गर इसी रफ़्तार से मानेंगे सब खुद को खुदा
एक दिन दुनिया में बन्दों की कमी हो जाएगी

चलो छोङो ये बहस और तकरार कि बेवफा कौन है
अजी ये बताओ तुम बिछङकर मुझसे खुश तो हो ना

क़सूर नही इस मे कुछ भी उनका
मैंने मोहब्बत ही कुछ इस तरहा की के उनको गुरूर आ गया!
=RPS

मालुम था कुछ नही होगा हासिल लेकिन
वो इश्क ही क्या जिसमें खुद को ना गवायाँ जाए
er kasz

चन्द लम्हें जो गुज़ार आया हूँ अंजानो के साथ
दिल नहीं लगता मेरा अब जाने पहचानों के साथ
er kasz

मैंने ये सोचकर‪ उसकी‬ सारी बातो को‪ सच‬ मान लिया की
ईतनी‪ अच्छी‬ है तो‪ झुठ‬ कैसे बोलेगी

अब क्या फायदा बादलों के बरसने और गरजने का
वो शख्स ही अपना ना रहा जो बिजली गरजने के डर से गले लग जाता था

यही हालात इब्तदा से रहे लोग हमसे ख़फ़ा ख़फ़ा से रहे
बेवफ़ा तुम कभी न थे लेकिन ये भी सच है कि बेवफ़ा से रहे

मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं

जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यू नहीं हो सकती.

तेरी आँखों के सिवा दुनियाँ में रखा क्या है ये उठे सुबह चले
ये झूके शाम ढले मेरा जीना मेरा मरना इन ही पलकों के तले
er kasz

प्यार , मोहब्बत , आशिकी ये सब रहीश लोगो के मतलब की दुनिया है।।
हम गरीब को तो कोई एक पल दिल से ही यार करले इतना ही बहुत है।।
=RPS

Tum Tum Or Bas tum
Lo khatm Ho gai Meri Dastan

Kisi ladki ko chahna baad ki baat hai
pehle uski izzat karna sikhiye

Alvida hote hue unse koi nishani mangi
wo muskurakar bole judai kafi nahi hai kya