राधा का हाथ देख के कहा था एक ज्योतषी ने
तुम भले गोरी हो पर एक श्याम है तेरे हाथ में

मैं जानता हूँ मेरी खुद्दारियां तुझे खो देंगी लेकिन
मैं क्या करूँ मुझ को मांगने से नफ़रत है

Ishq ka hona v lazmi h shayar honye k liye
agr sirf kalam likhti tho aaj her koi galib hota
er kasz

Jitni baar uski profile open Karta hoon
utni baar agar Books open kar loon to to Pure College Me Top Krke Qualify ho jaunga

हम ख़ुशबू जैसे लोग है
बस बिखरे-बिखरे रहते हैं
er kasz

20% लोग आग से जलते है और
बाकी 80% लोग मेरे Style से जलते है
er kasz

पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं

ये ना समझना की तेरे आसरे हूँ,
में मोहब्बत का बाल ठाकरे हूँ
er kasz

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त लोग
तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आंखो से डरते हैं

न रख इतना गरूर अपने नशे में ए शराब
तुझसे ज्यादा नशा रखती हैं आँखें किसी की।

तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर
वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर...

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया उठाते
जिनकी हमें छूने कीऔकात नहीं होती
Er kasz

मुझे नादान कहते हो मै सब कुछ समझती हु
तुम्हारे जैसे कई को में अपनी जेबों में रखता हु

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं

आशिकों की मज़ार पे बहुत सुकून मिलता है दिल को
क्यूँकि वहाँ अक़्सर ही चलती है हवाएँ महोब्बत वाली
G.R...s