अगर मैँ मर भी जाऊँ तो उसे खबर ना करना यारो
अगर वो रो उठी तो ये दिल फिर से धडक उठेगा
G.R...s
अगर मैँ मर भी जाऊँ तो उसे खबर ना करना यारो
अगर वो रो उठी तो ये दिल फिर से धडक उठेगा
G.R...s
जब वो मुझसे नाराज होती थी तब
मुझे दुनिया की सबसे महँगी चीज उसकी मुस्कान लगती थी
er kasz
हाल तो पुछ लु तेरा पर डरता हुँ आवाज़ से तेरी
जब जब सुनी है कमबख़्त मोहब्बत ही हुई है
Er kasz
मेरे कातिल ने खुद्खुशी कर ली
वो भी तन्हा था मेरे मर जाने से
सोने के जेवर ओर हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे
दोस्ती का इरादा था प्यार हो गया
दोस्तो अब दुआ दीजिये सलाह नही
er kasz
धमकियां मुझको दिलाई यार से और साहब से
टकराने चली चुहिया भी अरावली पहाड से
कितने अजब रंग समेटे है बारिश ने खुद में
अमीर पकोड़े खाने को सोच रहा और किसान जहर
er kasz
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
G.R..s
क्या खूब हुनर है तेरा मेरे बस्ते से कोई पेंसिल नही चुरा सका
और तू सीने से दिल उड़ा कर चल दी
er kasz
तुम मेरी बातों का जवाब नहीं देते तो कोई बात नहीं
मेरी क़ब्र पर जब आओगे तो हम भी ऐसा ही करेंगे..
में शातं रेहता तब सभी मीलने के लिए तरसते और
में जब शैतान बनता हु तो दुष्मन भी दुरसे सलाम ठोकता हैं
अजीब था उनका अलविदा कहना,सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही
er kasz
Churane Lage hAi Log Status Mere
plz Request hAi Aap Sabko Sath Sath Mere Gam Bhi Churalo