खो जाते है कुछ लोग जिन्दगी में इस तरह भी कि
लाख माँगों दुआओ में.. पर हासिल नहीं होते...
खो जाते है कुछ लोग जिन्दगी में इस तरह भी कि
लाख माँगों दुआओ में.. पर हासिल नहीं होते...
लुटा चुका हूँ बहुत कुछ, अपनी जिंदगी में यारो,
मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो, जो लिखकर बयाँ करता हूँ.
कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेगीं लेकिन कभी शिकायत मत करना
क्योकिं भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल बेस्ट एक्टर को ही देते है
Er kasz
Maa haQ se rok deti hai khuda ko
Jab batt uski ulad par ati hai
Gum na karna zindagi me kyuki gum ek hai
Chod do saare gum kyuki khusiyaan anek hai
कौन समझ पाया है आज तक हमें
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं
हर रोज एक नया फलसफा जिन्दगी का
पीछे देखा तो एक कारवां सा बनगया
हवाएं बदल गई हैं इस कदर जमाने की
दुआएं माँग रहा हूँ होश में न आने की
er kasz
अपना वजूद मत बताओ हमें साहिब
हम झाँक कर दिलों की गहराई जान लेते हैं
Er kasz
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से अगर हो जंग तो हार जाना चाहिए
वो कहते हैँ हम उनकी झूठी तारीफ करते हैँ
ए खुदा बस एक दिन आईने को जुबान दे दे
कैसे ना मर मिटू उस पर यारों कोई तो बताना
पगली रूठ कर भी कहती है सुनो संभल के जाना
खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊंगा
वरना मुसाफिर खुद्दार हूं यूँ ही गुजर जाऊंगा
मेरे अल्फ़ाज़ों को इतनी शिद्दत से ना पढ़ा करो
कुछ याद रह गया तो हमें नही भूल पाओगे
er kasz