता: लेकिन वो लड़की बिल गेट्स की लड़की है। लड़का: यदि ऐसा है तो ठीक है। अगले दिन पिता बिल गेट्स के पास जाता है। पिता: मैंने आपकी लड़की की शादी के लिए एक अच्छा लड़का देखा है। बिल गेट्स: लेकिन मेरी लड़की अभी शादी के लिए छोटी है। पिता: लेकिन वो लड़का वर्ल्ड बैंक का वाइस प्रेसिडेंट है। बिल गेट्स: यदि ऐसा है तो ठीक है। अगले दिन पिता वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के पास जाता है। पिता: मैंने आपके बैंक के वाइस प्रेसिडेंट बनाने लायक एक अच्छा लड़का देखा है। प्रेसिडेंट: लेकिन हमारे बैंक मैं पहले से ही वाइस प्रेसिडेंट है। पिता: लेकिन वो लड़का बिल गेट्स का दामाद है। प्रेसिडेंट: यदि ऐसा है तो ठीक है।

पिता लड़के से: मैंने तुम्हारी शादी के लिए एक लड़की देखी है। लड़का: लेकिन मैं अपनी मर्जी से शादी करूँगा। पिता: लेकिन वो लड़की बिल गेट्स की लड़की है। लड़का: यदि ऐसा है तो ठीक है। अगले दिन पिता बिल गेट्स के पास जाता है। पिता: मैंने आपकी लड़की की शादी के लिए एक अच्छा लड़का देखा है। बिल गेट्स: लेकिन मेरी लड़की अभी शादी के लिए छोटी है। पिता: लेकिन वो लड़का वर्ल्ड बैंक का वाइस प्रेसिडेंट है। बिल गेट्स: यदि ऐसा है तो ठीक है। अगले दिन पिता वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के पास जाता है। पिता: मैंने आपके बैंक के वाइस प्रेसिडेंट बनाने लायक एक अच्छा लड़का देखा है। प्रेसिडेंट: लेकिन हमारे बैंक मैं पहले से ही वाइस प्रेसिडेंट है। पिता: लेकिन वो लड़का बिल गेट्स का दामाद है। प्रेसिडेंट: यदि ऐसा है तो ठीक है।

एक युवक ने बार के अन्दर घुसने पर एक सुन्दर युवती को देखा एक घण्टे की कोशिश के बाद आखिर उसने हिम्मत जुटायी और उसके पास जाकर धीरे से बोला अगर आप बुरा न मानें तो क्या मैं आपके साथ थोड़ी देर बातें कर सकता हूं! वह युवती जोर से चीखी नहीं मैं तुम्हारे साथ सोने वाली नहीं हूं! बार में सभी लोग उसकी तरफ देखने लगे घबराकर लड़का चुपचाप आकर अपनी जगह आकर बैठ गया! कुछ मिनटों बाद युवती उसके पास चल कर आयी और माफी मांगी फिर उसकी ओर देखकर मुरकरायी और बोली मैं माफी चाहती हूं मैंने आपको परेशान कर दिया असल में मैं मनोविज्ञान की छात्रा हूं और आजकल मैं यह अध्ययन कर रही हूं कि ऐसी परिस्थितियों में लोगों की प्रतिक्रिया क्या होती है? इतना सुनने पर लड़का अपनी पूरी ताकत से चिल्लाया 500 रू मैं तो क्या तुम्हें 200 भी नहीं दूंगा!

गुजराती राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है? तीनो का ही जवाब था मैं । यह देख पास ही में बैठा पंजाबी बोला साबित करके बताओ की तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है? गुजराती ने जेब से 500 का नोट निकाला और उसकी सिगरेट बना कर माचिस जलाई और पीने लगा। सिन्धी को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई उसने जेब से 1000 का नोट निकाला सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने लगा बोला वडी हमसे बड़ा रईस कौन हो सकता है इण्डिया में। पंजाबी राजस्थानी की तरफ देखने लगा। राजस्थानी ने अपना ब्रीफकेस खोला चेकबुक निकाली और एक चेक भरा 5 लाख रुपये उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस जला कर उसे पीने लगा बोला भाया सबसे बड़ा रईस वो जो बिना नुक्सान किये मज़े लेवे। कहानी का मूल: सब कुछ करने का लेकिन राजस्थानी से पंगा नही लेने का।

एक बार एक कॉन्फ्रेंस चल रही थी जहाँ पर दुनिया भर से अलग अलग देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे। संचालक ने सभी से एक सवाल पूछा कि टूथ ब्रश कितने समय के बाद रिटायर हो जाता है? सब ने अलग अलग जवाब दिए। किसी ने कहा एक हफ्ता किसी ने एक महीना किसी ने दो महीने तो किसी ने तीन महीने। अब बारी आई हिंदुस्तानी प्रतिनिधि की। जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब कुछ यूँ दिया हिंदुस्तान में टूथ ब्रश कभी रिटायर नहीं होता। क्योंकि सब से पहले तो टूथ ब्रश दाँत साफ़ करने के काम आता है फिर उसका इस्तेमाल बाल में रंग लगाने के लिए होता है उसके बाद मशीन की सफाई करने के काम आता है और जब उसके बाल पूरी तरह से टूट जायें तो उसका इस्तेमाल पजामे में नाड़ा डालने के लिए किया जाता है। इस तरह टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।

एक बार एक कॉन्फ्रेंस चल रही थी जहाँ पर दुनिया भर से अलग अलग देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे। संचालक ने सभी से एक सवाल पूछा कि टूथ ब्रश कितने समय के बाद रिटायर हो जाता है? सब ने अलग अलग जवाब दिए। किसी ने कहा एक हफ्ता किसी ने एक महीना किसी ने दो महीने तो किसी ने तीन महीने। अब बारी आई हिंदुस्तानी प्रतिनिधि की। जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब कुछ यूँ दिया हिंदुस्तान में टूथ ब्रश कभी रिटायर नहीं होता। क्योंकि सब से पहले तो टूथ ब्रश दाँत साफ़ करने के काम आता है फिर उसका इस्तेमाल बाल में रंग लगाने के लिए होता है उसके बाद मशीन की सफाई करने के काम आता है और जब उसके बाल पूरी तरह से टूट जायें तो उसका इस्तेमाल पजामे में नाड़ा डालने के लिए किया जाता है। इस तरह टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।