मोहब्बत में भले ही लड़ाई हो
मगर कभी न जुदाई हो
सर पे बांध के सेहरा तेरा दूल्हा आया है
सुन रे दुल्हनियां वो बांके के छोरा तुझे लेने आया है
हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे
यार मै गलती से कहा आ गया
Ek Choti Si Galti Par Tu Mujhe Chor Gaya
jaisey Tu Sadiyon Se Meri Galti Ki Talaash Mai Tha
फिर कोई जख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से
सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में
किसी का काश और किसी का अगर रह ही जाता है
Jitna Chirka Hai Namak Tu Ne ZakhMo0n Pr
Itna Khaya To Nahi Tha "Namak Tera
वक्त तू कितना भी सता ले मुझे ,
लेकिन याद रख किसी मोड़ पर ,
तुझे भी बदलने पर मजबूर कर दूंगा!! Er kasz
Maa haQ se rok deti hai khuda ko
Jab batt uski ulad par ati hai
Kisi ladki ko chahna baad ki baat hai
pehle uski izzat karna sikhiye
वक्त के तराजू में अब किसे रखूँ
सांसों का हर रिश्ता वो तोड गया मुझसे
Er kasz
उम्र कैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही ! Er kasz
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.
तुम्हें देखकर किसी को भी यकीन नही
कि मेरे दिल का ये हाल तुमने ही किया है
er kasz