लेकर मेरे दिल की वफ़ा, नाम मेरा बेवफा बताने लगे है
वो कहते है दखी तेरी वफ़ा, दाग मेरी वफ़ा पे लगाने लगे है

जमीं पर रहने वाले आसमां का ख्वाब क्यों देखते हैं
हमारी मुहब्बत को देखकर दनिया वाले क्यों जलते हैं

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं……! Er kasz

तू वो ज़ालिम है जो दिल में रह कर भी मेरा ना बन सका ग़ालिब
और दिल वो काफिर है जो मुझ में रह कर भी तेरा हो गया

उसे मेरी शायरी पसंद आई क्यों की इनमे दर्द था
न जाने क्यों मै पसंद नहीं आया मुझमे उससे ज्यादा दर्द था

तुम छोड़ गये मुझको पर मैं बदल ना पाया आदतें
बस तुम्हें ही सोचना तुम्हें ही चाहना मेरा आज भी जुनून है

तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले हैं .
पूछो उन रातों से जो रोज़ कहती हैं खुदा के लिए आज तो सो जाओ..!!

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी
आंखें बंद थी किसी कि याद में ओर मौत धोखा खा गयी

शिकायत रोज़ करता हूँ कि तू मिली नहीं मुझको
मगर फिर याद आ जाता है कि खुद को तेरे काबिल बना ही नहीं पाया

उम्र में,ओहदे में, कौन कितना
बड़ा है, फर्क नही पड़ता ।
लहजे में, कौन कितना
झुकता है, फर्क ये पड़ता है।। Er kasZ

मोबाइल के एक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है मैंने
बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी

तू कल की तरह आज नहीँ साथ मेरे तो क्या हुआ
कैसे बताऊँ तुझे कि मोहब्बत तो हम तेरी दुरीयोँ से भी करतेँ हैँ

नीलाम कुछ इस कदर हुए, बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे, जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे!! Er kasz

रहते है वो किसी की याद में या आता है कोई उनके ख्वाब में
पर यक़ीनन इतना हसीन मुकाम नही लिखा हमारे नसीब में

अगर कुछ बनना है तो गुलाब बनो,
क्यों की ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेक देता है,