रुक गयी आज ये कहकर, कलम मेरी,
एहसास कीमती हैं, ज़रा कम खर्च करो!!Er kasz
रुक गयी आज ये कहकर, कलम मेरी,
एहसास कीमती हैं, ज़रा कम खर्च करो!!Er kasz
कुछ और तो नहीं मेरे गरीब दामन में
अगर कबूल हो तो जिन्दगी दे दूँ
एक नींद है जो रात भर नहीं आती,
एक ज़मीर है जो हर वक़्त सोया रहता है.
वाकिफ़ है वो मेरी कमज़ोरी से
वो रो देती है और मैं हार जाता हूँ
er kasz
जिंदगी से कोई दुश्मनी नही मेरी
एक ज़िद है की बस तेरे बिना नही जीना
ऐ खुदा उसके मिलने की तारिख तय कर दे
और तब तक ये जिन्दगी अपने पास रख
दिलों की बात करता है ज़माना,
पर मोहब्बत आज भी चेहरे से शुरू होती है.!
दोस्ती का इरादा था प्यार हो गया
दोस्तो अब दुआ दीजिये सलाह नही
er kasz
हर बुराई का ईल्ज़ाम मुझ पर आ गया
कितना बुरा था मेरा अच्छा होना
er kasz
हो सके तो अब से कोई सौदा न करना
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ
इतनी बद्सलुकी मत कर ए जिन्द्गी
कोन से यहा हम बार बार आने वाले है!
=RPS
मेरी तङप तो कुछ भी नही है
सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है
Er kasz
रोशनी में कमी आ जाए तोह बता देना
दिल आज भी हाज़िर हैं जलने के लिये
er kasz
मत पूछ दास्तान ऐ इश्क
जो रूलाता है, उसी के गले लगकर रोने का मन करता है
रानी नहीं तो क्या हूआ यह बादशाह
आज भी लाखों दिलों पर राज करता हैं
er kasz