Rani nahi apne pas abhi to kya hua
ye badshah aaj bhi lakho dilo par raj karta hai

अभी लिखी है गज़ल तो अभी दीजिये दाद़
वो कैसी तारीफ जो मिले मौत के बाद

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि
रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ

Milna tha ittefaq bicharna naseeb tha
wo itne dur ho gaya jitne qareeb tha

ये मुहब्बत भी है क्या रोग

जिसे भूले वो सदा याद आया

वहा तक तो साथ चल जहा तक मुमकीन है।
जहा हालात बदल जाये तुम भी बदल जाना
Er kasz

मैं दुआ में उसे माँगता हूँ और वो किसी और को
कभी कभी सोचता हूँ भगवान किसकी सुनेगा ?

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
G.R..s

तु हर साँस के साथ याद आती है अब तु ही बता
तेरी याद को रोक दूँ या अपनी साँस को

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है कुछ तस्वीरें यार
की बाकी बोतलें शराब की
Er kasz

तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले..!!
बर्बाद कर दिया तेरे दौ दिन के प्यार ने !! 😌😌 Er kasz

जी भर कर जुल्म कर लो......
क्या पता मेरे जैसा कोई बेजुबान तुम्हें फिर मिले ना मिल*::*""!! Er kasz

Meri ankho me chupi udase ko mahsus to kar
Ham vo he Jo sab ko HSA kar raat bar rote he

Vo samjh hi na sake mere dardo ko
Hame lagga unhe dikhta nahi
Shayad unhe padhna Bhi nahi atta
Er kasz

भरोसा जितना कीमती होता है...
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है...Er kasz