मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है
छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने किसी और का हो जाता है.

ख़ुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी क़िस्मत में शायद
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुझे पाने के लिए

अपनी आदतों के अनुसार चलने में, इतनी गलतियाँ नहीं होती हैं
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं
Er kasz

एक सच्चा चाहने वाला आपसे हर तरह की बाते शेयर करता है.
मगर?
धोखा देने वाला सिर्फ आपको अच्छी लगने वाली ही बाते करता है

Usne Aankho pr hath Rakhkr pucha kon
Maine kaha meri jindgi

Jab tak hum ye jaan pate h ki zindagi kya hai
Tab tak ye aadhi khatm ho chuki hoti hain

Jab Jab Aya uska NAAM mere Dard k Fasaane mein
Tab tab Maine ghazal bna kr.. Adhuri chhor di
er kasz

Bhid me bhi hum tujhko pehchan lete hai
Or Tum hamare samne akar bhi hume Aanjaan smjhkar muh moad laite ho
Er kasz

हम ख़ुशबू जैसे लोग है
बस बिखरे-बिखरे रहते हैं
er kasz

जब देखो रोते रहे अपने दुःख का रोना
जीवन का तो सार है कुछ पाना कुछ खोना

अमीरों के लिए बेशक तमाशा है ये जलजला,
गरीब के सर पे तो आसमान टुटा होगा.

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा...
जहाँ लोग मिलते कम, झांकते ज़्यादा है.er kasz

हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग
पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे