वो एक मौका तो दे हमे बात करने का.
वादा है
उन्हें भी रुला देंगे उन्ही के सितम सुना -सुना कर...

मैंने ये सोचकर‪ उसकी‬ सारी बातो को‪ सच‬ मान लिया की
ईतनी‪ अच्छी‬ है तो‪ झुठ‬ कैसे बोलेगी

वक्त तू कितना भी सता ले मुझे ,
लेकिन याद रख किसी मोड़ पर ,
तुझे भी बदलने पर मजबूर कर दूंगा!! Er kasz

मौहब्बत हो भी जाए तो कभी इज़हार मत करना
ये दुनियां सच्चे जज़्बातों की बड़ी तौहीन करती है

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है….!

उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें
वो रहता दिल में धडकता दर्द में और बहता अश्क में

सिलने उधड़ गई हैं जैसे यादें धूमिल हो जाती हैं
कुछ को जोड़ना हैं धागों से कुछ तो टूट जानी हैं

लो फिर से तुमहे देख कर शम॔ से नजरे झुका दी हमने
अब इसे इकरारे मोहब्बत समझो या कोई अदा हमारी

सुना है आज बिक रहा है इश्क़ बाज़ार में
जाओ उस इश्क़ फरामोश से पूछो वफ़ा भी साथ देता है क्या

फ़र्क़ कुछ ख़ास नहीं है उसमे और मुझ में
बस वो दिन में मोहब्बतें बदलता है और मैं रात में करवटें

कितने अनमोल होते हैं यह मोहब्बत के रिश्ते भी
ताल्लुक टूट भी जाये पर चाहत कभी कम नहीं होती !!!

कुछ इस तरहा से सौदा कीया मुझसे मेरे वक़्त ने
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानीया ले गया
er kasz

सुनो बहुत इंतजार करता हूँ तुम्हारा
सिर्फ एक कदम बढा दो बाकी के फासले मै खुद तय कर लूँगा
Er kasz

कमाल का हुनर है मेरी जान के पास
वफ़ा निभाई नहीं गयी फिर भी शायरी में उन्ही का जिक्र होता है...

वो काग़ज़ आज भी फूलों की तरह महकता है
जिस पर उसने मज़ाक़ से लिखा था
मुझे तुमसे मोहब्बत है