जो लोग आप से जलते है उन लोगों से नफरत कभी मत करना
क्योंकी यही तो वो लोग है जो यह समझते है कि आप उनसे बेहतर है
जो लोग आप से जलते है उन लोगों से नफरत कभी मत करना
क्योंकी यही तो वो लोग है जो यह समझते है कि आप उनसे बेहतर है
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती
सोना टुकडें क्यों न हो जाये कीमत कम नहीं होती
खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो
की किसी ओर की बुराई का वक्त ही ना मिले
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटके चलो
भीड़ साहस तो देती हैँ लेकिन पहचान छीन लेती हैँ
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं
हड्डियां तोड़ने में वो मजा कहाँ जो तेरी
अकड तोड़ने मे है
ये रास्ते ले ही जायेंगे मंज़िल तक, बस संघर्ष करते रहो
कभी सुना है कि अंधेरों नें सवेरा नहीं होने दिया
हवाओं से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये
बहुत चिराग बुझायें है एक जला के दिखाये
tut jata hai garibi me vo rista, jo khas hota hai,
hajaro yaar bante hai ,jab paisa pass hota hai
मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है
लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है
शेरों को कहना नया शिकारी आया हैं
या तो हुकूमत छोड़ दे या जीना
कांटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचते हे
क्योंकि कांटे कदमो की रफ्तार बढ़ा देते हे...।
जिंदगी के मजे लेना सीखो
वकत तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा
वक्त ने कई जख्म भर दिए मै भी बहुत कुछ भूल चुका हूँ
पर किताबों पर धूल जमने से कहानियाँ कहाँ बदलती है