एक आदमी नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया। जब नाई उसके चेहरे पर ब्रश से बढ़िया क्रीम से उतना ही बढ़िया झाग बना रहा था तो उस आदमी ने अपने चेहरे के पिचके गालों की ओर इशारा करते हुए बोला मेरे गालों के इस गड्ढे के कारण दाढ़ी बढ़िया नहीं बन पाती और कुछ बाल छूट जाते हैं। आगे से नाई बोला कोई बात नहीं मेरे पास इसका इलाज है। उसने पास के दराज में से लकड़ी की एक छोटी से गोली निकाली और उसे देते हुए बोला इसे अपने मुँह में मसूड़ों और गाल के बीच रख लो। उस आदमी ने वह गोली मुँह में रख ली जिससे उसका गाल फूल गया और नाई ने उसकी अब तक की सबसे शानदार सबसे बढ़िया दाढ़ी बनाई। गोली उसके मुह में ही फंसी हुई थी इसलिए उस आदमी ने कठिनाई से बोलते हुए पूछा यदि यह गोली गलती से उसके पेट में चली जाए तो? नाई बोला कोई बात नहीं। कल लेते आना जैसे कि बहुत से लोग अब तक लेते आए हैं।

एक प्रसिद्द हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मृत्यु हो गयी और सभी सम्बन्धी व मित्र उसकी अंतिम क्रिया के लिए समय से पहुँच गये! नियमित रूप से एक ताबूत लाया गया जिसके सामने एक बहुत बड़ा हृदय (दिल) बनाया गया था! जब पादरी ने धर्मोपदेश समाप्त किये तो सभी ने अपने-अपने तरीकों से उसे अलविदा कहा! सामने से हृदय वाला हिस्सा खोला गया और ताबूत धीरे-धीरे नीचे की और जाने लगा और जब ताबूत बिल्कुल नीचे पहुँच गया तो हृदय वाला हिस्सा फिर से बंद हो गया! जैसे ही हृदय वाला हिस्सा बंद हुआ एक शोक सभा में आया आदमी जोर से हँसने लगा! उसके साथ खड़े आदमी ने उससे पूछा अरे भाई किसलिए हंस रहे हो? उस आदमी ने कहा मैं अपने अंतिम संस्कार के बारे में सोचकर हँस रहा हूँ! पहले वाले आदमी ने पूछा उसमें हँसने वाली क्या बात है? उस आदमी ने कहा मैं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हूँ!

आदमी और औरत की खोजें और अविष्कार! आदमी ने रंग की खोज की और चित्रकला का अविष्कार किया महिला ने रंग की खोज की और मेक-अप का अविष्कार किया!! आदमी ने शब्द की खोज की और भाषा का अविष्कार किया औरत ने भाषा का खोज की और गप्पों का अविष्कार किया!! आदमी ने जुए की खोज की और कार्डस का अविष्कार किया औरतों ने कार्डस की खोज की और टोने टोटके और चुगलियों का अविष्कार किया!! आदमी ने खेती बाड़ी की खोज की और भोजन का अविष्कार किया औरतों ने भोजन की खोज की और डायटिंग का अविष्कार किया!! आदमी ने दोस्ती की खोज की और प्यार का अविष्कार किया औरत ने प्यार की खोज की और विवाह का अविष्कार किया!! आदमी ने व्यापार की खोज की और पैसों का अविष्कार किया औरत ने पैसों की खोज की और खरीददारी का अविष्कार किया!! वैसे तो आदमी ने बहुत सारी चीजों की खोज कर ली. .. जबकि औरत अभी भी खरीददारी में ही फंसी हुई है!

एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। उसने अपनी पत्नी से कहा मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं। पत्नी ने पूछा तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे? डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये। उसने प्लम्बर को फोन किया शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते? रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया। प्लम्बर बाहर गया वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।

एक बार एक मछुआरा नदी किनारे मछली पकड़ने जाता है परन्तु उसे तालाब के पास पहुँच कर एहसास होता है कि वह मछली पकड़ने के लिए चारा तो ले कर ही नहीं आया! जब वह यह सोच ही रहा होता है तो उसकी नज़र एक सांप पर पड़ती है जिसने मुंह में एक केचुआ पकड़ा हुआ होता है! यह देख वह सांप को फन से पकड़ता है और उसके मुंह से केचुआ छीन लेता है! परन्तु केचुआ छीन ने के तुरंत बाद ही उसे आत्मग्लानि होती है कि उसने एक जीव से उसका भोजन छीन लिया! इस आत्मग्लानि से छुटकारा पाने के लिए वह उस सांप के मुंह में थोड़ी सी बीयर डाल देता है और मछली पकड़ने चल पड़ता है! थोड़ी देर बाद जब वह तालाब के किनारे मछली पकड़ रहा होता है तो उसे अपनी पतलून के निचले हिस्से में खिंचाव सा महसूस होता जब वह कारण जानने के लिए नीचे देखता है तो वह पाता है कि वही सांप मुंह में तीन और केंचुए पकडे हुए उसकी तरफ देख रहा है!

नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी बचाओ-बचाओ । पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ। परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला मैं मरना नहीं चाहता ज़िन्दगी बड़ी कीमती है। कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है। इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया और वहां के मैनेजर से बोला जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिये। मैनेजर: दोस्त तुमने देर कर दी अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है।

नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी। आदमी: बचाओ-बचाओ। पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ। परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला मैं मरना नहीं चाहता ज़िन्दगी बड़ी कीमती है कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है। इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया वहां के मैनेजर से बोला जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिये। मैनेजर: दोस्त तुमने देर कर दी अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है

एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता। हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया। लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उससे प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा। इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली। घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए। अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा तुम लगातार एक साल से हर रोज़ मेरे घर के आगे खड़े हो जाते हो। मुझे पता है कि तुम मुझ से बहुत प्यार करते हो और मैं भी तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ। यह सुनकर लड़का डर गया और कांपते-कांपते बोला आप गलत समझ रही हैं बहन जी दरअसल आपके Wi-Fi पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ और मैं तो हर रोज़ मुफ्त में Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर के आगे खड़ा होता हूँ!

एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद रहने के लिए शहर में आया वहां उन्होंने एक कमरा लिया और नए पड़ोसियों के साथ रहने लगे। एक सुबह महिला ने देखा कि उनकी पड़ोसन ने कपड़े धोकर बाहर सुखाने के लिए डालें है। उसने कपड़ों की तरफ देखा और कहा लगता है इसे कपड़े साफ़ करना नही आते देखो कितने गंदे रखे हैं उसे कपड़े धोने का अच्छा साबुन इस्तेमाल करना चाहिए उसके पति ने भी देखा और उस वक्त चुप ही रहा। इसके बाद लगातार दो तीन सप्ताह तक वह महिला उसी प्रकार उस महिला के बारे में बोलती रही। फिर एक महीने बाद एक सुबह जब महिला ने देखा तो हैरानी के साथ अपने पति से कहने लगी देखो लगता है आज इसने अच्छे साबुन का इस्तेमाल किया है और अब इसे कपड़े धोने भी आ गए है मुझे हैरानी है कि इसे ये सब किसने सिखाया होगा? उसके पति ने कहा आज सुबह मैं जल्दी उठ गया था और मैंने अपने कमरे की खिड़कियाँ साफ़ की है।

जीतो की एक सहेली ज्यादा पड़ी लिखी ना थी उसकी शादी एक अच्छे पढ़े-लिखे साहब से हो गई। जो शहर में काम करता था। शादी के लगभग तीन-चार माह बाद उसके पति का पत्र आया। पत्र काफी साहित्यिक था अंत: उसने जवाब भी उसी तरह देना चाहा। उसने जीतो से पूछा कि सम्भोधन कैसे करूँ और अंत में क्या लिखूं। जीतो ने उसे बताया कि शुरू में लिखना मेरे प्राण पति और अंत में आप के चरणों की दासी। यह पूछकर वो चली गई। उसने पत्र लिखा। तीसरे दिन उसके पति का नाराजगी भरा पत्र आया। वो जीतो के पास रोती हुई आई तो जीतो ने उससे पूछा ऐसा क्या लिख दिया कि तुम्हारे पति नाराज हो गए। मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं लिखाई। इस पर जीतो की सहेली ने अपने पति का पत्र जीतो की तरफ बढ़ा दिया। पत्र पढ़कर उसका हंसी के मारे बुरा हाल हो गया। उसकी सहेली ने अपने पत्र में लिखा था मेरे चरण पति और अंत में लिखा था आपके प्राणों की प्यासी।

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी शुक्ला सर की क्लास कौन सी है? क्यों पूछ रही हैं? हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुए पूछा। अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर है। हथौड़ा हिलाते हुए वो औरत उतावलेपन से बोली। चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है। शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा और विनय पूर्वक बोला कृपया करके आप शांत हो जाईये। मै शांत ही हूं। वो औरत बोली। प्रिंसिपल: आप मुझे बताईये कि बात क्या है? औरत: बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं। प्रिंसिपल: लेकिन क्यों? औरत: क्यों क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट फ़ाड़ कर आया है।

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी शुक्ला सर की क्लास कौन सी है? क्यों पूछ रही हैं? हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुए पूछा। अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर है। हथौड़ा हिलाते हुए वो औरत उतावलेपन से बोली। चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है। शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा और विनय पूर्वक बोला कृपया करके आप शांत हो जाईये। मै शांत ही हूं। वो औरत बोली। प्रिंसिपल: आप मुझे बताईये कि बात क्या है? औरत: बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं। प्रिंसिपल: लेकिन क्यों? औरत: क्यों क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट फ़ाड़ कर आया है।

एक बार एक आदमी शनिवार कि सुबह कुछ बड़ी ही असामान्य सी आशंका के साथ उठ बैठता है जिसमे उससे लगता है कि आज का दिन उसके लिए कुछ अलग होने वाला है! इसी विचार के साथ खिड़की पर लगे उष्णमापन यन्त्र कि ओर उसकी नज़र जाती है तो वह देखता है कि उसमे तापमान 33 डिग्री होता है! वह सीढियों से नीचे जाता है तो देखता है कि दीवार पर लगी घडी भी 3 बजे पर रुकी हुई होती है! जैसे ही वह दरवाज़े पर पहुँच कर अख़बार उठता है तो देखता है है आज तारीख भी 3 ही है! वह इस विश्वास के साथ कि आज की तीसरी दौड़ में त्रिकाल नाम का घोडा भी दौड़ रहा होगा फटाफट अखबार के पन्ने पलटा कर घुडदौड वाले स्तम्भ में पहुँच जाता है! और जैसे ही उससे वह नाम दिखता है वह फ़टाफ़ट बैंक जाता है और जितने भी पैसे उसके पास होते हैं उन्हें निकाल कर त्रिकाल नाम के घोड़े पर दाव लगा देता है! और जब दौड़ खत्म होती है तो त्रिकाल नाम का घोडा तीसरे स्थान पर आता है!

एक दिन एक कंजूस आदमी के घर कोई मेहमान आ गया। अब कंजूस को यह चिंता सताने लगी कि इस मेहमान की मेहमान नवाज़ी में बेकार का खर्चा हो जायेगा तो उसने अपने अंदाज़ में हालात को कुछ यूँ संभाला। कंजूस: भाईसाहब ठंडा लेंगे या गरम? मेहमान: ठंडा। कंजूस: जूस या कोल्ड ड्रिंक? मेहमान: कोल्ड ड्रिंक ले लूँगा। कंजूस: स्टील के गिलास में लेंगे या काँच के गिलास में? मेहमान: काँच के गिलास में ले आओ। कंजूस: प्लेन या डिजाइन वाला? मेहमान (परेशान होते हुए): अरे यार डिजाइन वाले में ही ले आओ। कंजूस: ओके कौन सी डिजाइन पसंद है? लाइनों वाली या फूलों वाली? मेहमान: फूलों वाली। कंजूस: कौन से फूल? गुलाब के या चमेली के? मेहमान: गुलाब के। कंजूस (अपनी बीवी से): अरे ज़रा देख तो गुलाब के फूलों की डिजाइन वाला गिलास अपने घर में है या नहीं? बीवी: नहीं है जी। कंजूस: ओ तेरी नहीं है चल फिर कोल्ड ड्रिंक रहने दे। भाईसाहब को मजा नहीं आएगा।

एक कोका कोला कंपनी का सेल्समैन सउदी अरब से कंपनी छोड़कर वापिस अपने देश लौट आया उसके एक दोस्त ने पूछा यार यहाँ तुम इतना अच्छे से सेल करते हो सउदी अरब में तुम इतनी सफलता क्यों नही पा सके! सेल्समैन ने कहा जब मैं वहां गया मैं पूरा आत्मविश्वास से भरा था कि मैं वहां बहुत अच्छी सेल करूँगा पर मेरे साथ एक समस्या थी मुझे अरबी बोलनी नही आती थी! तब मैंने अपना सन्देश तीन पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच पहुँचाने की कोशिश की! पहला पोस्टर एक आदमी रेत पर सोया हुआ है और ऐसा लगता है कि वह बहुत थका हुआ है और बेहोश है! दूसरा पोस्टर वह आदमी कोका कोला पीते हुए! तीसरा पोस्टर जो वह आदमी था वह पूरी तरह से फ्रेश .........और वह पोस्टर सभी जगह लगा दिए! उसके दोस्त ने कहा वाऊ ....फिर तो तुम्हारी खूब सेल हुई होगी? सेल्समैन ने कहा ख़ाक अच्छी सेल हुई किसी भी आदमी ने वह पोस्टर आगे से पीछे की तरफ नही देखा सभी ने पीछे से आगे.........