देखना मै तुम्हे कहीं भूल ही न जाऊं
इतने मुद्दतों तक कोई खफा नहीं रहते Er kasz
देखना मै तुम्हे कहीं भूल ही न जाऊं
इतने मुद्दतों तक कोई खफा नहीं रहते Er kasz
नाराजगी डर नफरत या फिर प्यार
कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर दूर रहते हो
एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना,
मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था !
er kasz
हंसती हुई आँखों को यू रुलाया न करो
तुम एक सच्चे दीवाने को यू तडपाया न करो
परछाइयों पे नजर रखने लगे हम अब गौर से
साथ वो नहीं इस बात पर यकीं करें कैसे
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है
Er kasz
अजीब रंग मे गुजरी है जिन्दगी अपनी
दिलो पर राज किया और मोहब्बत को तरसे
Er kasz
हर शख्स दूसरे की शिनाख्त मे व्यस्त है
खुद मे झाकने की यहां फुरसत किसको है
मछलियाँ यह सुनकर बहुत ही खुश हो गई
अब आदमी ही फंसाने लगा है आदमी को जाल मैं
कौन कौन आता है रोने तेरे दर पे ग़ालिब
बस एक बार अपनी मौत की अफवाह उडा के देख
लगाई तो थी आग उनकी तस्वीर में रात को
सुबह देखा तो मेरा दिल छालो से भर गया
er kasz
रियासते तो आती जाती रहती हे मगर बादशाही करना तो
आज भी लोग हमसे सीखते हे
Er kasz
जानता हु तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए
मगर में रातभर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए
टूट सा गया है मेरी चाहतो का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नही करते
Er kasz
ιѕнq кα đαѕтυя нι кυ¢н αιѕα hai
Jσ ιѕкo jαη Ļєтα hai
ує ѕαĻα υѕι кι jααη Ļє Ļєтα нai
er kasz