बहुत, बहुत, बहुत रोयेगी उस दिन जीस दिन में याद आऊंगा के
था कोई पागल जो पागल था सिफॅ मेरे लिए

एक सच्चा चाहने वाला आपसे हर तरह की बाते शेयर करता है.
मगर?
धोखा देने वाला सिर्फ आपको अच्छी लगने वाली ही बाते करता है

लोग माँ बाप कि नसीहत तो भूल जाते हैं
पर उनकी वसीयत नहीं भूलते

मैं उस किताब का आखिरी पन्ना था
मैं न होता तो कहानी खत्म न होती

दोस्तो मुझे मुहब्बत हो गयी है
मैं बच तो जाउंगा ना

पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ क्योंकि
मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता

ये रात हमसे बहुत प्यार करती है
सबको सुलाकर हम से अकेले में बात करती है

जिन्दगी मे दो चीज़े कभी मत कीजिए
झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम

जिस इन्सान की हर बात आपको सोचने पे मजबूर कर दे
उस इन्सान से कभी दुश्मनी मत करना

प्यार मे ताकत हैं दुनिया को झुकाने की
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बेर खानेकी

एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं.?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला:
किसी की गलती की सजा खुद को देना..

ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए हैं
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए हैं

ये दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम
के मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं तेरी ज़रूरत है

सुनो ये मेरा दिल तुम ही रख लो ना
मेरे पास वैसे भी परेशान रहता है..

तेरे बगैर अगर जिंदगी की ख्वाइश हो
खुदा करे की मुझे ज़िन्दगी रास न आये