लोगों मै और हम मे बस इतना फर्क है
की लौग दिल को दर्द देते है
और हम दर्द देने वाले को दिल देते है
लोगों मै और हम मे बस इतना फर्क है
की लौग दिल को दर्द देते है
और हम दर्द देने वाले को दिल देते है
बडे अरसे से हम single ही हे
क्यूंकी जैसी तैसी पसंद हम रखते नहीं और
जो पसंद हैै उसका Attitude हम सेहते नही
GRs
मुझे ढूंढने की कोशिश न किया कर पगली
तूने रास्ता बदला मैंने मंज़िल ही बदल दी
मेरे किरदार का फैसला मेरे लफ़्ज़ों से न करना
क्योंकि मैं लिखता वही हूँ जो तुम लिखवाते हो
Er kasz
अौकात की बात मत कर पगली
हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना
किसी की दुखती रग छू लूँ तो यारों माफ़ करना
Er kasz
इतना कीमती ना कर खुद को, के तू मेरी औकात से बहार हो जाये...!!!
लोग अक्सर महंगी चीज़ को छोड़ देते है, अपनी हैसियत देख कर..!!
पहले भी कहा था और आज भी सून लो
उम्र छौटी है मगर सलाम सारी दुनीया ठोकती है
हज़ारो चेहरो में तुम ही पे मर मिटे है हम
वरना ना चाहतो की कमी थी और ना चाहने वालो की
ना पूरी तरह से गैर हूँ ना पूरी तरह से तेरा हूँ
पर देख एक तेरे दूर होने से मैं कितना अधूरा हूँ
G.R...a
मोहब्बत का असर मैं कुछ इस कदर जिन्दा कर देता हूँ
दुश्मनो को भी गले लगाकर शर्मिन्दा कर देता हूँ
मगरूर हमें कहती है तो कहती रहे दुनिया
हम मुड़ कर पीछे किसी को देखा नहीं करते
कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे
कि लिखते तो खूब हो कभी समझा भी दिया करो
er kasz
इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज गजब की हैं
एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन
er kasz